You are currently viewing Brute force attack in hindi | ब्रूट फोर्स क्या है, और इस से बचाव
Brute force attack in hindi

Brute force attack in hindi | ब्रूट फोर्स क्या है, और इस से बचाव

इस पोस्ट में आप जानेंगे Brute force attack क्या है, What is brute force attack in Hindi

आपने अक्सर सुना होगा लोगों का सोशल मीडिया अकाउंट hack हो जाता है, जैसे की Facebook, twitter, Instagram इत्यादि, जिसमे hackers अलग-अलग Password hacking technique’s द्वारा किसी वेबसाइट, बैककॉउंट या WiFi को हैक कर लेते हैं।

तो हैकर्स द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली विभिन्न पासवर्ड हैकिंग techniques में सबसे पुरानी और आज भी प्रचलित Brute force attack technique है, तो आइए इसे समझते हैं।

Brute force attack क्या है | What is Brute force Attack in Hindi

Brute force attack को Dictionary attack भी कहा जाता है, यह एक हैकिंग अटैक है, जिससे पासवर्ड और पिन का पता लगाकर किसी कंप्यूटर, सर्वर, सोशल प्रोफाइल या बैंक अकाउंट को हैक किया जाता है।

यह एक पूरी तरह से अनुमान पर आधारित अटैक होता है, जिसमे किसी user का User name और Password क्रैक करने के लिए Software tool द्वारा लाखों शब्दों, न्यूमेरिक और सिंबल के अलग-अलग combination’s को लगातार try किया जाता है, जब तक की पासवर्ड हैक ना हो जाए।

और इसके लिए ब्रूट फोर्स सॉफ्टवेयर टूल में word list फाइल को जोड़ा जाता है, यह एक Dictionary की तरह होती है, जिसमे लाखों प्रकार के शब्द होते हैं, और कई बार हैक किए जा रहे टारगेट से सम्बंधित इखट्टा की गयी जानकारी के आधार पर भी Custom word list के sample’s का इस्तेमाल किया जाता है, जिस से पासवर्ड क्रैक होने की संभावना बढ़ जाती है।

इस प्रक्रिया में काफी कम या अधिक समय दोनों लग सकते हैं, जो पूरी तरह से लगे हुए पासवर्ड की जटिलता पर निर्भर करता है।

यानि पासवर्ड जितना लम्बा और मुश्किल होगा वह उतना ही अधिक सुरक्षित रहेगा, और उसे क्रैक करने में भी hackers को काफी ज्यादा समय लगेगा।

Computer Virus क्या है,पूरी जानकारी।

ब्रूट फोर्स अटैक क्यों किया जाता है

Brute force attack करने के पीछे हैकर्स का सिर्फ एक ही उद्देश्य होता है, की किसी भी तरह से user के पासवर्ड या पिन का पता लगाया जा सके।

और यदि एक बार पासवर्ड या पिन का पता लग जाता है, तो हैकर उपलब्ध जानकारी को चुरा लेते हैं और चुराई हुई जानकारी का गलत इस्तेमाल करने लगते हैं। आप सोच सकते हैं, यदि आप के पासवर्ड का किसी को भी पता लग जाए तो वह उसका किस हद तक गलत इस्तेमाल कर सकता है।

वह कोई भी पासवर्ड हो सकता है, चाहे आपके घर का WiFi पासवर्ड हो, आपके कंप्यूटर का पासवर्ड हो या फिर बैंक अकाउंट का पासवर्ड, हर प्रकार के पासवर्ड को Brute force attack से हैक किया जा सकता है।

Cyber Security क्या है।

Cyber Crime क्या है।  

ब्रूट फोर्स अटैक से कैसे बचें

Brute force attack से बचने के लिए कुछ सामान्य steps हैं, जिनका ध्यान रखने पर इस से बचा जा सकता है।

  • पासवर्ड को बिलकुल साधारण नहीं रखना है, बल्कि वह कम से कम 8 से 16 शब्दो का होना चाहिए, जिसमे एक letter थता एक number के साथ -साथ symbol का होना भी आवश्यक है।

  • सीमित लॉगिन प्रयास का होना भी आवश्यक है, यदि 3 या 5 से अधिक बार गलत user name और password डाला जाए, तो अकाउंट कुछ समय के लिए लॉक हो जाएगा।

  • Captcha का होना बहुत जरुरी है, user name और password के साथ साथ Captcha यानि एक बॉक्स में विभिन्न शब्द या आकृतियाँ आती हैं जिसे लॉगिन कर रहे व्यक्ति को टिक कर के बताना पड़ता है। इससे bruit force attack में इस्तेमाल की जाने वाले automated सॉफ्टवेयर टूल या स्क्रिप्ट को निष्क्रिय किया जा सकता है।

  • Two factor authentication के होने से सुरक्षा को और भी अधिक बढ़ाया जा सकता है, इसमें किसी यूजर अकाउंट को खोलने के लिए पहले उस अकाउंट को लॉगिन करना पड़ता है, और फिर आगे बढ़ने के लिए उस अकाउंट से जुड़े दूसरे सुरक्षा कवच को भेदना पड़ता है।

    जैसे इसे आप अपने gmail अकाउंट में लगा सकते हैं, जहाँ पर अपने दूसरे authentication के लिए, मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमे यदि कोई आपका अकाउंट लॉगिन करता है तो आपके मोबाइल पर वेरिफिकेशन कोड आएगा जिसे डालकर ही आगे बढ़ा जा सकता है।

    दोस्तों मुझे उम्मीद है अब आपको जानकारी हो गयी होगी की Brute force attack क्या होता है, और कैसे इस से बचाव किया जा सकता है।
Share this:

Leave a Reply