You are currently viewing गूगल मीट एप्प क्या है। What is google meet app in Hindi | इसे कैसे Use करें।
Google meet in Hindi

गूगल मीट एप्प क्या है। What is google meet app in Hindi | इसे कैसे Use करें।

हैलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे गूगल मीट एप्प क्या है, (What is google meet app in Hindi) और इसका उपयोग कैसे किया जाता है। 

पिछले एक साल में (इंटरनेट) ऑनलाइन सुविधाओं का उपयोग काफी तेजी से बढ़ा है। लॉकडाउन होने के कारण लोगों का ऑफिस जाना या बच्चों का स्कूल जाना सभी बंद है। तो ऐसे में काम-काज को जारी रखने और बच्चों की study’s को भी बनाये रखने के लिए विभिन्न कंपनियों थता स्कूलों ने Video calling थता video conferencing का सहारा लिया है।

Video Conferencing apps जैसे ज़ूम, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स थता गूगल के Google meet app का काफी अधिक उपयोग किया जा रहा है।

जिस प्रकार गूगल मीट एप्प का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है, तो हमने सोचा क्यों ना आपको गूगल मीट कॉन्फ्रेसिंग एप्प की जानकारी दी जाए, जैसे की गूगल मीट क्या है,(What is google meet app in Hindi) और आप किस तरह से इसका उपयोग कर सकते हैं। 

गूगल मीट एप्प क्या है। What is google meet app in Hindi

गूगल मीट एक Video conferencing app है, जिसके द्वारा आप लोगों से Interact कर सकते हैं। गूगल मीट द्वारा वीडियो कालिंग या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करि जाती है, आप ऑनलाइन मीटिंग कर सकते हैं, ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं, और अपने दोस्तों या परिवार जनों से live वीडियो कॉल कर इसका व्यक्तिगत उपयोग भी कर सकते हैं। 

यह गूगल Hangout का ही एक व्यवसायिक रूप है, जिसे खास तोर पर एंटरप्राइज कस्टमर्स और स्कूलों इत्यादि को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया था। लेकिन जिस प्रकार लॉकडाउन के दौरान लोगों का आपस में मिलना बंद हो गया था और companies थता Schools भी बंद थे, तो लोगों के पास बातचीत का बस ऑनलाइन सहारा ही बाकि रह गया था। 

ऐसे में लोगों द्वारा Google meet जैसे Video conferencing apps का जबरदस्त उपयोग किया गया है। हालाँकि पहले इसे सिर्फ व्यवसायिक धड़े को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया था, जहाँ पर यह G suit plan का हिस्सा था, यानि इसे उपयोग करने के लिए आपको G suit plan लेना होता था।

फिर गूगल ने Gmail users के लिए इसका free Version रिलीज़ कर दिया, जिसमें Users वीडियो कॉल पर 100 participants add कर सकते थे और कोई टाइम लिमिट भी नहीं थी। बाद में इसके उपयोग में फिर से बदलाव करते हुवे गूगल द्वारा वीडियो कॉल पर 60 मिनट की टाइम लिमिट सेट कर दी गई।

लेकिन lockdown के बाद Google meet के बढ़ते उपयोग थता लोगों की जरुरत को देखते हुवे फ़िलहाल गूगल ने इसे आम Gmail user के लिए June 2021 तक बिलकुल फ्री कर दिया है। इस दौरान आप 24 घंटे गूगल मीट वीडियो कालिंग सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

गूगल मीट का उपयोग कैसे करें।

गूगल मीट का उपयोग करना बहुत ही आसान है। आप निचे बताए गए स्टेप्स को follow कर के आसानी से गूगल मीट कॉन्फ्रेसिंग प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं।  गूगल मीट को  स्मार्टफोन, लैपटॉप और डेस्कटॉप सभी पर इस्तेमाल किया जा सकता है। 

लैपटॉप या डेस्कटॉप में गूगल मीट का उपयोग इस प्रकार करें। 

  • आपको https://meet.google.com/ इस लिंक को वेब ब्राउज़र पर टाइप कर के वहाँ अपने Gmail account से login हो जाना है। यहाँ पर आपको कोई भी सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि इसे सीधे तोर पर वेब ब्राउज़र के द्वारा उपयोग किया जाता है। 

  • अब आप गूगल मीट के अंदर लॉगिन हो जाएंगे। यहाँ आपको अपने दांए तरफ ऊपर setting का एक tab नजर आएगा। इसे क्लिक कर के अपने Microphone थता Camera की settings चेक कर लें की वे सही से काम कर रहे हों, और फिर back हो जाएं।   

  • गूगल मीट के front page पर आपको दो options दिख रहे होंगे New meeting थता Enter a code. यदि आपको हो रही किसी मीटिंग में participate करना है, तो प्राप्त कोड को Enter a code के स्थान पर टाइप कर देना है, और मीटिंग में ज्वाइन हो जाना है। लेकिन यदि आप नई मीटिंग शुरू करना चाहते हैं, तो आपको New meeting पर क्लिक कर देना है। अब Pop up में से Start an instant meeting के option पर क्लिक करना है। 

  • अब आपको meeting ready का मैसेज दिख रहा होगा, और वहीँ पर add others के ऑप्शन पर क्लिक कर के आप अपने Contacts जिनसे आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं, उनका ईमेल आईडी चुन कर उन्हें वीडियो कॉल से जुड़ने का link शेयर कर देना है। 

मोबाइल फोन में गूगल मीट का उपयोग इस प्रकार करें।

  • आपको play store पर जाकर Google meet app को डाउनलोड कर अपने फोन पर इनस्टॉल कर लेना है। 

  • अब आपसे लॉगिन अकाउंट पूछा जाएगा तो आप जिस Gmail अकाउंट से लॉगिन होना चाहते हैं, उसे चुन लीजिये और लॉगिन हो जाइये। 

  • इसके बाद आपसे device के Camera थता Microphone के एक्सेस के लिए पूछा जाएगा, तो यहाँ पर आपको continue पर क्लिक कर देना है। 

  • अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे New meeting थता Join a meeting, तो यहाँ पर यदि आपको नई मीटिंग शुरू करनी है, तो new meeting पर क्लिक करना है, वहीँ अगर चल रही किसी मीटिंग का हिस्सा बनना है, तो join a meeting वाले ऑप्शन पर मीटिंग का कोड डालकर join कर लेना है।

  • इस प्रकार आप google meet conference platform का उपयोग कर सकते हैं। 

दोस्तों हमें उम्मीद है, अब आपको जानकारी हो गयी होगी की गूगल मीट एप्प क्या होता है, (What is google meet app in Hindi) थता लैपटॉप और डेस्कटॉप में इसका उपयोग कैसे किया जाता है। 

गूगल शीट क्या है।

Share this:

This Post Has 2 Comments

Leave a Reply