You are currently viewing laptop ki speed kaise Badhaye – Laptop Speed बढ़ाने की Tips
लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाएं

laptop ki speed kaise Badhaye – Laptop Speed बढ़ाने की Tips

कंप्यूटर ऑपरेट करने वाले हर व्यक्ति की एक आम शिकायत रेहती है, की उनका Computer Slow हो गया है, वह Hang करने लगता है, उसकी performance पहले जैसी नहीं रही है, और छोटे से छोटा काम करने में भी उन्हें काफी समय लग रहा है। तो आज की इस पोस्ट में हम आपको वे तरीके बताएंगे, जिन्हे अपनाकर आप अपने Computer की performance पहले जैसी कर सकते हैं, या बेहतर कर सकते हैं, यानि आपका कंप्यूटर जो बहुत स्लो चल रहा है, या हैंग हो रहा है, उसे ठीक किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं, अपने Desktop या laptop ki speed kaise badhaye, वे कोन सी tricks हैं, जिनसे Computer की Performance को boost किया जा सकता है।  

आपको बता दें, कंप्यूटर स्लो हो जाने की यह समस्या सिर्फ आपकी ही नहीं बल्कि कंप्यूटर पर काम करने वाला हर व्यक्ति कभी ना कभी इस समस्या का सामना जरूर करता है। चाहे आप डेस्कटॉप कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हों, या लैपटॉप का, स्लो या हैंग हो जाने की समस्या दोनों में बराबर आती है। 

कंप्यूटर में स्लो और हैंगिंग की प्रॉब्लम आम तोर पर समय के साथ धीरे-धीर बढ़ती है, लेकिन कई बार अचानक भी आपका डेस्कटॉप या लैपटॉप हैंग करने लगता है, वह स्लो हो जाता है, ऐसे में उस पर काम करना काफी मुश्किल होता है। अंत में इसके Solution के लिए आप PC expert को बुलाते हैं, जिसमे आपका समय और पैसा दोनों खर्च होता है।

तो यहाँ पर हम आपको कुछ कंप्यूटर ट्रबलशूटिंग टिप्स बताएंगे जिन्हे फॉलो कर के आप घर पर खुद ही अपने कंप्यूटर के स्लो या हैंग होने की समस्या का पता लगा सकते हैं, और उसका समाधान कर सकते हैं। चलिए जानते हैं, वे टिप्स कौन से हैं, थता अपने डेस्कटॉप और laptop ki speed kaise badhaye 

Laptop के Slow या Hang होने के मुख्य कारण

जब कभी भी आपके डेस्कटॉप या लैपटॉप में Slow होने या Hanging की problem आती है, तो आपका सबसे पहला काम उसके कारणों का पता लगाना होना चाहिए, क्योंकि बिना असल कारण जाने यहाँ-वहां हाथ मारने पर स्थिति और ख़राब हो सकती है। कई बार अचानक कंप्यूटर के स्लो या हैंग होने का कारण हार्डडिस्क का ख़राब हो जाना या Virus infection होता है। 

क्या हार्डडिस्क के कारण Laptop Slow हो रहा है, यह कैसे जाने?

हार्डडिस्क में यदि error है, तो इसका पता आप system events, को check करके लगा सकते हैं, जिसके लिए आप (कंट्रोल पेनल) पर जाएंगे, फिर (एडमिनिस्ट्रेटिव टूल) के अंदर (इवेंट व्यूअर) पर डबल क्लिक करके (विंडोज लॉग्स) को खोलेंगे और (सिस्टम लॉग्स) को नीचे से ऊपर तक check करेंगे। यहाँ यदि हार्डडिस्क में कोई भी समस्या है, तो Disk से जुड़ी एरर आपको दिखाई देगी।

यदि यहाँ डिस्क से जुड़ी कोई Error लगातार नजर आ रही है, तो कंप्यूटर के hang होने का कारण आपकी हार्डडिस्क है, उसे बदल दीजिये 100% आपकी problem solve हो जाएगी।  

क्या वायरस संक्रमण के कारण Laptop Slow हो रहा है, यह कैसे जाने?

यदि आपका डेस्कटॉप या लैपटॉप वायरस संक्रमित है, तो उसका भी आप आसानी से पता लगा सकते हैं। वायरस संक्रमित होने से आम तोर पर कंप्यूटर में कुछ बदलाव आ जाते हैं, जैसे काम करते समय अचानक वेब ब्राउज़र बंद हो जाता है, पेनड्राइव में फोल्डर  या फाइल Hide हो जाती हैं, पेनड्राइव में नए फोल्डर या फाइल बनने लगते हैं, बिना खोले कई program खुलने लगते हैं, कंप्यूटर Restart हो जाता है, Desktop के सभी आइकॉन बार-बार Hide हो जाते हैं, black screen आ जाती है, खुद से command prompt खुल जाता है, Task manager, या Folder option खोलने पर भी नहीं खुलता है। 

यानि कंप्यूटर में अगर ऐसी अटपटी सी activity होने लग जाए तो समझ लीजिये की वह वायरस संक्रमित है। ऐसे में आपका सबसे पहला काम वायरस इन्फेक्शन को remove करना होना चाहिए, जिसके लिए या तो आप किसी बेहतर एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से कंप्यूटर को पूरा Scan करें या फिर हार्डडिस्क निकाल कर उसे किसी दूसरे कंप्यूटर पर स्कैन करें जिसके बाद आपकी समस्या समाप्त हो जाएगी और कंप्यूटर पहले जैसा चलने लगेगा। 

यदि आपके कंप्यूटर में ऊपर बताई गई यह दोनों problems नहीं है, तो नीचे बताए गए steps को follow करें, जो की एक routine activity हैं, जिसे laptop की speed बनाए रखने के लिए समय-समय पर आपको करते रहना चाहिए। 

laptop ki speed kaise badhaye

यहाँ पर हम आपको वे 5 मुख्य तरीके बताएंगे जिन्हे परफॉर्म करने पर आपके डेस्कटॉप या लैपटॉप की स्पीड पहले से बेहतर हो जाएगी, यह कंप्यूटर की वे सामान्य टिप्स हैं, जिनकी जानकारी हर User को होनी चाहिए।   

temporary files Ko delete karen:- कंप्यूटर पर काम करते समय temporary फाइल्स create होती रहती हैं, और एक समय बाद उनका साइज काफी ज्यादा बढ़ जाता है। इन फाइल्स को डिलीट करने पर एक तो हार्डडिस्क में space बचा रहता है, साथ ही कंप्यूटर की performance भी बेहतर हो जाती है, तो हर 15 दिनों में temporary फाइल्स को डिलीट कर देना चाहिए।

इन्हे डिलीट करने के लिए आप कीबोर्ड पर Windows key+R के बटन को दबाएं, जिससे Run खुल जाएगा। फिर Run पर temp टाइप कर Enter कर दें, अब एक विंडो खुल कर आएगी जिसमे दिख रही सभी temporary files को delete कर दें। इसी प्रकार Run पर दोबारा जाकर %Temp% थता Prefetch टाइप करके एक-एक कर खोलें और वहां दिख रही फाइल्स को भी उसी प्रकार से डिलीट कर दें। 

Unwanted software ko uninstall karen :- ब्रांडेड नया लैपटॉप या डेस्कटॉप खरीदने पर उसमे पहले से इनस्टॉल सॉफ्टवेयर भी आते हैं, जिनका इस्तेमाल कई लोग नहीं करते हैं, बस वे सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर का CPU थता Hard Disk space घेरने का काम करते हैं।

इसी प्रकार हम नए सॉफ्टवेयर तो इनस्टॉल कर लेते हैं, लेकिन उनका इस्तेमाल कभी नहीं हो पाता है, या कई बार गलती से भी कई सॉफ्टवेयर इनस्टॉल हो जाते हैं। तो आपको ऐसे सभी अनचाहे सॉफ्टवेयर का पता लगाना है, और उन्हें कंप्यूटर पर से Uninstall कर लेना है।

सॉफ्टवेयर uninstall करने के लिए आप कीबोर्ड पर Windows key+R के बटन को दबाएं, जिससे Run खुल जाएगा। फिर वहां Appwiz.cpl टाइप कर Enter कर दें, जिसके बाद Programs & features का ऑप्शन खुलेगा, जहाँ से आप सभी Unwanted software को Uninstall कर सकते हैं।

Unwanted Startup programs ko Disable karen :- जब भी आप अपना कंप्यूटर start करते हैं, तो उसके boot और start होते समय कंप्यूटर पर इनस्टॉल कई दूसरे सॉफ्टवेयर की Services भी खुद ब खुद स्टार्ट हो जाती है, भले ही आपको उन्हें चलाना हो या ना हो। यानि वे सर्विसेज अनचाहे रूप से बैकग्राउंड में चलती रहती हैं, और CPU का उपयोग करती हैं। तो टास्क मैनेजर से ऐसी सभी अनचाही सर्विसेज को Disable किया जा सकता है, यानि वे सर्विसेज तभी चलेंगी जब आप उनका इस्तेमाल करना चाहेंगे।

अनचाहे Startup program को disable करने के लिए कीबोर्ड में Ctrl+alt+delete तीनों के बटन को एक साथ दबाएं और Task manger खोल लें। अब Startup के ऑप्शन पर जाएं जहाँ आपको कंप्यूटर पर installed सभी सॉफ्टवेयर की लिस्ट दिख जाएगी। इनमें से जिस भी सॉफ्टवेयर को आप चाहते हैं, की वह खुद स्टार्ट ना हो उस पर Right click कर उसे disable कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे Microsoft और Antivirus से जुड़ी किसी सर्विस को disable ना करें। 

Visual effects ko turn off karen :- यदि आप सिस्टम रिसोर्सेज का पूरी तरह से इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको सिस्टम के visual effects, animations थता दूसरे features को disable करना होगा, ताकि सिस्टम का प्रदर्शन improve हो सके। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के साथ सिस्टम में कई छोटे-छोटे features, effects, animations इत्यादि भी enabled रहते हैं, जिन्हे disable करने पर कंप्यूटर स्पीड को बेहतर किया जा सकता है।

इस सेटिंग के लिए Control panel पर जाएं, System के ऑप्शन को क्लिक करें, फिर System protection, अब Advance और फिर Performance के ऑप्शन को चुने। वहाँ दिख रहे Options में से Adjust for the best performance के ऑप्शन को चुन कर नीचे Apply, ok कर लें। ऐसा करने से आपके डेस्कटॉप और लैपटॉप की स्पीड थोड़ा बढ़ जाएगी। 

Disk cleanup kare :- डिस्क क्लीनअप एक सिस्टम टूल है, यानि यह विंडोज का ही एक टूल है। सिस्टम पर काम करते समय जो भी junk files बन जाती हैं, उन्हें Clean करने के लिए इस टूल का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा करने पर डिस्क में बनी बेकार की फाइल्स जो डिस्क स्पेस का इस्तेमाल कर रही होती हैं, वे सभी डिलीट कर दी जाती हैं।

Disk cleanup tool चलाने के लिए Control panel पर जाएं, Administrative tools का ऑप्शन चुने और फिर वहां से Disk cleanup के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद जिस भी drive को आप cleanup करना चाहते हैं, उसे चुने और OK कर के आगे बढ़ जाएं। अब आपके सामने उस ड्राइव की सभी फाइल्स खुल कर आ जाएँगी जिन्हे आप अपने अनुसार Select करके या सभी को Select कर के OK का ऑप्शन चुन लें। इसके बाद disk cleanup प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Laptop की speed बढ़ाने के लिए एक Extra point 

यदि ऊपर बताए गए पॉइंट्स पर काम करने के बाद भी डेस्कटॉप या लैपटॉप की स्पीड Slow है, तो अब आवश्यकता है, की आप अपने कंप्यूटर को एक बार Format करवा लें, और साथ ही बेस्ट परफॉरमेंस के लिए सामान्य हार्डडिस्क के बजाय SSD का इस्तेमाल करें और RAM भी upgrade कर लें। ऐसा करने पर निश्चित ही कंप्यूटर की स्पीड बढ़ जाएगी। 

laptop की speed से जुड़े सवाल-जवाब

Qn. क्या हार्डडिस्क के कारण लैपटॉप स्लो होता है ?
Ans. जी हाँ यदि लैपटॉप की हार्डडिस्क में समस्या हो, तो इस कारण भी लैपटॉप की स्पीड बहुत स्लो हो जाती है। 

Qn. क्या SSD इनस्टॉल करने से लैपटॉप फ़ास्ट हो जाएगा ?
Ans. जी हाँ यदि लैपटॉप पर SSD इनस्टॉल करते हैं, तो लैपटॉप की स्पीड boost हो जाएगी। 

Qn. क्या RAM अपग्रेड करने से लैपटॉप की स्पीड बढ़ जाएगी ?
Ans. जी हाँ यदि आप RAM upgrade करते हैं, तो लैपटॉप स्पीड पहले से थोड़ा बेहतर हो जाएगी। 

Qn. लैपटॉप स्लो चलने पर क्या करें ?
Ans. हार्डडिस्क की जाँच करें, वायरस इन्फेक्शन के लिए चेक करें तथा अनवांटेड सॉफ्टवेयर रिमूव करें। यदि इनके बाद भी लैपटॉप की स्पीड में कोई फर्क नहीं पड़े तो SSD व RAM दोनों अपग्रेड करें। 

Qn. क्या लैपटॉप स्लो होने पर इंटरनेट स्लो चलता है ?
Ans.
लैपटॉप के स्लो होने से इंटरनेट की स्पीड पर तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन हाँ लैपटॉप पर इंटरनेट ऑपरेट करने में आपको स्पीड थोड़ी धीमा महसूस होगी। 

निष्कर्ष

दोस्तों आपने जाना Desktop और laptop ki speed kaise badhaye, यदि ऊपर बताए गए पॉइंट्स अनुसार आप troubleshoot करते हैं, तो निश्चित ही आपके कंप्यूटर की स्पीड बढ़ जाएगी और यदि इन पॉइंट्स पर काम करते समय आपको कोई समस्या आती है, या आप कुछ पूछना चाहते हैं, तो आप नीचे कमेंट द्वारा हमसे पूछ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें :-

सिस्टम अपडेट कैसे करें 

कंप्यूटर चलाना कैसे सीखें 

उबुन्टु ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है 

Share this:

Leave a Reply