You are currently viewing ChatGPT चैटजीपीटी में अकाउंट कैसे बनाएं ?
ChatGPT

ChatGPT चैटजीपीटी में अकाउंट कैसे बनाएं ?

पिछले कुछ समय से ChatGPT चर्चा का विषय बना हुवा है, लोग चैटजीपीटी के बारे में जानने के इच्छुक हैं, सभी इस (AI) आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस चैटबॉट का उपयोग करना चाहते हैं। यदि आपने अब तक ChatGPT का उपयोग नहीं किया है, तो आज ही इस AI टूल का उपयोग करना शुरू करें ताकि आप भी इस तेजी से बढ़ रही टेक्नोलॉजी का हिस्सा बन सकें। तो चलिए जानते हैं, (ChatGPT) चैटजीपीटी का उपयोग कैसे करें और चैटजीपीटी में अकाउंट कैसे बनाएं?

चैटजीपीटी एक आर्टिफीसियल इंटेलीजेंट चैट बोट है, जिसे “OpenAI” एक अमेरिका स्थित लेब्रोटरी द्वारा डेवलप किया गया है। इस चैटबॉट को इस प्रकार तैयार किया गया है, की यह User यानि आपके द्वारा टाइप कर या बोलकर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दे सके। आप किसी भी प्रकार का सवाल ChatGPT से पूछ सकते हैं, जिसका जवाब चैटबॉट आपको तुरंत दे देता है।  

यूजर के सामान्य सवालों से लेकर मुश्किल से मुश्किल सवालों के जवाब भी ChatGPT द्वारा तुरंत प्राप्त हो जाते हैं, इस कारण यह चैटबॉट सुर्ख़ियों में बना हुवा है।

इसकी हाजिर जवाबी से कार्यों में तेजी लाई जा सकती है, चाहे कंटेंट राइटिंग हो, प्रोग्राम तैयार करना हो, स्पीच या स्टोरी तैयार करनी हो या फिर ट्रांसलेशन, कोड डिबग या किसी विषय में रिसर्च क्यों ना करना हो हर कार्य को ChatGPT की मदद से मिनटों में पूरा किया जा सकता है। 

चैटजीपीटी (ChatGPT) AI टूल में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है, जिसे आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से बना सकते हैं। 

  • सबसे पहले गूगल पर ChatGPT टाइप कर सर्च करें। 
  • इसके बाद ChatGPT Open AI वाले लिंक पर क्लीक कर ChatGPT की ऑफिसियल वेबसाइट को खोल लें। 
  • इसके बाद Signup के ऑप्शन पर क्लिक कर Signup प्रक्रिया को पूरा करें, जिसमे आपसे आपकी email id के लिए पूछा जाएगा। 
  • अब अपना सही ईमेल आईडी और पासवर्ड को डालकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपके द्वारा दी गई ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा जिसे पूछे गए स्थान पर भर कर ईमेल वेरिफिकेशन को पूरा कर लें। 
  • इस प्रकार ChatGPT Signup प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आप बेसिक अकाउंट कॉन्फ़िगरेशन कर ChatGPT का उपयोग कर सकेंगे। 

चैटजीपीटी AI टूल यूजर द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के जवाब देता है, यह कुछ इस प्रकार सवालों के जवाब देता है, मानों आप किसी इंसान से ही बात कर रहे हों।

यही नहीं बल्कि चैटजीपीटी द्वारा प्रोग्रामिंग कोड जेनेरेट किया जा सकता है, किसी कार्य के विषय में सलाह ली जा सकती है, यहाँ तक की आप इसके द्वारा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट भी तैयार कर सकते हैं। 

नहीं chatGPT का इस्तेमाल करने के लिए आपको चैटजीपीटी में अकाउंट बनाना अनिवार्य है। 

  • चैटजीपीटी बिना रुके हर वक्त यूजर के सवालों के जवाब देने के लिए उपलब्ध रेहता है। 
  • यह एक ही समय में विभिन्न सवालों के जवाब देने में सक्षम है। 
  • इसके द्वारा शिक्षा को बढ़ावा मिला है, क्योंकि हर व्यक्ति इसके द्वारा अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकता है। 
  • चैटजीपीटी ना सिर्फ विद्यार्थियों के लिए ही मददगार है, बल्कि शिक्षक भी इसका उपयोग कर सकते हैं। 
  • यह कॉस्ट इफेक्टिव भी है, क्योंकि इसके उपयोग से रिसर्च में आने वाली लागत व स्टाफ के खर्चेा कम हो जाता है। 
  • चैटजीपीटी के उपयोग से विषयों के प्रति खुद का अनुशंधान कम हो जाता है। 
  • आसानी से सामग्री उपलब्ध होने के कारण निर्भरता बढ़ जाती है। 
  • सभी को लगभग एक जैसी जानकारी प्राप्त होने के कारण प्लैगरिसम बढ़ता है। 
  • चैटबोट को डाटा के आधार पर ट्रेनिंग दी जाती है, तो वह डाटा अनुसार ही परिणाम दिखता है,जो की पक्षपात का कारण बन सकता है। 
  • इसका अधिक उपयोग विद्यार्थियों के स्किल डेवलोपमेन्ट और व्यक्तिगत अनुभव में रुकावट का कारण बन सकता है। 

दोस्तों आपने ChatGPT के बारे में पढ़ा, चैटजीपीटी क्या होता है, चैटजीपीटी में अकाउंट कैसे बनाएं तथा इसके लाभ व हानियों के बारे में भी समझा।

अंत में हम यही केहना चाहते हैं, की निश्चित तोर पर आपको ChatGPT का उपयोग करना चाहिए, चीजों को समझने के लिए उसका लाभ लेना चाहिए, लेकिन सिर्फ ChatGPT पर ही निर्भर होकर अपने कौशल व दिमागी विकाश को सिमित ना होने दें, बल्कि क्रिएटिव बने और इमोशनल इंटेलिजेंस का भी उपयोग करें। 

Share this:

Leave a Reply