You are currently viewing Mobile से printer कैसे connect करें | How to connect mobile with printer
Mobile to printer connect

Mobile से printer कैसे connect करें | How to connect mobile with printer

यदि आप जानना चाहते हैं, की Mobile से printer कैसे connect करें, तो हमारी इस पोस्ट को पढ़कर आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। मोबाइल फोन ही वह डिवाइस है, जिसे हम हमेशा अपने पास रखते हैं, और आज लगभग वे सभी कार्य मोबाइल फोन पर किए जा सकते हैं, जिन्हे कभी बिना लैपटॉप या डेस्कटॉप के करना मुश्किल था।

हम मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना सिर्फ कॉल करने, इंटरनेट सर्फिंग, सोशल मीडिया, वीडियो या फोटो क्लिक करने के लिए ही करते हैं, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर ईमेल भेजने/प्राप्त करने थता डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए भी मोबाइल का इस्तेमाल किया जाता है।

लेकिन जब कभी भी डाक्यूमेंट्स से जुड़ा कोई कार्य होता है, तो वहां पर Mobile से print निकालने के लिए अक्सर हमें लैपटॉप या डेस्कटॉप कंप्यूटर का सहारा लेना पड़ता है, यानि डॉक्यूमेंट को पहले Bluetooth या Email द्वारा कंप्यूटर पर भेजा जाता है, और तब जाकर कहीं Print निकल पाता है।

तो इस पोस्ट में हम Mobile से प्रिंट ना निकाल पाने की इस समस्या का समाधान जानेंगे और सीखेंगे की Mobile से Printer कैसे connect करते हैं, तथा किस प्रकार आप अपने मोबाइल फोन द्वारा प्रिंट निकाल सकते हैं।   

Mobile से printer कैसे connect करें | How to connect mobile with printer

अपने मोबाइल फ़ोन को प्रिंटर से कनेक्ट करके प्रिंट निकालना पहले की तुलना में अब काफी आसान हो गया है, क्योंकी अब जो भी नए प्रिंटर आते हैं, वे सभी मोबाइल compatible हैं, थता मोबाइल प्रिंटिंग को सपोर्ट करते हैं।

मोबाइल फोन को प्रिंटर से कनेक्ट करने के मुख्यतः 4 तरीके हैं।

  1. पेहला तरीका है, जिसमे यदि आपका प्रिंटर एक WiFi प्रिंटर है, तो WiFi के माध्यम से मोबाइल फोन थता प्रिंटर को सीधे रूप से connect किया जा सकता है, और प्रिंट निकाला जा सकता है। इसे Direct printing कहा जाता है।

  2. दूसरा तरीका है, जिसमे यदि आपका प्रिंटर एक WiFi प्रिंटर है, तो ऐसे में प्रिंटर को Direct printing के बजाय, वायरलेस राऊटर से Connect करके भी प्रिंट निकाला जा सकता है, यानि इसमें प्रिंटर थता मोबाइल फोन के बीच वायरलेस राऊटर लगा होता है।

  3. तीसरा तरीका है, जिसमे यदि आपका प्रिंटर एक नेटवर्क प्रिंटर है, और यदि उसमे WiFi नहीं भी है, तो भी मोबाइल फोन को वायरलेस लैन पर कनेक्ट करके प्रिंट निकाला जा सकता है।

  4. वहीँ चौथा और आख़िरी तरीका है, जिसमे यदि प्रिंटर में WiFi की सुविधा नहीं है, तो भी OTG cable का इस्तेमाल करके मोबाइल को प्रिंटर से connect किया जा सकता है, और प्रिंट निकाला जा सकता है। तो चलिए मोबाइल से प्रिंटर कनेक्ट करने के इन चारों तरीकों को विस्तार से समझते हैं। 

इस से पहले Google cloud printing सर्विस गूगल की एक काफी अच्छी सर्विस थी, जिसमें मोबाइल फ़ोन थता दूसरे Android devices को क्लाउड प्रिंट सर्विस से जोड़ा जा सकता था, और प्रिंट निकाला जा सकता था। इस सर्विस में किसी भी Supported प्रिंटर को पहले गूगल क्लाउड सर्विस से जोड़ा जाता था, जिसके बाद क्लाउड पर मौजूद Connected devices से प्रिंट निकाला जा सकता था, लेकिन गूगल क्लाउड सर्विस को गूगल द्वारा किन्ही कारणों से january 2021 में बंद कर दिया गया था।

WiFi द्वारा Mobile को printer से कैसे connect करें

यदि WiFi द्वारा मोबाइल को प्रिंटर से जोड़ना चाहते हैं, तो इसके दो तरीके हैं। आज कल जो भी नए WiFi प्रिंटर आते हैं, अधिक्तर उन सभी में Direct printing का option उपलब्ध होता है, यानि प्रिंटर पर मौजूद WiFi के button को दबाकर जैसे ही प्रिंटर के वाई-फाई को ON किया जाता है, तो वह direct printing के लिए तैयार हो जाता है।

Direct printing के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें, लेकिन ध्यान रहे की बताई जा रही प्रक्रिया कुछ Printer’s के लिए अलग हो सकती है, लेकिन आम तोर पर अधिक्तर Printers को Connect करने की यही प्रक्रिया होती है।  

वाई-फाई द्वारा मोबाइल से प्रिंट निकालने का पहला तरीका

यह पहला तरीका है, जिसमे प्रिंटर और डिवाइस बिना किसी वायरलेस राऊटर के एक दूसरे से direct (Peer to peer) कनेक्ट होते हैं। एक प्रकार से इसमें प्रिंटर Hotspot की तरह सिग्नल throw करता है, जिससे मोबाइल कनेक्ट होकर प्रिंट दे सकता है।    

  • पहले प्रिंटर पर मौजूद WiFi के बटन को दबाकर WiFi direct को ON कर लें।

  • इसके बाद मोबाइल फोन पर उस प्रिंटर से जुड़े Official app को Download कर Install कर लें।

  • अब अपने मोबाइल पर WiFi को ON करें।

  • अब मोबाइल पर WiFi Preferences को खोलेंगे तो पाएंगे की वहां आपको Printer दिखने लगेगा, जिसमे पहले Direct और फिर Printer का मॉडल लिखा होगा।

  • दिख रहे Printer पर Click करें, जिसके बाद वह Password पूछेगा।

  • Printer के WiFi पासवर्ड के लिए Printer पर मौजूद Printer information (i) के बटन को दबाएं, जिसके बाद एक प्रिंट निकलेगा जिसमे प्रिंटर की SSID थता password दोनों लिखे होंगे। आम तोर पर कई printers में उसका Serial number ही उसका पासवर्ड होता है।

  • पासवर्ड डालने के बाद जब Direct printer कनेक्ट हो जाए तो Printer के Official app को खोलें और वहां से प्रिंटर  को Add कर लें।

  • इसके बाद आपका प्रिंटर Mobile से प्रिंट निकालने के लिए Ready हो जाएगा।

  • अब बस डॉक्यूमेंट खोलें जिसे भी आपने प्रिंट करना हो, डॉक्यूमेंट में ऊपर Right corner पर Click करके Print के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 

  • अब प्रिंटर select करें और Print command दे दें।

  • इसके बाद आपका प्रिंट निकल जाएगा। 

वाई-फाई द्वारा मोबाइल से प्रिंट निकालने का दूसरा तरीका। 

यह दूसरा तरीका है, जिसमे वायरलेस प्रिंटर थता आपका मोबाइल फोन Wireless LAN नेटवर्क का इस्तेमाल करके आपस में connect होते हैं। इसमें Printer थता mobile Phone के बीच Wireless router लगा होता है, जो दोनों device को आपस में कनेक्ट करने का काम करता है।

इससे पहले की आप अपने मोबाइल फोन को WiFi printer से कनेक्ट करें, आपको निम्नलिखित कुछ चीजों को चेक करना होगा। 

:- आपके वायरलेस प्रिंटर पर WPS का ऑप्शन होना चाहिए।  

:- आपके Router/Modem मे भी WPS का button मौजूद होना आवश्यक है। 

  • सबसे पहले प्रिंटर पर मौजूद Wireless button को लगभग 3 सेकंड तक press करें, जब तक की वायरलेस की लाइट blink ना करने लगे। यदि प्रिंटर पर Wireless button मौजूद नहीं है, लेकिन Display screen है, तो Control Panel पर जाकर Network settings और WiFi protected setup के अंदर PUSH button के ऑप्शन को tap कर start कर दें।

  • इससे आपका प्रिंटर Connection प्रक्रिया के लिए तैयार हो जाएगा, और नेटवर्क को SCAN करने लगेगा।

  • अब अपने Wireless Router पर जाएं और उस पर मौजूद WPS के button को तब तक press कर के रखें, जब तक की उसमे WPS लाइट blink करना ना शुरू कर दे।

  • इसके बाद 2 से 3 मिनट के भीतर आपका प्रिंटर वायरलेस नेटवर्क से connect हो जाएगा।

  • अब अपने मोबाइल फोन को भी Same वायरलेस नेटवर्क से कनेक्ट कर लें।

  • इसके बाद अपने Mobile फोन पर उस प्रिंटर से जुड़ी Application को डाउनलोड कर Install करें।

  • अब install की जा रही application नेटवर्क पर कनेक्ट प्रिंटर को detect कर लेगी।

  • इस प्रकार आपका मोबाइल फोन वायरलेस राऊटर के द्वारा प्रिंटर से connect हो जाएगा और आप print निकाल सकेंगे।

मोबाइल से प्रिंटर कनेक्ट कर, प्रिंट निकालने का तीसरा तरीका

यदि आपके पास एक Network printer है, तो भी आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल फोन को प्रिंटर से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित कुछ बातों का ध्यान रखें। 

:- नेटवर्क प्रिंटर Lan cable या WiFi द्वारा Switch या Router से जुड़ा होना चाहिए। 
:- आपका मोबाइल फोन भी उस same नेटवर्क के WiFi राऊटर से connect होना चाहिए।

जिसके बाद यदि आप Mobile Phone पर प्रिंटर से जुड़ी application इनस्टॉल करते हैं, तो प्रिंटर detect हो जाएगा जिसे कनेक्ट कर आप प्रिंट निकाल सकेंगे।  

नेटवर्क प्रिंटर का यह फायदा है, की इसमें आप प्रिंटर को LAN नेटवर्क पर दो तरीकों से जोड़ सकते हैं, पेहला है, Ethernet cable द्वारा और दूसरा WiFi द्वारा। यानि नेटवर्क प्रिंटर पर Ethernet पोर्ट तो मौजूद होता ही है, जिससे आप प्रिंटर को ethernet cable द्वारा नेटवर्क स्विच से जोड़कर लैन नेटवर्क पर CONNECT कर सकते हैं, साथ ही नेटवर्क प्रिंटर में WiFi का ऑप्शन भी मौजूद होता है, जिसके द्वारा भी आप प्रिंटर को Wireless LAN से Connect कर सकते हैं। 

प्रिंटर को Ethernet cable द्वारा LAN से connect करने की प्रक्रिया। 

  • सबसे पहले प्रिंटर को LAN Cable द्वारा नेटवर्क स्विच से जोड़ दें।

  • इसके बाद प्रिंटर की Display screen पर Settings के ऑप्शन को खोलें।

  • अब Network settings के अंदर जाकर IP Address के ऑप्शन पर जाएं।

  • यहाँ या तो आप खुद से प्रिंटर का LAN IP सेट करें, या DHCP के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें।

  • इसके बाद आपका प्रिंटर LAN नेटवर्क से कनेक्ट हो जाएगा।

  • अब अपने मोबाइल फोन को उस Same लैन नेटवर्क के WiFi से कनेक्ट कर लें।

  • इसके बाद मोबाइल फोन पर प्रिंटर की Official App इनस्टॉल करें।

  • अब इनस्टॉल हो रही एप्प नेटवर्क पर मौजूद प्रिंटर को detect कर लेगी, जिसे connect कर आप print निकाल सकेंगे। 

प्रिंटर को WiFi LAN से connect करने की प्रक्रिया। 

  • प्रिंटर को WiFi LAN से कनेक्ट करने के लिए आप प्रिंटर के डिस्प्ले स्क्रीन पर मौजूद Control panel पर जाएंगे।

  • फिर Settings फिर Network settings – Wireless फिर wireless signals के ऑप्शन पर जाएंगे।

  • यहाँ आपको प्रिंटर द्वारा आस-पास के detect किए गए SSID दिखाई देने लगेंगे, जिसमे से आपको दिख रहे अपने वायरलेस नेटवर्क की SSID को tap करना होगा।

  • अब उसमे नेटवर्क से जुड़ा पासवर्ड डालना होगा, जिसके बाद आपका प्रिंटर उस वायरलेस नेटवर्क से connect हो जाएगा।

  • इसके बाद अपने मोबाइल फोन को भी उस same वायरलेस नेटवर्क से Connect कर लें।

  • अब मोबाइल पर प्रिंटर से जुड़ी एप्लीकेशन इनस्टॉल करेंगे तो प्रिंटर detect हो जाएगा, जिसे connect कर आप प्रिंट निकाल सकेंगे। 

मोबाइल से प्रिंटर कनेक्ट कर प्रिंट निकालने का चोंथा तरीका 

USB OTG Cable द्वारा भी एंड्राइड Mobile को Printer से connect किया जा सकता है, यह एक बहुत ही आसान तरीका है। OTG केबल द्वारा मोबाइल को प्रिंटर से जोड़ने के लिए इस बात का ध्यान रखें, की, आपका प्रिंटर थता मोबाइल दोनों ही OTG द्वारा प्रिंटिंग को सपोर्ट करते हों, हालाँकि अब अधिक्तर प्रिंटर और मोबाइल OTG प्रिंटिंग को सपोर्ट करते हैं। 

  • सबसे पहले अपने फोन के Play store पर जाएं।

  • अब प्रिंटर से जुड़ी app डाउनलोड व इनस्टॉल कर लें। आप चाहें तो print share मोबाइल प्रिंटिंग App भी इनस्टॉल कर सकते हैं।

  • इसके बाद प्रिंटर को ON करें और OTG केबल द्वारा प्रिंटर को मोबाइल फोन से कनेक्ट कर लें।

  • अब जैसे ही आप प्रिंटर को मोबाइल फोन से जोड़ेंगे तो मोबाइल फोन पर इनस्टॉल प्रिंटर की official App का नोटिफिकेशन ओपन हो जाएगा, उसे OK कर प्रिंटिंग को activate कर लें।

  • यदि Print share एप्प को इनस्टॉल कीया है, तो पहले प्रिंट शेयर APP को open करें, और वहां दिख रहे विकल्पों में से Direct USB Connected का विकल्प चुने।

  • अब एक नोटिफिकेशन दिखेगा उसे OK कर प्रिंटर को default कर दें।

  • इसके बाद आपका प्रिंटर प्रिंटिंग के लिए तैयार हो जाएगा। 

तो इस प्रकार आप किसी भी OTG supported प्रिंटर को मोबाइल फोन से कनेक्ट कर सकते हैं, और प्रिंट निकाल सकते हैं। 

अंतिम शब्द

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको जानकारी हो गई होगी की किस प्रकार आप अपने Mobile Phone को प्रिंटर से connect कर सकते हैं। मोबाइल फोन को प्रिंटर से कनेक्ट करने के एक नहीं बल्कि चार तरीके आपको बताए गए हैं, अपनी सहूलियत अनुसार आप किसी भी तरीके को अपना सकते हैं। 

हमने कोशिश की है, की कम शब्दों में अधिक से अधिक जानकारी आप तक पहुंचाई जा सके। उम्मीद है, अब आपको जानकारी हो गई होगी Mobile से printer कैसे connect करें, यदि इस पोस्ट से जुड़े आपके कोई सवाल या सुझाव हैं, तो आप नीचे कमेंट द्वारा हमें बता सकते हैं। 

Share this:

This Post Has 2 Comments

  1. Abhishek

    HP printer mobile se connect Nahin ho raha kya karna chahie

    1. Gethow

      पहले चेक कीजिए क्या वह प्रिंटर मोबाइल को सपोर्ट करता है?

Leave a Reply