You are currently viewing System Update Kaise Karen | जानिए सिस्टम अपडेट रखना क्यों जरुरी है
system update kaise karen

System Update Kaise Karen | जानिए सिस्टम अपडेट रखना क्यों जरुरी है

System Update Kaise Karen

आज के इस टेक्नोलॉजी जगत में हमारे अधिक्तर कार्य कंप्यूटर सिस्टम पर ही आधारित हैं, चाहे वह कोई व्यक्तिगत कार्य हो, या फिर व्यवसायिक, हर कार्य के लिए कंप्यूटर सिस्टम का उपयोग किया जाता है। ऐसे में यदि कंप्यूटर सिस्टम ही सही से कार्य करना बंद कर दे, उसमे सॉफ्टवेयर या वायरस संबंधित समस्याएं आनी शुरू हो जाए तो हमारे सभी कार्य रुक जाते हैं। यदि आप  कंप्यूटर सिस्टम या दूसरे डिवाइस में आने वाली इन समस्याओं से बचना चाहते हैं, तो इसका एक आसान तरीका है, की आप अपने सिस्टम को updated रखें। यदि आप जानना चाहते हैं, की System update kaise karen तो नीचे इसकी पूरी जानकारी दी गई है। 

सिस्टम अपडेट क्यों जरुरी है | सिस्टम अपडेट करने से क्या होता है

चलिए पहले यह जान लेते हैं, की सिस्टम अपडेट आख़िर क्यों जरुरी है ? दरअसल कोई भी डिवाइस चाहे वह आपका मोबाइल फोन हो, लैपटॉप हो या कंप्यूटर सिस्टम हो, सभी में हार्डवेयर कंपोनेंट्स लगे होते हैं, थता हर एक डिवाइस का अपना (OS) प्लेटफार्म होता है, जिससे हम उस डिवाइस को ऑपरेट कर पाते हैं।

तो ऐसे में सिस्टम पर लगे हार्डवेयर कंपोनेंट्स को एक्टिव करने के लिए या हार्डवेयर को functional करने लिए device drivers की आवश्यकता पड़ती है। डिवाइस ड्राइवर्स एक प्रकार के सॉफ्टवेयर होते हैं, जिनका काम डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम और हार्डवेयर कंपोनेंट्स को आपस में जोड़ना होता है, यानि drivers द्वारा ही आपके डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम और हार्डवेयर के बीच communication हो पाता है। उदाहरण के तोर पर जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम से आपने प्रिंट कमांड दीया और प्रिंटर ने प्रिंट कमांड एक्सेप्ट किया और प्रिंट निकल गया, तो यहाँ पर ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रिंटर को जोड़ने के काम device drivers का ही होता है। 

डिवाइस का operating system, device drivers थता डिवाइस में इनस्टॉल Software’s सभी को Update’s  की आवश्यकता पड़ती है, ताकि वे सही से काम करते रहें, तो सोचिये software Update करना कितना आवश्यक है। 

Update डिवाइस में Installed सॉफ्टवेयर का एक नया, पहले से बेहतर और अधिक सुरक्षित Version होता है। सभी सॉफ्टवेयर कंपनियां अपने सॉफ्टवेयर के लिए समय-समय पर Patches और Update’s Release करती रहती हैं, ताकि  सॉफ्टवेयर smoothly काम करता रहे और उसकी security भी बनी रहे।

दरअसल आज के साइबर जगत में साइबर क्रिमिनल्स द्वारा जिस प्रकार हर रोज हैकिंग के नए तरीके ढूंढे जाते हैं, कंप्यूटर वायरस तैयार किए जाते हैं, उन्ही सब खतरों से बचने के लिए सॉफ्टवेयर कंपनियां भी अपने सॉफ्टवेयर के लिए नए patches और Updates release करती रहती हैं, ताकि सॉफ्टवेयर में सुरक्षा संबंधित जो भी कमियां है, उन्हें दूर किया जा सके। 

सिस्टम अपडेट कैसे करें | System update kaise karen

जैसे की हमने ऊपर भी बताया है, की एक computer System में तीन प्रकार के सॉफ्टवेयर होते हैं, Operating system, drivers थता third party Software’s और इन तीनो को ही अपडेट की आवश्यकता होती है, तो चलिए जानते हैं, इन्हे Update कैसे करते हैं।  

(OS) ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट कैसे करें। 

ऑपरेटिंग सिस्टम वह प्लेटफार्म है, जिसमे सिस्टम के ड्राइवर्स और सभी सॉफ्टवेयर इनस्टॉल रहते हैं, थता इसी में हम यानि User’s काम करते हैं। मुख्यतः दो प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम्स का अधिक इस्तेमाल किया जाता है, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम थता मैक ऑपरेटिंग सिस्टम। 

विंडोज (OS) अपडेट कैसे करें :-

यदि कंप्यूटर पर विंडोज अपडेट से जुड़ी सर्विस को Manually बंद ना किया गया हो, जो की default रूप से Enable ही रहती है, तो ऐसी स्थति में आम तोर पर विंडोज automatically ही update हो जाती है, लेकिन कई बार किन्ही कारणों से  यदि विंडोज अपडेट नहीं हो रहा हो, तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर आप Windows update कर सकते हैं। 

  • Start button पर click करें  
  • Settings पर click करें   
  • Update & Security पर click करें 
  • अब Windows update में आपको Check for update का option दिखेगा उस पर क्लिक कर दें। 
  • यदि windows का कोई अपडेट available होंगा तो वह यहाँ पर दिखने लगेगा। 
  • यदि अपडेट available हैं, तो उन्हें Install कर दीजिए। 
  • Updating process शुरू हो जाएगा जिसमे अपडेट के size और इंटरनेट स्पीड के अनुसार विंडोज अपडेट में थोड़ा समय लग सकता है, और इस प्रक्रिया के दौरान सिस्टम कई बार रीस्टार्ट भी हो सकता है। 
  • इसके बाद आपकी विंडोज अपडेट हो जाएगी।

मैक (OS) अपडेट कैसे करें :- 

यदि आप अपने मैक ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • Mac OS में ऊपर दिए गए Menu बार पर जाएं और left corner पर दिख रहे Apple icon पर क्लीक करें। 
  • इसके बाद System Preferences पर क्लिक करें, यदि कोई Update उपलब्ध होगा, तो वह आपको यहाँ नजर आ जाएगा।
  • अब यदि अपडेट उपलब्ध है, तो Software update पर क्लीक करके OS Update प्रक्रिया को शुरू कर दें, इसमें इंटरनेट स्पीड थता अपडेट फाइल के साइज अनुसार थोड़ा समय लग सकता है। 

Android अपडेट कैसे करें :- यदि आप अपने एंड्राइड स्मार्टफोन या टैब को अपडेट करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • सबसे पहले अपने फ़ोन की Settings पर जाएं। 
  • अब About Phone के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद System update का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें। 
  • यदि कोई अपडेट उपलब्ध होगा तो वह यहाँ पर नजर आ जाएगा। 
  • यदि किसी प्रकार का Update available है, तो download and install के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 
  • इसके बाद आपका एंड्राइड डिवाइस अपडेट हो जाएगा। 

IOS अपडेट कैसे करें :- यदि आप apple IPhone का इस्तेमाल करते हैं, और उसके ऑपरेटिंग सिस्टम को Update करना चाहते हैं, तो Apple support center द्वारा बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • सबसे पहले Settings पर क्लिक करें। 
  • अब General के ऑप्शन पर जाएं। 
  • Software Update पर क्लिक करें। 
  • यदि किसी प्रकार का update available हैं, तो वह यहाँ नजर आ जाएगा। 
  • इसका बाद मौजूद Update पर क्लीक कर Download & Install update करें। 
  • यदि पासवर्ड पुछा जाता है, तो एडमिन पासवर्ड डालें, इसके बाद IOS अपडेट हो जाएगा। 

System drivers update kaise karen

विंडोज के उलट device drivers को बहुत जल्दी अपडेट करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है, और जब कभी भी कोई नया  driver update उपलब्ध होता है, तो आम तोर पर windows update होने पर automatically ही system drivers भी अपडेट हो जाते हैं। लेकिन यदि आप manually driver अपडेट करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। 

  • My computer के icon पर right क्लिक करें। 
  • Manage पर क्लिक करें। 
  • अब Device manager पर क्लिक करें। 
  • Right side में आपको सिस्टम पर installed सभी डिवाइस के drivers दिख जाएंगे। 
  • अब जिस भी driver को आप Update करना चाहते हैं, उस पर right click करें और Update driver कर दें। 
  • इसके बाद यदि कोई नया Update उपलब्ध होगा, तो डिवाइस ड्राइवर update हो जाएगा।   

System software Update kaise karen 

आम तोर पर सिस्टम में विंडोज अपडेट होने पर विंडोज से जुड़े सॉफ्टवेयर जैसे Microsoft office इत्यादि भी खुद ब खुद ही Update हो जाते हैं, लेकिन हर एक सिस्टम में कई थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर भी इनस्टॉल रहते हैं, जिनका समय-समय पर Update होते रहना भी उतना ही आवश्यक होता है, जितना एक ऑपरेटिंग सिस्टम का। सॉफ्टवेयर अपडेट का आम उदाहरण आप एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से ही ले लीजिये जिसका अपडेट लगभग हर दूसरे दिन आता है। 

अधिकतर सभी थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर कोई नया अपडेट उपलब्ध होने पर खुद ब खुद ही Update उठा लेते हैं, या कई बार सॉफ्टवेयर द्वारा User को सॉफ्टवेयर अपडेट का नोटिफिकेशन भी दिया जाता है, ताकि User उस पर क्लिक करे और नया अपडेट इनस्टॉल हो सके। यदि किसी कारण आटोमेटिक सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं हुवा है, या User को सॉफ्टवेयर अपडेट से जुड़ा notification नहीं मिला है, तो भी आप सॉफ्टवेयर को manually Update कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर को open करने पर उसमे update का ऑप्शन मौजूद होता है, जिस पर click करके आप थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर को अपडेट कर सकते हैं। 

लेकिन कई थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर ना तो आटोमेटिक अपडेट होते हैं, और ना ही उस सॉफ्टवेयर के console में कोई Update का ऑप्शन मौजूद होता है, तो ऐसी स्थिति में User को स्वयं उस ही सॉफ्टवेयर की वेबसाइट पर जाकर उसका Update डाउनलोड करना पड़ता है, और फिर उसे Manually run करने के बाद सॉफ्टवेयर अपडेट हो पाता है। 

निष्कर्ष

दोस्तों एक बात जो आपको ध्यान रखनी है, की System Updating से जुड़ी जो भी जानकारी यहाँ पर दी गई है, वह सिर्फ और सिर्फ genuine software’s या Operating system के लिए ही मान्य है, यानि अगर आप पायरेटेड सॉफ्टवेयर या ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं, तो बताई गई Update प्रक्रिया ना करें इससे आपको कोई लाभ नहीं होगा, बल्कि आपका सॉफ्टवेयर काम करना बंद भी कर सकता है।

हाँ लेकिन system Drivers आप ऊपर बताई गई प्रक्रिया अनुसार manually Update कर सकते हैं, उसमे कोई समस्या नहीं होगी। 

इस पोस्ट से यही निष्कर्ष निकलता है, की हमें अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैब इत्यादि को हमेशा Up to date रखना चाहिए, ताकि उनकी सुरक्षा बनी रहे। हमें उम्मीद है, अब आप सिस्टम अपडेट के महत्व को समझ गए होंगे और साथ ही यह भी जान गए होंगे की System update kaise karen, यदि इस पोस्ट से जुड़े आपके कोई सवाल या सुझाव हैं, तो आप नीचे कमेंट कर के हमें बता सकते हैं। 

यह भी पढ़ें :-

लैपटॉप अपडेट करना सीखें

कंप्यूटर समस्याएं और उनका समाधान 

Share this:

Leave a Reply