You are currently viewing ईमेल एड्रेस कैसे बनाएं? जानिए सिर्फ 2 मिनट में नई ईमेल आईडी कैसे बनाएं
Email id

ईमेल एड्रेस कैसे बनाएं? जानिए सिर्फ 2 मिनट में नई ईमेल आईडी कैसे बनाएं

नमस्कार दोस्तों हमारी पिछली पोस्ट में हमने बताया था ईमेल एड्रेस क्या होता है और आज के इस लेख में आप जानेंगे ईमेल एड्रेस कैसे बनाएं यदि आज के समय में आपका अपना कोई ईमेल एड्रेस नहीं है, तो निश्चित ही आप एक महत्वपूर्ण डिजिटल सुविधा का लाभ नहीं ले रहे हैं। ईमेल एड्रेस को ईमेल आईडी भी बोला जाता है, यह इंटरनेट पर आपकी एक अलग पहचान है,जिसके द्वारा लोग आपसे संपर्क करते हैं।

ईमेल आईडी के महत्व का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, की आज हर जगह आपसे आपकी ईमेल आईडी के लिए पुछा जाता है, फिर चाहे किसी बैंक,स्कूल,हॉस्पिटल की बात करें या किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म को उपयोग करने की।

यदि आपको यूट्यूब अकाउंट या फेसबुक अकाउंट बनाना हो या फिर अपने मोबाइल पर कोई App डाउनलोड करनी हो इन सभी के लिए आपको Email id की आवश्यकता पड़ती है। 

जिस प्रकार पहले के समय में लोग चिट्ठी लिख कर एक दूसरे को भेजा करते थे जिसमे काफी समय लग जाता था और यह भी पक्का नहीं होता था की चिट्टी मिलेगी भी या नहीं।

वही आज टेक्नोलॉजी के इस युग में ईमेल आईडी ने चिट्ठी की जगह ले ली है,जिसके द्वारा कुछ सेकंड के भीतर ही आप अपनी बात दूसरों तक पहुंचा सकते हैं बल्कि किन्ही वजहों से ईमेल दूसरे तक ना पहुँचने की स्थिति में भी आपको सुचना मिल जाती है,

यानि आपने यहाँ क्लिक किया और दूसरे व्यक्ति को आपका e-mail(message) प्राप्त हो जाता है,तो चलिए अब बिना देर करे जाना जाए की ईमेल एड्रेस कैसे बनता है। 

ईमेल एड्रेस कैसे बनाएं

ईमेल आईडी बनाने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले आपका इस से सम्बंधित कुछ जरुरी बाते जान लेना बेहतर होगा ,जैसे की इंटरनेट पर कई वेबसाइट उपलब्ध हैं जहाँ से आप अपना एक unique email address तैयार कर सकते हैं,उन वेबसाइट में से मुख्य इस प्रकार से हैं, जैसे mail.yahoo.com, gmail.com, outlook.com, AOL.com इत्यादि।

इन सभी वेबसाइट में ईमेल की सुविधा बिलकुल निःशुल्क है,यानि आपको ईमेल आईडी बनाने और उपयोग करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता है।

वैसे तो ऊपर बताई गई सभी वेबसाइट का लोगों द्वारा काफी उपयोग किया जाता है लेकिन यदि बात करें इन सब में प्रसिद्ध और सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली E-mail service की तो वह Google की Gmail है, तो आज हम सीखेंगे की Gmail में ईमेल आईडी किए बनानी है। 

जीमेल पर ईमेल आईडी कैसे बनाए

Step 1

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र पर www.gmail.com टाइप करना है,या आप इस लिंक पर क्लिक करके भी gmail को खोल सकते हैं। 

Step 2

 

  • इसके बाद आपके सामने एक window खुल कर आ जाएगी जिस में Sign in थता Create account का option आ रहा होगा, क्योंकि आप एक नया gmail account बना रहे हैं तो आप Create account पर क्लिक करेंगे। 

Step 3

 

  • create account पर क्लिक करते ही आपको दो विकल्प दिखाई देंगे For my self  या to manage business, तो यदि आप अपने नाम से ईमेल आईडी चाहते हैं, तो यहाँ पर for my self को select कर लें। 

Step 4

 

  • अब आपके सामने जो windows खुल कर आएगी उस पर आप का Name, User name थता password के लिए पूछा जाएगा जैसे नीचे Image में देखा जा सकता है , तो First name में आपको अपना शुरुवाती नाम लिखना है जैसे Ravi और last name में अपना कुलनाम जैसे Sharma.

  • User name के स्थान पर क्लिक करते ही gmail आपके नाम के अनुसार ही आपको एक Username दिखाने लगता है जिसे आप चुन सकते हैं। 

    और यदि आपको अपना एक unique username चाहिए जिसमे आपके नाम के साथ जन्म तिथि या फोन नंबर इत्यादि भी शामिल हो यानि जिसे याद रखना आसान हो तो आप खुद से भी Username को create कर सकते हैं, उदाहरण के तोर यदि किसी का नाम Ravi Sharma है तो वह इस  प्रकार अपना Username तैयार कर सकता है ,RaviS1985 ,SharmaRavi1985 या RSharma9891 इत्यादि।

    Username चुनने के लिए आपको उस बॉक्स में अपने इच्छित यूजर नाम को डालना है और याद रहे इसमें आपको कई attempt करने पड़ सकते हैं क्योंकि अधिक्तर सामान्य Username को लोगो द्वारा चुन लिया गया होता है तो ऐसे में आपको शब्दो का मिश्रण करके अपने लिए एक Unique Username तैयार करना है, और इसी Username से आप अपने Gmail account में login होते है। 

  • इसके ठीक नीचे पासवर्ड तैयार करने का ऑप्शन है जिसके द्वारा आप अपने Gmail account के लिए पासवर्ड तैयार करेंगे। पासवर्ड को हमेशा कठिन डालने की कोशिश करें जिसमे Letters, numbers और Symbols का मिश्रण हो जैसे (R@Srma#987) क्योंकि पासवर्ड ही आपके ईमेल अकाउंट में घुसने या उसे hack करने की चाबी है,

    पासवर्ड के स्थान पर अपना पासवर्ड डालने के बाद Confirm password के स्थान में भी आपको Same पासवर्ड डालना है, और पूरी जानकारी डालने के बाद Next के tab पर क्लिक कर दें। 

Step 5

 

  • अब आपके सामने मोबाइल नंबर डालने के ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इसमें आप चाहे तो अपना नंबर डाल भी सकते हैं और नहीं भी लेकिन यदि आप अपना Mob no डालते हैं तो ईमेल अकाउंट को verify करने थता Gmail account recovery के समय आपको आसानी होगी। 

  • इसके ठीक नीचे Recovery email address का ऑप्शन है, यह भी अकाउंट recovery के लिए उपयोग होता है यानि आपको अपना कोई दूसरा ईमेल एड्रेस या किसी जानकार व्यक्ति का ईमेल एड्रेस यहाँ पर डालना है, और यदि किसी कारण से आपका gmail account नहीं खुल (login) पाता है, तो Recovery email के इस ऑप्शन द्वारा आप अपने अकाउंट सम्बंधित जानकारी को निकाल सकते हैं। 

  • अगले स्थान पर आपको अपनी जन्म थिति डालनी है और इसके नीचे अपना Gender चुनना है और Next पर क्लिक कर देना है। 

Step 6

 

  • Next पर क्लिक करते ही आपके सामने Privacy and Terms का पेज खुल कर आ जाएगा

Email id kaise banaye (Step-7)

 

  • अब आपको नीचे की तरफ आना है और I agree के tab पर क्लिक कर देना है।  

 

  • लीजिये आपका Gmail account तैयार हो गया है। 

Email Security क्या है

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपने जाना ईमेल एड्रेस कैसे बनाएं हमने Gmail Account बनाने की पूरी प्रक्रिया को step by step समझाने की कोशिश की है, फिर भी यदि आपको कहीं पर समझने में मुश्किल हो रही है, या इस से जुड़ी कोई दूसरी जानकारी चाहते हैं, या हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कृपया कमेंट कर जरूर बताये। 

Share this:

This Post Has One Comment

  1. Mayur

    भाई धन्यवाद आपने ये जानकारी बताई इसको फॉलो करके मेने मेरी और मेरे दोस्त की ईमेल आईडी बनाई फिर से सुकरिया।

Leave a Reply