You are currently viewing Google cloud kya hai | What is google cloud in hindi
google cloud kya hai

Google cloud kya hai | What is google cloud in hindi

आम तोर पर हमें गूगल के उन कुछ चुंनिदा end-user प्रोडक्ट्स के बारे में ही जानकारी होती है, जिनका इस्तेमाल हम प्रतिदिन करते हैं, जैसे Gmail, YouTube, Google map इत्यादि, लेकिन आपको बता दें की गूगल इन चुंनिदा प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के अलावा भी दूसरी कई बेहतरीन सर्विसेज प्रदान करता है, इन्ही में से एक Google cloud भी है, जिसे Google cloud platform या GCP भी कहा जाता है। तो चलिए जानते हैं, Google cloud kya hai, What is google cloud in hindi 

गूगल ने भविष्य को भांपते हुवे सन 2008 में ही गूगल क्लाउड सर्विस की शुरुवात कर दी थी, जिस गति से आज Cloud computing की मांग बड़ी है, बड़े-बड़े business ने अपना काम-काज क्लाउड पर मूव कर लिया है, और ऐसे में यदि गूगल क्लाउड प्लेटफार्म की बात की जाए तो Amazon और Microsoft के बाद यह तीसरा सबसे बड़ा public cloud provider बन गया है।

Google cloud के लिए भी उसी इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग किया जाता है, जिनमे गूगल की बाकि End-user सर्विसेज जैसे Google search, gmail, YouTube, Google drive इत्यादि चल रही हैं। तो चलिए अब गूगल क्लाउड की शुरुवाती जानकारी के बाद विस्तार से जानते हैं, की गूगल क्लाउड क्या है, और यह कैसे काम करता है। 

Google cloud kya hai | What is google cloud in hindi

गूगल क्लाउड गूगल द्वारा विकसित क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विसेज का एक Suite है, जिसके अंतर्गत गूगल की विभिन्न सर्विसेज शामिल हैं, जिन्हे वेब के माध्यम से Users द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। गूगल क्लाउड Users को कंप्यूटिंग, डाटा स्टोरेज, एप्लीकेशन डेवलोपमेन्ट, डाटा एनालिटिक्स, API मैनेजमेंट इत्यादि, जैसी कई दूसरी सर्विसेज प्रदान करता है, यानि इसमें users को laas, Paas तथा Serverless computing environment प्रदान किया जाता है। 

यह सर्विसेज गूगल के डाटा सेंटर पर रखे सर्वर्स पर इनस्टॉल या होस्टेड रहती हैं, जिन्हे User’s वेब के माध्यम से एक्सेस करते हैं, यानि हार्डवेयर गूगल का होता है, जिन्हे क्लाउड users अपनी ऍप्लिकेशन्स को deploy करने में इस्तेमाल करते हैं। इन सर्विसेज को आम तोर पर IT professionals, Administrators तथा Software Developers के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। 

गूगल क्लाउड का IT इंडस्ट्री के टॉप cloud Providers में से एक होने का कारण इनके द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सर्विसेज का होना है, जहाँ पर दुनियाभर से सॉफ्टवेयर डेवलपर्स गूगल क्लाउड की इन सर्विसेज और इंफ्रास्ट्रक्चर को अपने सॉफ्टवेयर के डेवलोपमेन्ट, टेस्टिंग तथा डिप्लॉयमेंट के लिए इस्तेमाल करते हैं। 

Google cloud services kya hain

गूगल क्लाउड अपने User’s को Services की एक बड़ी लिस्ट प्रदान करता है, जिनमे से कुछ मुख्य सर्विसेज की जानकारी नीचे दी गई है। 

  • Compute:- यह सर्विस आपको गूगल के इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल कर वहाँ वर्चुअल मशीन (VM) बनाने व रन करने की अनुमति देती है। इसके जरिये आप गूगल इंफ्रास्ट्रक्चर में वेब Applications को डेवलोप व होस्ट कर सकते हैं। 

  • Storage:- यह गूगल क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर की एक सिक्योर स्टोरेज और डेटाबेस सर्विस है, जिसमे एप्लीकेशन से जुड़ा डाटा, मीडिया फाइल्स या दूसरे फाइल ऑब्जेक्ट्स इत्यादि को स्टोर व एक्सेस किया जा सकता है। 

  • Networking & Security:- यह सर्विस हमें विभिन्न रिसोर्सेज के बीच नेटवर्क ट्रैफिक को लोड बैलेंस करने में सक्षम बनाती है, साथ ही यह वेब एप्लीकेशन की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करती है। 
     
  • Big data:- इस सर्विस द्वारा क्लाउड पर बिग डाटा को प्रोसेस, मैनेज व उसका एनालिसिस करना संभव हो पाता है। 

  • Management Tool:- मैनेजमेंट टूल का काम क्लाउड ऍप्लिकेशन्स को Manage करना, रियल टाइम मॉनिटरिंग के आधार पर Diagnostic करना, error रिपोर्टिंग करना थता अलर्ट देना होता है। 

  • Machine learning & AI:- यह सर्विस गूगल क्लाउड users को क्लाउड पर machine Learning मॉडल्स को डेवलप करने, उनसे जुड़े टूल्स तथा उन मॉडल्स की टेस्टिंग करने की पूरी सुविधा प्रदान करती है। 

google cloud kaise kam karta hai

यह एक क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफार्म है, जहाँ पर गूगल अपने इंफ्रास्ट्रचर को users के लिए सर्विसेज के रूप में इस्तेमाल करने की सुविधा प्रदान करता है।

गूगल के डाटा सेंटर्स जो की दुनिया के हर कोने में मौजूद हैं, उनमे इनस्टॉल हार्डवेयर जैसे कम्प्यूटर्स, हार्डडिस्क ड्राइव्स, मेमोरी, CPU तथा वर्चुअल मशीन (VM) इत्यादि का इस्तेमाल Users अपनी वेब applications को इनस्टॉल करने तथा उन पर काम करने के लिए करते हैं, और बदले में उन्हें Google द्वारा तैय किए गए कुछ महीने या साल के अनुसार चार्ज देने होते हैं।  

गूगल क्लाउड सर्विसेज को इस्तेमाल करने का मुख्य फायदा यह है, की इसमें Flexibility, scalability, बेहतर speed के साथ ही साथ security और Competitive pricing भी मिल जाती है। 

संक्षेप में (Conclusion)

आपने पढ़ा Google cloud kya hai, गूगल क्लाउड सर्विसेज क्या हैं, और यह कैसे काम करता है, हमें उम्मीद है, पोस्ट में दी गई जानकारी द्वारा आपको गूगल क्लाउड के बारे में पर्याप्त Information मिल गई होगी।

आम तोर पर क्लाउड सर्विसेज का उपयोग हर वो कंपनी करती है, जिसका User base काफी बड़ा हो, जिन कंपनियों में ऍप्लिकेशन्स डेवलप की जाती हों, ताकि उनकी IT cost कम हो सके, कार्य क्षेत्र में Security और flexibility लाई जा सके और जरुरत अनुसार सर्विसेज को घटाया या बढ़ाया जा सके।

यदि इस पोस्ट से जुड़े आपके कोई सवाल हैं, तो नीचे कमेंट के माध्यम से आप हमें बता सकते हैं।

यह भी पढ़ें   

गूगल वेरिफिकेशन कोड क्या है 

गूगल मीट एप्प क्या है 

Share this:

Leave a Reply