You are currently viewing Wifi की range कितनी होती है, और घर या ऑफिस में WiFi की Range कैसे बढ़ाएं
WiFi range

Wifi की range कितनी होती है, और घर या ऑफिस में WiFi की Range कैसे बढ़ाएं

WiFi की Range कैसे बढ़ाएं | How to increase WiFi range

यदि आप अपने घर या ऑफिस के WiFi से परेशान है, और जानना चाहते हैं, की घर पर लगे एक आम WiFi राऊटर की रेंज कितनी होती है, थता WiFi की Range कैसे बढ़ाएं, तो इस पोस्ट को पढ़कर आपको अपने सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

इंटरनेट का इस्तेमाल हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है, चाहे फिर हमें अपना कोई जरुरी काम करना हो, दोस्तों से बात करनी हो, या फिर अपना मनोरंजन क्यों ना करना हो, यह बोलना बिलकुल भी गलत नहीं होगा की हमारे हर महत्वपूर्ण कार्य या गतिविधि के लिए आज हम इंटरनेट पर काफी हद तक निर्भर हो गए हैं।

इंटरनेट की इसी आवश्यकता की पूर्ति के लिए आम तोर पर हम अपने घर या ऑफिस में WiFi लगवाते हैं, यानि सर्विस प्रोवाइडर से इंटरनेट का कनेक्शन लेते हैं, ओर वाई-फाई राऊटर इनस्टॉल करवा लेते हैं, ताकि घर या ऑफिस के कोने-कोने तक WiFi signal आए और हमारा इंटरनेट दनादन चलता रहे।

लेकिन असल में ऐसा होता नहीं है, क्योंकि वाई-फाई लगवाने के बाद भी हमें वाई-फाई के सिग्नल पूरी तरह से नहीं आ रहे होते हैं, यानि सिग्नल strength काफी low रहता है, और इंटरनेट का high speed प्लान लेने के बाद भी स्पीड कम लगती है।

तो आम तोर पर WiFi से जुड़ी इन सब समस्याओं के पीछे कुछ टेक्निकल कारण हो सकते हैं, थता कुछ सामान्य बातें भी होती हैं, जिनका यदि ध्यान रखा जाए तो निश्चित ही वाई-फाई की रेंज को काफी हद तक Improve किया जा सकता है, और आप इंटरनेट स्पीड का पूरा लाभ भी ले पाते हैं। तो चलिए जानते हैं, एक आम WiFi की range कितनी होती है, थता WiFi की range बढ़ाने का तरीका क्या है। 

घर या ऑफिस में WiFi की Range और Speed कैसे बढ़ाएं | How to increase WiFi range and speed

घरों या ऑफिसों में लगाए जाने वाले आम WiFi राऊटर की रेंज लगभग 20 से 30 मीटर तक की होती है, और इस रेंज का पूरा आउटपुट भी तब मिल पाता है, जब WiFi खुले हुवे एरिया में लगा हो।

लेकिन क्योंकि घर या ऑफिस के भीतर हर प्रकार का बड़ा-छोटा सामान मौजूद होता है, जिससे WiFi सिग्नल disturb होते हैं, या उनकी रेंज कम हो जाती है, जैसे की कमरे की दीवारें, फर्नीचर, दरवाजे या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इत्यादि तो यह सब वाई-फाई सिग्नल के रेंज को काफी प्रभावित करते हैं।

यदि आपको अपना इंटरनेट slow महसूस हो रहा है, जिसका जिम्मेदार आप अपने WiFi राऊटर को मान रहे हैं, तो पहले ISP से आ रहे इंटरनेट कनेक्शन की भी जाँच कर लें, की क्या वाकई में इंटरनेट की स्पीड ISP से उतनी ही आ रही है, जितनी स्पीड का आप पैसा देते हैं।

इसके लिए आप राऊटर से एक पैच केबल जोड़ कर सीधे अपने लैपटॉप पर लगाएं और स्पीड चेक करें, यदि स्पीड सही आ रही है,  लेकिन वाई-फाई पर वह स्पीड आधे से भी कम है, तो फिर नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप वाई-फाई की रेंज और स्पीड को Improve कर सकते हैं। 

तो चलिए जानते हैं, की वाई-फाई इनस्टॉल करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और साथ ही वाई-फाई रेंज को बढ़ाने के कुछ Important tips भी आपको देते हैं। 

  • वाई-फाई राऊटर की सही जगह तैय करें :- घर या ऑफिस में WiFi लगवाते समय एक बात जिस पर अधिक्तर लोग ध्यान नहीं देते हैं, वह होता है, वाई-फाई राऊटर के लिए सही जगह का चुनाव करना। यह एक सामान्य लेकिन महत्वपूर्ण पॉइंट है, जिससे आपके वाई-फाई रेंज में काफी फर्क पड़ता है।

    आम तोर पर लोग राऊटर को अलमारी, बॉक्स, या किसी छोटी बंद जगह पर रख देते हैं, या कई लोग नीचे टेबल पर भी राऊटर को रख देते हैं, जो की WiFi रेंज के कम होने का सबसे बड़ा कारण होता है।

    वाई-फाई को इनस्टॉल करते समय हमेशा कोशिश करनी चाहिए की वह घर के बीचों-बीच किसी ऊँची जगह पर रखा हो, ताकि सिग्नल घर में चारों-तरफ बराबर आ सकें, और साथ ही वाई-फाई राऊटर को दूसरी इलेक्ट्रॉनिक चीजों से भी दूर रखना चाहिए जिससे आपको बेहतर वायरलेस कवरेज मिल सके। 

  • वाई-फाई राऊटर का फर्मवेयर अपडेट करें :- यदि आपने ऊपर बताए गए स्टेप अनुसार अपने राऊटर को सही स्थान पर सेट कर दिया है, लेकिन फिर भी वाई-फाई कवरेज या स्पीड में बिलकुल भी फर्क नहीं पड़ रहा है, तो हो सकता है, की राऊटर अपना पूरा आउटपुट ही ना दे पा रहा हो। इसका एक कारण राऊटर का अपडेट ना होना या उसके फर्मवेयर का अपग्रेड ना होना हो सकता है।

    इसके लिए आप वाई-फाई राऊटर को अपडेट करके चेक कर सकते हैं, ताकि उसके सॉफ्टवेयर में यदि किसी प्रकार का bug है, तो उसे दूर किया जा सके या फिर कोई नया फीचर ऐड करना हो तो वह भी किया जा सके।

    राऊटर को अपडेट करने के लिए आप एडमिन पैनल पर जाएँ और वहां मौजूद update या Firmware upgrade ऑप्शन पर क्लिक कर दें, जिसके बाद आपका वायरलेस राऊटर अपडेट हो जाएगा। अपडेट करने से कई बार डिवाइस में उत्पन्न होने वाली समस्याएं दूर हो जाती हैं।

  • Frequency चेक कर लें :- यह एक मामूली लेकिन महत्वपूर्ण पॉइंट है, जिसकी तरफ अक्सर लोग ध्यान नहीं देते हैं। आज कल 200 mbps, या 500 mbps की इंटरनेट स्पीड आम हो चली है, जो की घर-घर में लोग लगवा लेते हैं।

    लेकिन एक बात का ध्यान जो वे नहीं देते हैं, और उन्हें इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के बाद भी 40 से 60 mbps या अधिक से अधिक 80 mbps तक ही मिल रही होती है, उसका सबसे बड़ा कारण होता है, की वे अपने Router की frequency सेट नहीं करते, या अगर किसी नेटवर्क स्विच के द्वारा राऊटर कनेक्ट हैं, तो उस स्विच को अपग्रेड नहीं करते। 

    दरअसल घर पर लगे आम WiFi राऊटर Single band होते हैं, यानि वे सिर्फ 2.4 Ghz frequency पर ही काम करते हैं, लेकिन जब आप 100 mbps से अधिक इंटरनेट स्पीड लगवाते हैं, तो उसके लिए आपको Dual band वाई-फाई राऊटर लगवाने की आवश्यकता होती है, जो की 2.4 Ghz थता 5 Ghz दोनों frequency पर काम कर सकते हैं।

    तो इंटरनेट की अधिक स्पीड प्राप्त करने के लिए आपको 5Ghz frequency पर अपने राऊटर को सेट करना होता है, और यदि राऊटर को किसी नेटवर्क स्विच के साथ जोड़ा हुवा है, तो उस स्विच को भी 100 Mbps से बदलकर 1 Gbps करना होता है, क्योंकि आम नेटवर्क स्विच सिर्फ 100 Mbps तक की नेटवर्क स्पीड को ही सपोर्ट करते हैं। 

    यदि आप हमारे बताए अनुसार अपने आम राऊटर को बदल कर Dual बैंड राऊटर लगवाते हैं, और यदि 100 mbps नेटवर्क स्विच लगा है, उसे भी 1 Gbps करते हैं, तो निश्चित ही आप देखेंगे आपकी इंटरनेट स्पीड पहले से काफी बेहतर हो जाएगी।

    लेकिन एक बात जो आपको पता होनी चाहिए की 2.4 Ghz frequency की रेंज 5Ghz से काफी अधिक होती है, यानि 2.4 Ghz का  वायरलेस कवरेज अधिक होता है, वहीँ 5ghz का कवरेज कम होता है, लेकिन क्योंकि 5Ghz फ्रीक्वेंसी में आम तोर पर दूसरी devices को सेट नहीं किया जाता है, जिस कारण यह फ्रीक्वेंसी फ्री रहती है, और हमें इंटरनेट की अच्छी स्पीड प्राप्त हो पाती है।


    तो सही यही होगा की आप ड्यूल बैंड राऊटर लगवाएं जो की एक ही समय पर दोनों frequency में सेट हो जाते हैं, आप चाहें तो दो SSID भी बना सकते हैं, एक आम 2.4 Ghz के लिए और एक 5 Ghz के लिए, ताकि जब आप राऊटर के नजदीक हों, तो 5Ghz पर कनेक्ट हो जाएं और जब दूर हैं, तो 2.4 पर कनेक्ट होकर अपना काम चला सकते हैं। 

  • एंटीना बदल कर देखें :-  वाई-फाई राऊटर भी कई प्रकार के आते हैं, जहाँ कई राऊटर Internal एंटीना के साथ होते हैं, तो कई में सिर्फ एक ही External एंटीना लगा होता है, वहीँ कई राऊटर दो या उस से अधिक एंटीना के साथ भी उपलब्ध होते हैं, और यह एंटीना Omnidirectional थता directional दोनों प्रकार के होते हैं।

    आम तोर पर घर या ऑफिस के लिए मिलने वाले वाई-फाई राऊटर Omnidirectional एंटीना के साथ आते हैं, जिसके Signal चारों तरफ बराबर रहते हैं, वहीँ यदि आपको सिर्फ एक दिशा में ही सिग्नल क्षमता बढ़ानी हो तो आप अलग से directional एंटीना लेकर अपने वाईफाई राऊटर में लगवा सकते हैं।

    वाई-फाई राऊटर बनाने वाली कई कंपनियां अपने WiFi राऊटर में external एंटीना लगवाने का विकल्प देते हैं, जिससे आप अपने वाई-फाई राउटर का पुराना एंटीना निकालकर उसमे नया strong coverage वाला एंटीना लगवा सकते हैं। 

  • एक्सेस पॉइंट इनस्टॉल करें :- यदि आप ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को पूरा कर चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी वायरलेस कवरेज या स्पीड में अधिक फर्क नहीं पड़ रहा है, तो समय आ गया है, जब आपको अपना राऊटर बदल लेना चाहिए। हम यहाँ पर आपको Repeater या Extender लगवाने के लिए भी कह सकते थे, उन्हें लगवाने के बाद भले ही आपको सिग्नल बढे हुवे नजर आते, लेकिन तब भी इंटरनेट स्पीड में कोई खास फर्क नहीं दिखाई देता। 

    यदि आपके पुरे घर में वाई-फाई सिग्नल नहीं पहुँच रहे हैं, तो निश्चित ही घर में काफी कमरे होंगे, तो यहाँ पर हम आपको Mesh network में shift होने की सलाह देंगे। इसके अंतर्गत आपके घर या ऑफिस के एरिया को देखते हुवे एक से अधिक ड्यूल बैंड Access point लगेंगे, यानि जितने एरिया में आपको वायरलेस कवरेज चाहिए उसके अनुसार ही आप एक्सेस पॉइंट की संख्या तैय कर सकते हैं, वह 2 भी हो सकते हैं, या 20 भी।

    इस एक्सेस पॉइंट नेटवर्क की खास बात यह होती है, की इसमें भले ही आप कितने भी एक्सेस पॉइंट लगा लें वह सभी सिर्फ एक SSID और Password पर काम करते हैं, और उन सभी को एक Central management सॉफ्टवेयर द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है। निश्चित ही एक्सेस पॉइंट का यह Solution इनस्टॉल करवाने के बाद आपकी वायरलेस कवरेज थता इंटरनेट स्पीड वाली समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी और आप इंटरनेट स्पीड का पूरा आनंद ले पाएंगे। 

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपने जाना एक आम Wifi राऊटर की range कितनी होती है, थता WiFi की Range कैसे बढ़ाएं यदि ऊपर बताए गए स्टेप्स को आप सही से फॉलो करते हैं, तो निश्चित ही आपको अच्छी वायरलेस कवरेज थता इंटरनेट स्पीड मिलने लगेगी। 
लेकिन एक बात जो हमने ऊपर भी बताई है, की अपने वाई-फाई राऊटर में कुछ भी बदलाव करने से पहले ISP से आ रहे इंटरनेट स्पीड को जरूर चेक कर लें, की क्या वाकई में इंटरनेट की सही स्पीड मिल रही है, या नहीं।
यदि इस पोस्ट से जुड़े आपके कोई सवाल हैं, या आप कुछ जानना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट द्वारा हमसे पूछ सकते हैं। 

Share this:

Leave a Reply