You are currently viewing What is Cyber Crime in Hindi – Cyber Crime क्या है
Cyber Crime kya hai

What is Cyber Crime in Hindi – Cyber Crime क्या है

हेलो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Cyber crime से संबंधित जरुरी जानकारी देंगे, जैसे की Cyber crime क्या है, What is Cyber Crime in Hindi और साइबर अपराध से कैसे बचा जा सकता है। यह जानकारी एक तरह से आपको सचेत करने की एक छोटी सी कोशिश है, क्योंकि पिछले कुछ सालों में इंटरनेट का काफी बड़े स्तर पर फैलाव हुवा है, जिससे इसका उपयोग भी काफी ज्यादा बड़ गया है।

तो निश्चित है, जिस चीज की जितनी अच्छाइयाँ होती हैं और उसका उपयोग बढ़ता है, तो उसके साथ कुछ बुराईया भी जुड़ जाती हैं, वही बात यहाँ पर इंटरनेट के साथ भी है। आज इंटरनेट और टेक्नोलॉजी के समावेश से इंसान काफी आगे निकल चूका है। इंटरनेट का इस्तेमाल हमारे प्रतिदिन की जरुरत बन गया है, और अधिकतर कार्य इंटरनेट द्वारा ही पुरे किए जा रहे हैं।

लेकिन जैसे हमने बताया इंटरनेट की खूबियों के साथ -साथ इस से जुड़े कुछ नियम और खतरे भी हैं, जिन्हे नजर अंदाज करना बहुत बड़ी भूल होगी, और यदि किसी कारणवश जाने या अनजाने में आप से यह नियम टूटते हैं, तो आपको इसका नुक्सान भुगतना पड़ सकता है। तो इंटरनेट के इस्तेमाल से जुड़े इन नियमों और खतरों के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए।

तो आइये जानते हैं, Cyber crime क्या है, और इससे खुद को कैसे बचा कर रखा जा सकता है।

Cyber Crime क्या है (What is Cyber Crime in Hindi)

साइबर क्राइम एक ऐसी आपराधिक गतिविधि है, जिसे कंप्यूटर और इंटरनेट के द्वारा अंजाम दिया जाता है, यानि इसमें कंप्यूटर और इंटरनेट को एक हथियार की तरह इस्तेमाल किया जाता है। यदि आसान शब्दो में कहें तो कोई भी ऐसा अपराध जिसमे कंप्यूटर, इंटरनेट या किसी भी प्रकार की कंप्यूटिंग डिवाइस का इस्तेमाल किया गया हो, वह साइबर क्राइम के दायरे में आता है, और साइबर क्राइम करने वाले व्यक्ति को Cyber Criminal कहा जाता हैं।

एक साइबर क्रिमिनल द्वारा आपराधिक गतिविधि करने के पीछे का कारण खुद के लिए मुनाफा कमाना या दूसरों को नुक्सान पहुँचाना हो सकता है। इसके लिए Cyber Criminal कई गैर क़ानूनी तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, जैसे की कंप्यूटर और इंटरनेट के माध्यम से उपयोगकर्ता की व्यक्तिगत जानकारी को चुराना, बिज़नेस या सरकारी गोपनीय जानकारियों को चुराना, ऑनलाइन धोकाधड़ी करना, हैकिंग, वायरस या फिशिंग अटैक, डेबिट और क्रेडिट कार्ड़ संबंधित धोखाधड़ी, अवैध डाउनलोडिंग, ऑनलाइन धमकी देना इत्यादि।

इसके साथ ही यदि कोई इंटरनेट के माध्यम से किसी भी प्रकार का दुष्प्रचार फैला रहा है, जिससे लोगो को या कानून व्यवस्था को नुक्सान पहुँच सकता है, तो वह भी साइबर क्राइम के दायरे में आता है।

साइबर अपराध के प्रकार (Types of Cyber Crime in Hindi)

साइबर अपराध के कई प्रकार के हो सकते हैं, लेकिन यहाँ पर हम इसके कुछ मुख्य प्रकारों की ही बात करेंगे, जिनको साइबर अपराधियों द्वारा अधिक इस्तेमाल में लाया जाता है। जिस तरह से आज के समय में साइबर अपराध एक सामान्य सी बात हो गई है, हर कही साइबर अपराध से जुड़ी खबरे सुनाई दे जाती हैं, क्योंकि टेक्नोलॉजी सिर्फ एक आम इंसान के लिए ही नहीं डेवलप हुई है, बल्कि इसका फायदा Cyber Criminals भी उठा रहे हैं।

तो ऐसे में साइबर क्राइम के इन प्रकारों की जानकारी आपको होनी चाहिए, ताकि आप इनसे चौकन्ने रह सके।

Identity Theft

यह सबसे अधिक होने वाला साइबर अपराध है, जिसमे हैकर द्वारा किसी की व्यक्तिगत जानकारी को चोरी कर लिया जाता है, जैसे की नाम, पता और पहचान से जुड़ा कोई दस्तावेज इत्यादि। फिर उन दस्तावेजों के आधार पर दूसरे लोगों से धोखा किया जाता है, यानि किसी और का नाम इस्तेमाल कर के वह सारे गलत कार्य किए जाते हैं, जो साइबर अपराध के दायरे में आते हैं।

Cyber stalking

आज के समय में Cyber Stalking एक आम सी बात हो गई है, जिसमे इंटरनेट के माध्यम से किसी का मानशिक उत्पीड़न करना, परेशान करना, डराना या धमकी देना आदि शामिल है। इन सभी प्रकार के अपराधों को ईमेल भेज कर थता सोशल मीडिया या चैटिंग एप्प द्वारा अंजाम दिया जाता है।

Child Pornography

इस प्रकार के अपराध को सोशल प्लेटफार्म या चैटिंग एप्प द्वारा अंजाम दिया जाता है, जिसमे अपराधी छोटे बच्चों को डरा धमका कर अपना शिकार बनाते हैं, और उन्हें पोर्नोग्राफी की ओर धकेलते हैं। इसमें बच्चो के अश्लील वीडियो या इमेज बनाकर उन्हें बेचा जाता है। हालांकि इसके लिए कानून बना हुवा है, जिसमे अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान भी है, लेकिन फिर भी इस प्रकार की घटनाए रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं।

Hacking

हैकिंग के द्वारा किसी कंप्यूटर, स्मार्ट फोन, नेटवर्क या वेबसाइट को अनधिकृत रूप में Access किया जाता है, यानि बिना अनुमति के उनका इस्तेमाल किया जाता है। जिससे डाटा या जरुरी जानकारियों को चुराया जा सके और उनका गलत इस्तेमाल कर मुनाफा कमाया जा सके। हैकिंग करने वाले व्यक्ति को हैकर कहा जाता है।

हैकिंग के लिए हैकर द्वारा विभिन्न तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है, जिनमे वायरस अटैक, स्क्रिप्स, स्पाईवेयर और पासवर्ड क्रैकिंग जैसी टेक्निक से कंप्यूटर या नेटवर्क को अटैक किया जाता है।

Spoofing

स्पूफ़िंग में हैकर अपनी असल पहचान को छुपा कर खुद को एक ऐसे रूप में प्रस्तुत करता है, की वह एक trusted source लगे। स्पूफ़िंग को ईमेल, फोन कॉल, या किसी वेबसाइट इत्यादि के द्वारा अंजाम दिया जाता है। इसका मकसद सिर्फ यूजर के गुप्त डाटा को चुराना और उसके द्वारा मुनाफा कमाना होता है।

ऊपर बताए गए साइबर अपराध के तरीकों के अलावा भी Cyber Criminals द्वारा कई दूसरे प्रकार के Cyber Attacks का इस्तेमाल किया जाता है, जो एक आम इंटरनेट यूजर के लिए एक बुरा सपना साबित हो सकता है।

साइबर क्राइम से कैसे अपना बचाव करें

इंटरनेट पर मौजूद Cyber Scam के खतरों से सुरक्षित बने रहने के लिए जरुरी है की आपको साइबर सुरक्षा से जुड़े इन rules की भी जानकारी हो, क्योंकि Cyber Crime Prevention की सही जानकारी ही आपको साइबर अपराध से बचा सकती है।

साइबर क्राइम से बचने के (Tips or Rules)

  • हमेशा Strong और मुश्किल पासवर्ड का ही इस्तेमाल करें जिसमे letters, numbers और special characters शामिल हों,और यह कम से कम 10 अंको का हो। साथ ही अपने हर अकाउंट का अलग पासवर्ड रखें।

  • अपने कंप्यूटर में हमेशा ऐसे Antivirus Software का इस्तेमाल करें जिसमे एंटीस्पाईवेयर का feature भी हो।

  • फ़ायरवॉल का इस्तेमाल करें, पुरे नेटवर्क की सुरक्षा बढ़ानी हो तो Network Firewall को उपयोग में लाएँ और Operating System के inbuilt Firewall को भी ON रखें फ़ायरवॉल सुरक्षा की पहली दिवार होती है, जो किसी भी Unknown source से आने वाले कनेक्शन को ब्लॉक करता है, और नेटवर्क को हैकर्स से बचाता है।

  • Social मीडिया का इस्तेमाल सोच समझ के साथ ही करें क्योंकि आपके द्वारा इसमें डाली गई किसी भी प्रकार की जानकारी हमेशा के लिए इसमें रहती है, और इंटरनेट पर सभी की पहुँच में होती है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट की Security Settings का इस्तेमाल कर अपनी सुरक्षा को सुनिश्चित करें।

  • अपने सबसे जरुरी डाटा को सॉफ्टवेयर के द्वारा Encrypt रखें और समय-समय पर उनका backup भी लेते रहें। बैकअप को कंप्यूटर के अलावा दूसरी जगहों पर भी Save रखें।

  • किसी अनजान ईमेल या मैसेज Attachment को खोलने से बचें, क्योंकि इस तरह के अटैचमेंट infected होते हैं, जिनमे Virus, Malware या किसी प्रकार की स्क्रिप्ट हो सकती है।

  • इंटरनेट सर्फिंग करते समय ऐसी Websites से सावधान रहें, जिनमे आपकी व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाती हो। साथ ही किसी भी प्रकार के अनचाहे लिंक्स या नोटिफिकेशन पर क्लिक ना करें, ऐसा करने से आपके कंप्यूटर पर Malicious सॉफ्टवेयर इनस्टॉल हो सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आपने पढ़ा साइबर क्राइम क्या है, What is Cyber Crime in Hindi, और इस से बचाव के तरीके। हमें उम्मीद है साइबर अपराध की यह जानकारी आपके काम आएगी और इस पोस्ट में बताए गए Tips को आप जरूर Implement करेंगे।

अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी है, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएँ और यदि आपके कोई सवाल हैं या आप हमें कुछ सलाह देना चाहते हैं, तो वह भी आप कमेंट करके बता सकते हैं। 

यह भी पढ़ें :-

Cyber Security क्या है।

Computer Virus क्या है।

Bruit Force Attack क्या है।

Share this:

Leave a Reply