You are currently viewing DHCP in Hindi – DHCP क्या है? जानिए पूरी जानकारी Benefits of DHCP in hindi
dhcp in hindi

DHCP in Hindi – DHCP क्या है? जानिए पूरी जानकारी Benefits of DHCP in hindi

इस पोस्ट में हम जानेंगे DHCP (Dynamic Host Configuration Protocol) क्या है, What is DHCP in Hindi और साथ ही जानेंगे इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है।

किसी भी Computer network में विभिन्न devices को आपस में जोड़ने और उनका कनेक्शन बनाने के लिए, डिवाइस में IP address डालना आवश्यक होता है, और इसके बाद ही device’s के बीच में communication स्थापित हो पाता है, यानि यह एक Unique address है जो किसी नेटवर्क में हर डिवाइस का बिलकुल अलग होता है। इसे हम डिवाइस की एक पहचान भी कह सकते हैं, जिससे वह नेटवर्क में जुड़े दूसरे सभी Computer’s से communicate करता है और आपस में डाटा शेयर करता है।

तो Computer’s और Devices में IP(Internet protocol) एड्रेस डालने के दो तरीके होते हैं, पहला तरीका manual होता है, जिसमे Administrator को सभी कंप्यूटर या डिवाइस पर जाकर एक -एक कर Unique IP एड्रेस डालना पड़ता है, यानि हर कंप्यूटर को एक IP देना पड़ता है जो नेटवर्क में लगे दूसरे सभी devices के IP से बिलकुल अलग होता है।

Manual IP details डालने की इस प्रक्रिया में काफी ज्यादा समय लग जाता है, और यदि नेटवर्क ज्यादा बड़ा है तो ऐसा करना कई दिनों की गतिविधि भी बन सकता है। साथ ही इसमें डाले गए हर IP एड्रेस की जानकारी भी रखनी पड़ती है, ताकि दोबारा उस IP का इस्तेमाल ना हो और IP Conflict जैसी समस्याओं से बचा जा सके। और दूसरा तरीका है DHCP (Dynamic Host Configuration Protocol) Server का, तो आइए इसे समझते हैं।

DHCP क्या है | What is DHCP in Hindi

डी-एच-सीपी एक Network management protocol है, यह Server client model पर काम करता है। DHCP Server द्वारा automatically ही नेटवर्क में जुड़े सभी computers या devices को एक Unique IP एड्रेस और दूसरी Network configuration’s जैसे Subnet, Gateway और DNS एड्रेस दे दिया जाता है, जिससे सभी devices आपस में communicate कर सकें।

DHCP Server का इस्तेमाल एक छोटे और बड़े नेटवर्क दोनों में किया जाता है, जहाँ एक छोटे कंप्यूटर नेटवर्क में Centralized Router या modem द्वारा DHCP Server का काम लिया जाता है, वहीँ अगर नेटवर्क बड़ा हो, तो इसके लिए dedicated DHCP Server लगाया जाता है।

डी-एच-सीपी का मुख्य उद्देश्य एक नेटवर्क में लगे सभी computer’s और devices का खुद ब खुद IP एड्रेस configure करना है, ताकि नेटवर्क Administrator को manually हर कंप्यूटर पर जाकर यह कार्य ना करना पड़े।

DHCP कैसे कार्य करता है (How does DHCP Work)

जैसे की आपने पढ़ा यह एक Server client model पर काम करता है, जहाँ पर DHCP एक Host होता है और नेटवर्क पर जुड़े हुए बाकि सभी Computers client होते हैं।

जैसे ही कोई नया कंप्यूटर यानि क्लाइंट कंप्यूटर नेटवर्क पर जुड़ता है तो, क्लाइंट कंप्यूटर द्वारा DHCPDISCOVER मैसेज ब्रॉडकास्ट किया जाता है, यह एक request होती है, जो क्लाइंट कंप्यूटर द्वारा Host यानि DHCP Server को ढूढ़ने और उससे IP एड्रेस लेने के लिए की जाती है।

इसी की जवाब में DHCP Server द्वारा क्लाइंट कंप्यूटर को DHCPOFFER मैसेज दिया जाता है, जिसके अंदर नेटवर्क की Configuration’s होती है। यानि DHCP अपने IP Pool में उपलब्ध IP एड्रेस के लिए check करता है और उपलब्ध IP एड्रेस को client मशीन पर भेज देता है।

इसके जवाब में क्लाइंट कंप्यूटर के द्वारा सर्वर को DHCPREQUEST मैसेज ब्रॉडकास्ट किया जाता है, यानि क्लाइंट कंप्यूटर ने DHCPOFFER को Accept कर लिया है। और फिर अंत में सर्वर द्वारा DHCPACK मैसेज ब्रॉडकास्ट किया जाता है,जो इस session के पूरा होने को दर्शाता है।

DNS क्या है।

DHCP के फायदे (Benefits of DHCP in Hindi)

नेटवर्क में DHCP Implement करने के कुछ निम्नलिखित लाभ हैं। 

Reliable IP setup :- सर्वर द्वारा जुड़े हुए सभी क्लाइंट Computer’s को Unique IP दिया जाता है, जिससे IP Conflict और IP configuration से जुडी दूसरी समस्याओं से बचा जा सकता है।

Time saving :- Administrator को सभी computer’s पर जाकर Manually IP Settings डालने और Note करने की Activity नहीं करनी पड़ती है, जिससे समय की काफी बचत हो जाती है।

Centralized IP Management :- क्योंकि IP configuration की सारि जानकारी DHCP सर्वर द्वारा दी जाती है,जिसमे अलग अलग clients के अनुसार IP configuration दी जा सकती है, और सारा डाटा DHCP डाटा स्टोर में सुरक्षित रहता है, तो यह एक Centralized IP management है।

DHCP की इन सभी सुविधाओं से हम कह सकते हैं, की इसके Implementation के द्वारा एक नेटवर्क का Administration, यानि उसका ध्यान कम रखना पड़ता है। 

तो उम्मीद है दोस्तों आप को जानकारी हो गयी होगी की DHCP kya hai, यदि आपको दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें धन्यवाद।

 

यह भी पढ़ें :-

Cloud Computing क्या है

Active Directory क्या है

Access Point क्या है

Share this:

This Post Has 2 Comments

  1. lekhraj

    really usefull content

Leave a Reply