You are currently viewing कलर नाईट विज़न कैमरा क्या होता है और कैसे काम करता है
कलर नाईट विज़न कैमरा

कलर नाईट विज़न कैमरा क्या होता है और कैसे काम करता है

सीसीटीवी कैमरा लगवाते समय आम तोर पर उसकी क्वालिटी के बारे में पूछा जाता है, जैसे, कैमरा कितने मेगापिक्सेल का है, उसकी पिक्चर क्वालिटी कैसी है, वह नाईट विज़न है या नहीं इत्यादि।

तो सीसीटीवी कैमरा के यही वह कुछ मुख्य फीचर हैं, जिनके बारे में लोग अक्सर पूछते हैं, लेकिन आपको बता दें की इन सभी फीचर्स के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा में एक और फीचर है, जिसकी आजकल भारी डिमांड है, वह है, कलर नाईट विज़न कैमरा। तो चलिए जानते है, कलर नाईट विज़न कैमरा क्या होता है, और यह कैसे काम करता है?

कलर नाईट विज़न कैमरा वह कैमरा होता है, जो आपको अंधेरे में भी कलर पिक्चर दिखाता है, यानि जिस प्रकार दिन के उजाले में सीसीटीवी कैमरा काम करता है, वह सभी रंगों की पेहचान कर कलर व्यू दिखाता है, ठीक उसी प्रकार कलर नाईट विज़न कैमरा अँधेरा होने या कम लाइट होने पर भी हाई-डेफिनेशन कलर व्यू दिखाता है। 

यह कैमरा उन साधारण आई-आर सीसीटीवी कैमरा से अलग होते हैं, जो अँधेरे में सिर्फ ब्लैक और वाइट पिक्चर दिखाते हैं, जिसमे व्यक्ति की पेहचान करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, वहीँ दूसरी तरफ हाई-डेफिनेशन कलर नाईट विज़न कैमरा द्वारा कलर इमेज देखने से किसी को भी पेहचानना बहुत आसान हो जाता है।  

दरअसल कलर नाईट विज़न कैमरा को लो लाइट के अनुसार तैयार किया गया है, जहाँ पर यह लगभग 0.005 लक्स लेवल पर काम करता है।

इसमें जैसे ही लाइट का लेवल 0.005 लक्स या उस से कम हो जाता है, तो कैमरा सेंसर्स उस लौ लाइट का पता कर कैमरा में कलर नाईट विज़न को एक्टिवेट कर देते हैं, जिसके बाद अँधेरे में भी हाई डेफिनेशन कलर व्यू दिखने लगता है। 

अब बात आती है, की आख़िर अँधेरे में कलर व्यू कैसे नजर आता है, तो यहाँ पर प्रत्येक कलर नाईट विज़न कैमरा में एक छोटा एलईडी बल्ब लगा होता है, जो की अँधेरा होने पर खुद ही ऑन हो जाता है, और इसके ऑन हो जाने से लगभग 30 से 40 मीटर की दूरी तक उतना उजाला हो जाता है, जिससे की कैमरा कलर व्यू कैप्चर कर सके।  

तो यहाँ पर ऐसी कोई टेक्नोलॉजी नहीं है, बल्कि कैमरा पर ही लगे बल्ब द्वारा कैमरा को उतना लाइट प्रदान कर दिया जाता है, की वह अंधेरे में हाई डेफिनेशन कलर व्यू दिखा सके। 

कैमरा पर लगे एलईडी बल्ब को अँधेरे में देखा जा सकता है, यह ठीक 0 वाट के बल्ब की तरह जलता है, जिसे दूर से भी देखा जा सकता है। 

एक कलर नाईट विज़न कैमरे की कीमत सामान्य कैमरे से थोड़ा अधिक होती है, जहाँ पर यदि CP Plus के 2 मेगा पिक्सेल का कैमरा 1200 रुपए में आता है, वहीँ कलर नाईट विज़न कैमरे की कीमत 1450 तक होती है।  

यदि आप कलर नाईट विज़न कैमरा को लगवाने की सोच रहे हैं, तो एक बात का खास ध्यान रखें की इस प्रकार के कैमरे में जलने वाली लाइट को दूर से ही देखा जा सकता है, तथा वह 0 वाट के बल्ब की तरह जलता है। 

साथ ही इस प्रकार के कैमरा को सामान्य कैमरा की तुलना में थोड़ा अधिक पावर की आवश्यकता होती है, हालाँकि यह कैमरा भी 5 एम्पयर या 10 एम्पयर की ही पावर सप्लाई का इस्तेमाल करता है, लेकिन जहाँ एक सामान्य कैमरा पावर सप्लाई के हल्का होने पर भी सही काम करता है, कहीं कलर नाईट विज़न कैमरा ऐसी पावर सप्लाई पर रात में काम नहीं करता है।

यह भी पढ़ें :-

सीसीटीवी कैमरा के प्रकार 

Share this:

Leave a Reply