You are currently viewing रॉउटिंग प्रोटोकॉल क्या है। Routing protocol in Hindi और उनके मुख्य प्रकार।
routing protocol in hindi

रॉउटिंग प्रोटोकॉल क्या है। Routing protocol in Hindi और उनके मुख्य प्रकार।

आज के इस पोस्ट में हम पढ़ेंगे रॉउटिंग प्रोटोकॉल क्या होता है, (Routing protocol in Hindi) और यह कैसे काम करता है। 

रॉउटिंग प्रोटोकॉल के बारे में पढने से पहले आपको रॉउटिंग के बारे में भी थोड़ा-बहुत  जानकारी दे देते हैं, तो सबसे पहले चलिए जानते हैं Routing क्या होती है।

Routing डाटा पैकेट के लिए मार्ग (Path) चयन करने की एक प्रक्रिया है, जिसमे (Layer 3 device) यानि Router द्वारा डाटा पैकेट को उसके source node से destination node तक पहुँचाने के लिए छोटे से छोटे नेटवर्क मार्ग का चयन किया जाता है।  

रॉउटिंग प्रोटोकॉल क्या है। Routing protocol in Hindi

जैसे की आपने ऊपर रॉउटिंग के बारे में पढ़ा, की Routing डाटा पैकेट्स के लिए optimal path चयन करने की एक प्रक्रिया है, तो सोचिए नेटवर्क में इन मार्गों (paths) की जानकारी राऊटर को कैसे मिलती है, तो यह काम Routing protocols द्वारा किया जाता है। 

रॉउटिंग प्रोटोकॉल निर्देशों और नियमों का एक समूह होता है, जिसकी मदद से Routers आपस में डाटा का आदान-प्रदान कर पाते हैं, Routing से जुड़े निर्णय रॉउटिंग प्रोटोकॉल द्वारा ही लिए जाते हैं। 

Routing protocol द्वारा ही निर्धारित किया जाता है की एक नेटवर्क या इंटरनेटवर्क में राऊटर आपस में किस प्रकार communicate करेंगे और किस प्रकार डाटा पैकेट को optimal path का उपयोग कर के उसके source node से destination node तक पहुँचाया जा सकता है। 

यह भी पढ़े। 

एक्सेस पॉइंट क्या होता है। 

मॉडेम और राऊटर में क्या फर्क है। 

रॉउटिंग प्रोटोकॉल के प्रकार। Types of routing protocols in Hindi

रॉउटिंग प्रोटोकॉल के मुख्य प्रकार निम्नलिखित हैं। 

  • RIP ( Routing information protocol)
  • OSPF ( Open source path first)
  • BGP (Border gateway protocol)

RIP (Routing information protocol):- RIP एक सबसे पुराना distance-vector रॉउटिंग प्रोटोकॉल है, जिसका उपयोग सामान्यतः छोटे और मध्यम आकार के TCP/IP नेटवर्क में किया जाता है।

RIP द्वारा source से destination नेटवर्क के बीच सबसे छोटा और सही path ढूंढ़ने के लिए Hope counts का उपयोग किया जाता है, Hope counts यानि source थता destination नेटवर्क में बीच में पड़ने वाले Routers की संख्या जिनसे होकर एक डाटा पैकेट को गुजरना होता है।

 रॉउटिंग इन्फोर्मशन प्रोटोकॉल में Hope की अधिक्तम संख्या 15 रहती है, यानि 15 hope तक की ही अनुमति होती है, और 16 hope होते ही नेटवर्क unreachble हो जाता है। 

OSPF ( Open shortest path first):- OSPF एक Link state रॉउटिंग प्रोटोकॉल है, यानि इसमें राऊटर अपने नजदीकी डिवाइस से topology information शेयर करता है। OSPF को (IETF) इंटरनेट इंजीनियरिंग टास्क फाॅर्स द्वारा एक इंटरनेट गेटवे प्रोटोकॉल के रूप में डेवेलोप किया गया था।

OSPF का उपयोग source तथा destination रॉउटर के बीच shortest path first या Dijikstra अल्गोरिथम का उपयोग कर सबसे छोटे और उत्तम path को ढूंढ़ने के लिए किया जाता है। 

जहाँ RIP में shortest path ढूंढ़ने के लिए Hope count का उपयोग किया जाता है, वहीँ OSPF में सोर्स से डेस्टिनेशन के बीच के shortest path को ढूंढ़ने या पता करने के लिए SPF या Dijikstra अल्गोरिथम का उपयोग किया जाता है। 

BGP (Border gateway protocol):- यह इंटरनेट का रॉउटिंग प्रोटोकॉल है, जिसके द्वारा इंटरनेट काम करता है। BGP को इंटरनेट पर Autonomous systems (जैसे ISP’s Corporate networks या Univercity) के बीच routing information की अदला- बदली करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 


IP स्पूफ़िंग क्या है।

Networking interview questions in Hindi

 

 

 

 

 

Share this:

Leave a Reply