You are currently viewing घर में सीसीटीवी कैमरा कैसे लगाएं? सीसीटीवी लगवाने में कितना खर्चा आता है
सीसीटीवी कैमरा कैसे लगाएं

घर में सीसीटीवी कैमरा कैसे लगाएं? सीसीटीवी लगवाने में कितना खर्चा आता है

नमस्कार दोस्तों अपने घर और ऑफिस की सुरक्षा के लिए हम अक्सर सिक्योरिटी कैमरा यानि सीसीटीवी कैमरा का उपयोग करते हैं। यदि आप भी अपने ऑफिस या घर पर सीसीटीवी लगवाने की सोच रहे हैं, और यह जानना चाहते हैं, की घर में सीसीटीवी कैमरा कैसे लगाएं? सीसीटीवी लगवाने में कितना खर्चा आता है, और कैसे अपनी जरुरत के अनुसार सस्ता और अच्छा सीसीटीवी कैमरा चुने, तो निश्चिंत हो जाइये। 

क्योंकि इस पोस्ट में हमने घर में लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरा की पूरी जानकारी दी है, जिसे पढ़ने के बाद आपको अपने सभी सवालों के जवाब निश्चित तोर पर मिल जाएंगे और आप अपने घर के लिए एक सही सीसीटीवी कैमरा चुन सकेंगे। 

घर पर कौन सा सीसीटीवी कैमरा लगवाएं

अपने घर के लिए सही सीसीटीवी कैमरा चुनने के लिए सबसे पेहले यह जरुरी है, की आपको सीसीटीवी कैमरा की कुछ बेसिक जानकारी हो, इसलिए चलिए पहले जान लीजिये की सीसीटीवी कैमरा के बुनियादी रूप से 2 प्रकार होते हैं, पेहला प्रकार होता है, एनालॉग HD कैमरा जो की आम तोर पर आप लगभग हर जगह लगे हुवे देखते हैं, इसमें 1MP (Mega pixel) से आगे 4,6 इत्यादि मेगापिक्सेल के सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध हो जाते हैं। 

वहीँ कैमरा का दूसरा प्रकार होता है, IP कैमरा जो की आज की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है, और कैमरा के इन दोनों प्रकार में कीमत, और क्वालिटी के अनुसार भी काफी फर्क है। इसकी पूरी जानकारी के लिए सीसीटीवी के प्रकार पर लिखी हमारी यह पोस्ट पढ़ें, ताकि आप घर पर लगवाने के लिए सही सीसीटीवी कैमरा को चुन सकें। 

घर में सीसीटीवी कैमरा कैसे लगाएं

जब आप ऊपर बताए अनुसार अपने बजट और सुविधा को देखते हुवे किसी एक सीसीटीवी कैमरा को चुन लेते हैं, तो फिर आगे की करवाई शुरू करें।

सीसीटीवी केमेरा को चुनने से जुड़ी हमारी राय यही होगी की आप IP कैमरा लगवाएं, क्योंकि इसकी क्वालिटी काफी अच्छी होती है, तथा सीसीटीवी कैमरा में आय दिन आने वाली टेक्निकल समस्याएं भी आपको कम झेलनी पड़ती हैं। 

घर पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण टिप्स 

  • घर के लिए आम तोर पर 2MP (Megapixel) का कैमरा काफी होता है, चाहे एनालॉग HD हो या IP कैमरा आप 2MP कैमरा निश्चिंत होकर लगवा सकते हैं। इसमें वीडियो क्वालिटी अच्छी मिल जाती है। यदि घर का एरिया अधिक है, और आपका बजट भी अधिक है, तो आप घर के बाहरी हिस्से को कवर करने के लिए 4MP का कैमरा भी लगवा सकते हैं, निश्चित तोर पर इसकी क्वालिटी थोड़ा और बेहतर होती है।   

  • यदि IP कैमरा लगवा रहे हैं, तो बढ़िया कंपनी जैसे D-Link, Finolex, havells जैसे नामी ब्रांड की ही केबल का इस्तेमाल करें, ताकि आपको अच्छी पिक्चर क्वालिटी मिल सके और लंबे समय तक केबल भी चल सके। इसी प्रकार एनॉलॉग HD कैमरा के लिए भी CP-PLUS, D-Link जैसे दूसरे अच्छे ब्रांड की केबल डलवाएं क्योंकि ऐसा करने से कैमरा की पिक्चर क्वालिटी और परफॉरमेंस बढ़ जाती है। 

  • सीसीटीवी कैमरा लगवाते समय हमेशा कोशिश करें की DVR बॉक्स को एक ऐसी जगह पर इनस्टॉल किया जा सके, जो अधिक्तर कैमरा के अनुरूप बीच में हो। ऐसा करने से प्रत्येक कैमेरा की दूरी जंक्शन बॉक्स से कम हो जाएगी तथा केबल का भी कम उपयोग होगा। ऐसा करने पर सभी कैमरों तक सही पावर सप्लाई जा सकेगी और दिन हो या रात आपको पिक्चर क्वालिटी सही मिलेगी।  

  • एक बात का खास ध्यान रखें की खुले स्थान में जहाँ धुप और पानी कैमरा पर पड़ सकता है, ऐसे स्थान पर बुलैट कैमरा को इनस्टॉल करवाएं तथा बाकि स्थानों पर डोम कैमरा को लगाया जा सकता है। क्योंकि बुलेट कैमरा वाटरप्रूफ होता है, इस लिए इसका उपयोग खुले स्थानों पर किया जाता है। 

  • आपके DVR/NVR या जंक्शन बॉक्स पर दो केबल अवश्य डलवाएं एक इंटरनेट की तथा दूसरी HDMI केबल। इंटरनेट के लिए आपके राऊटर से एक केबल DVR बॉक्स तक पहुंचेगी ताकि DVR को ऑनलाइन किया जा सके। वहीँ HDMI केबल DVR BOX से टीवी तक पहुँचेगी ताकि टीवी पर सभी कैमरा को देखा जा सके। 

सीसीटीवी कैमरा की वायरिंग कैसे करें

घर या ऑफिस पर यदि सीसीटीवी की वायरिंग करना चाहते हैं, तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 

एनालॉग HD कैमरा की वायरिंग ऐसे करें 

(एनालॉग HD सेटअप में प्रत्येक कैमरा से केबल आकर सीधे DVR पर लगती है)

  1. कैमरा वायरिंग के लिए सबसे पहले कैमरा की लोकेशन तैय करें, कैमरा कहाँ-कहाँ लगने हैं, यानि किन स्थानों की कवरेज चाहिए। 

  2. लोकेशन फाइनल करने के बाद 5 मिनट वायरिंग समझने में लगाएं, यानि अच्छे से देखें और तैय करें की कैमरा तक केबल कैसे लेजानि है। रूट इस अनुसार बनाएं जिसमे केबल कम लगे तथा ज्यादा घूमे ना। 

  3. रुट तैय करने के बाद केबल बंडल को खोल लें और यदि आपको लगता है, की दूसरा बंडल भी उपयोग हो जाएगा तो उसे भी थोड़ा खोल लें और एक साथ दो केबल डालने की कोशिश करें, ऐसा करने से कम मेहनत लगेगी तथा आपका काम भी जल्दी होगा। 

  4. एक बात का खास ध्यान रखें की कैमरा केबल को किसी हाई वोल्टेज केबल के पास से ना गुजारें और ना ही इलेक्ट्रिक केबल के साथ वायरिंग करें। 

IP कैमरा की वायरिंग ऐसे करें

(IP कैमरा सेटअप में कैमरा और NVR के बीच में डायरेक्ट कनेक्शन नहीं होता है, बल्कि कैमरा से निकलकर केबल POE नेटवर्क स्विच में लगती है, और फिर स्विच और NVR के बीच सीधा कनेक्शन होता है।) 

आईपी कैमरा का सबसे बढ़ा फायदा यह है, की अधिक कैमरा होने के बावजूद भी एनालॉग HD की तुलना में इसमें काफी कम केबल लगती है।

  1. सबसे पेहले सभी कैमरा की लोकेशन तैय करें, यानि कैमरा कहाँ लगने हैं। 

  2. इसके बाद देखें की किस एरिया में अधिक कैमरा लग रहे हैं, जैसे मान लीजिये एक ऐसा एरिया जहाँ पर आस पास 5 कैमरा लग रहे हैं, वहीँ दूसरे एरिया में 2 कैमरा हैं, तो ऐसे स्थानों को चिन्हित कर लीजिये। 

  3. इसके बाद जिस एरिया में अधिक कैमरे हैं, वहाँ सभी कैमरा की लोकेशन को देखते हुवे उनके नजदीक ही एक जंक्शन बॉक्स लगवा दीजिये, और उसी जंक्शन बॉक्स से सभी नजदीकी कैमरा तक केबल बिछा दीजिए। इसी प्रकार अधिक कैमरा वाला कोई दूसरा स्थान है, तो वहाँ भी ऐसा ही करें। 

  4. अब मान लीजिये आपने ऐसे दो जंक्शन बॉक्स लगवा दिए हैं, और इन दोनों में ही घर के सभी कैमरा की वायरिंग हो गई है। तो अब समय आता है, कनेक्शन का। 

  5. तो इसके लिए दोनों जक्शन बॉक्स में आपको POE नेटवर्क स्विच इनस्टॉल करने होंगे, जिसे कैमरा की संख्या अनुसार इनस्टॉल किया जाता है, जैसे 5 कैमरा के लिए 5 पोर्ट का स्विच 8 के लिए 8 पोर्ट का इत्यादि। 

  6. अब इन दोनों स्विच तथा NVR को आपस में कनेक्ट करना होता है, तो इसके लिए आपको एक जंक्शन बॉक्स से दूसरे जंक्शन तक केबल डलवानी होगी, तथा फिर किसी भी नजदीकी जंक्शन से NVR तक भी एक केबल डलवानी होगी। 

  7. इस प्रकार दोनों जंक्शन और NVR का एक नेटवर्क तैयार कर आपके सभी IP कैमरा इनस्टॉल हो जाएंगे। 

  8. ध्यान रखें कैमरा वायरिंग को बिजली की तारों से अलग इनस्टॉल करवाएं तथा जितना हो सके कोशिश करें केबल की लंबाई 80 मीटर से अधिक ना हो और वह कम घूमे। 

सीसीटीवी इंस्टालेशन में किन प्रोडक्ट्स का उपयोग किया जाता है

एनालॉग HD कैमरा IP कैमरा
DVRNVR
एनालॉग HD कैमराIP कैमरा
3+1 कोएक्सिअल केबलCAT6 केबल
DC/BNC कनेक्टरRJ-45 कनेक्टर
सर्वेलन्स हार्डडिस्कसर्वेलन्स हार्डडिस्क
पावर सप्लाईPOE स्विच
नेटवर्क रैकनेटवर्क रैक
कैमरा pVC बॉक्सकैमरा pVC बॉक्स
सीसीटीवी कैमरा लगवाने का सामान

सीसीटीवी इंस्टालेशन में किन टूल्स का उपयोग किया जाता है

IP कैमरा तथा एनालॉग HD कैमरा इंस्टालेशन के लिए टूल्स
पेचकस
वायर कटर
टेप
केबल टाई
वायर क्लिप
जिप्सम स्क्रू
गिट्टी
ड्रिल मशीन
लैन केबल टेस्टर
मल्टीमीटर
क्रम्पिंग टूल
सीसीटीवी इंस्टालेशन के लिए टूल्स

एनालॉग HD कैमरा कैसे लगाएं

  • सबसे पेहले कैमरा लगाने की लोकेशन तैय करें 
  • अब DVR रखने की जगह तैय करें 
  • अब DVR रखने के लिए रैक लगाएं 
  • इसके बाद तैय की गई लोकेशन पर ड्रिल द्वारा कैमरा लगा दें 
  • इसके बाद DVR से कैमरा तक केबल बिछाएं 
  • अब कैमरा की तरफ कैमरा केबल में DC और BNC कनेक्टर बना कर उसे कैमरा से जोड़ दें 
  • इसके बाद DVR के स्क्रू खोलें और उसमे वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए HDD फिट करें
  • DVR को ऑन कर लें और उसे HDMI द्वारा मॉनिटर से जोड़ लें 
  • अब DVR की तरफ वाले केबल के सिरे पर भी BNC कनेक्टर लगा लें, और कैमरा को पावर देने वाली केबल को अलग कर लें 
  • अब पावर सप्लाई को खोलें और उसे पावर दे दें
  • फिर सभी कैमरा की पावर देने वाली केबल को सप्लाई से जोड़ दें 
  • इसके बाद कैमरा को मॉनिटर पर चेक कर अपनी जरुरत अनुसार कैमरा की लोकेशन सेट कर दें

IP कैमरा कैसे लगाएं

  • सबसे पेहले कैमरा लगाने की लोकेशन तैय करें 
  • अब NVR रखने की जगह तैय करें 
  • अब NVR रखने के लिए रैक लगाएं 
  • इसी प्रकार यदि कैमरा दूर है, तो कैमरा अनुसार नेटवर्क स्विच रखने की जगह भी तैय करें 
  • इसके बाद तैय की गई लोकेशन पर ड्रिल द्वारा कैमरा लगा दें 
  • इसके बाद नेटवर्क स्विच से कैमरा तक केबल बिछाएं
  • इसी प्रकार नेटवर्क स्विच से NVR पर भी एक कनेक्शन केबल लगाएं 
  • अब बिछाई गई केबल के दोनों सिरों पर RJ-45 कनेक्टर बना लें 
  • इसके बाद कैमरा की तरफ वाला कनेक्टर कैमरा में लगा दें तथा स्विच की तरफ बना कनेक्टर स्विच में लगा दें 
  • अब NVR के स्क्रू खोलें और उसमे वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए HDD फिट करें
  • NVR को ऑन कर लें और उसे HDMI द्वारा मॉनिटर से जोड़ लें 
  • अब नेटवर्क POE स्विच को भी ऑन कर लें  
  • इसके बाद IP कैमरा तक पावर पहुँचने लगेगी 
  • अब लैपटॉप द्वारा या मॉनिटर पर NVR को खोल कर उसमे सभी IP कैमरा को Add कर लें 
  • इसके बाद मॉनिटर पर आपको कैमरा नजर आने लगेंगे

संक्षेप में

दोस्तों एनालॉग HD कैमरा को इनस्टॉल करना काफी आसान है, वहीँ यदि आपको कंप्यूटर नेटवर्क का थोड़ा भी ज्ञान नहीं है, तो IP कैमरा के इंस्टालेशन में आपको समस्या आ सकती है।

हमें उम्मीद है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको जानकारी हो गई होगी की अपने घर में सीसीटीवी कैमरा कैसे लगाएं। यदि इस पोस्ट से संबंधित आपको कोई सवाल है, या सुझाव है, तो कमेंट द्वारा हमसे पूछ सकते हैं, धन्यवाद। 

यह भी पढ़े :-

DVR और NVR में अंतर 

Share this:

Leave a Reply