You are currently viewing Difference between Modem and Router in Hindi | मॉडेम और राऊटर में फर्क
modem vs router

Difference between Modem and Router in Hindi | मॉडेम और राऊटर में फर्क

Difference between modem and router in Hindi

यदि आप जानना चाहते हैं की Router और Modem के बीच क्या फर्क है,तो यह लेख आप के लिए है,इसमें हम आपको राऊटर और मॉडेम के बीच के फर्क को पूरी तरह से समझाएंगे और साथ ही यह भी बताएंगे की यह दोनों कैसे काम करते हैं। 


जब भी कभी इंटरनेट कनेक्शन की बात होती है तो उसके साथ राऊटर या मॉडेम का भी जिक्र होता है,ऐसे में यदि आपको इन दोनों devices के बीच के फर्क की जानकारी नहीं होती है,तो अक्सर आप Confuse हो जाते हैं,तो निश्चिंत रहिये इस लेख को पढ़कर आपका यह confusion बिलकुल दूर हो जाएगा। 

Difference between modem and Router in Hindi

मॉडेम और राऊटर में फर्क।

Modem और Router के बीच का सबसे मुख्य फर्क उनकी connectivity का है,यानि मॉडेम का काम आपके Home network को Internet (ISP) यानि Internet service provider से जोड़ना है,इसे नेटवर्क का Gateway भी कहा जाता है।

वहीँ Router का काम सभी वायर्ड और वायरलेस devices जैसे स्विच,लैपटॉप,डेस्कटॉप प्रिंटर इत्यादि को आपस में जोड़कर उनका एक नेटवर्क तैयार करना है,ताकि वे सभी डिवाइस एक दूसरे से communicate कर संके और इंटरनेट का उपयोग कर सकें। 

चलिए अब इसे और आसानी से समझते हैं, जब कभी आपको घर या ऑफिस में इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ती है,तो इसके लिए आप ISP से बात करते है। तो ISP और आपके घर के बीच इंटरनेट कनेक्टिविटी बनाने के लिए जिस डिवाइस का उपयोग किया जाता है,वह Modem कहलाता है। 

अब इंटरनेट कनेक्टिविटी आप के घर के मॉडेम तक आ चुकी है,लेकिन अभी भी आप इंटरनेट का उपयोग अपने लैपटॉप,डेस्कटॉप, मोबाइल या दूसरी किसी भी डेविस पर नहीं कर सकेंगे,क्योंकि मॉडेम खुद से कोई LAN नेटवर्क तैयार नहीं करता है और ना ही WiFi सिग्नल ब्रॉडकास्ट करता है,तो इसके लिए आपको Router की आवश्यकता पड़ती है।

राऊटर का काम वायर्ड और वायरलेस LAN नेटवर्क तैयार करना है,और यह modem से LAN केबल द्वारा connect रहता है,ताकि नेटवर्क की सभी डिवाइस एक ही समय में एक दूसरे से कम्यूनिकेट भी करते रहें और उनको इंटरनेट का Access भी दिया जा सके। 

वैसे तो मॉडेम और राऊटर दोनों ही एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं,और दोनों की कार्यपध्दति भी भिन्न है,इस लिए कंप्यूटर नेटवर्क में दोनों devices का उपयोग किया जाता है।

हालाँकि अब ऐसी Combine डिवाइस भी आ गई हैं, जिसमे Modem थता Router दोनों की ही सुविधा उपलब्ध रहती है,यानि आपको राऊटर और मॉडेम दो अलग डिवाइस लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है,बल्कि एक ही डिवाइस में आपको इन दोनों की सुविधाएँ मिल जाती हैं। 

Difference between modem and router in Hindi 

मॉडेम 

  • यह ISP से सीधे जुड़ता है,ताकि इंटरनेट कनेक्शन लिया जा सके। 

  • मॉडेम फोन लाइन या केबल से प्राप्त एनालॉग सिग्नल को डिजिटल जानकारी के रूप में (परिवर्तित) करता है,ताकि कंप्यूटर और दूसरी डिवाइस इस जानकारी को समझ सके, यह प्रक्रिया modulation कहलाती है। इसी प्रकार यह डिजिटल जानकारी को एनालॉग सिग्नल में (परिवर्तित) करता है,यह प्रक्रिया Demodulation कहलाती है। 

  • यह ISP से प्राप्त signal’s को डिकोड करता है। 
  • इसके द्वारा लोकल नेटवर्क तैयार नहीं किया जा सकता।  
  • यह WiFi सिग्नल ब्रॉडकास्ट नहीं करता है। 
  • यह data link layer पर ऑपरेट करता है। 

राऊटर 

  • यह एक नेटवर्किंग डिवाइस है,जिसके द्वारा विभिन्न LAN नेटवर्क तैयार किए जा सकते हैं। 
  • इसके द्वारा नेटवर्क ट्रैफिक को मैनेज किया जाता है। 
  • यह WiFi सिग्नल ब्रॉडकास्ट करता है। 
  • इसके द्वारा वायर्ड थता वायरलेस डिवाइस को नेटवर्क में शामिल कराया जाता है। 
  • यह ISP से प्राप्त सिग्नल को डिकोड नहीं कर सकता है। 
  • यह Network layer पर ऑपरेट करता है।
  • बिना मॉडेम के यह ISP से कनेक्ट नहीं हो सकता है। 

अंतिम शब्द

अब आपको जानकारी हो गई होगी की मॉडेम और राऊटर के बीच क्या फर्क होता है और किस प्रकार इन दोनों का काम एक दूसरे से बिलकुल अलग है। दोस्तों हमें उम्मीद है की यह जानकारी आपके काम आई होगी,यदि इस से जुड़े आपके कोई सवाल हैं या हमारे लिए कोई सुझाव है तो आप कमेंट द्वारा हमें बता सकते हैं। 

Share this:

Leave a Reply