You are currently viewing वेरिफिकेशन कोड क्या होता है? (Google verification code kya hai)
verification code kya hai

वेरिफिकेशन कोड क्या होता है? (Google verification code kya hai)

आज के इस डिजिटल दुनिया में इंटरनेट का इस्तेमाल करना और ऑनलाइन रहना हर किसी की जरुरत बन गई है, चाहे अनचाहे भी कहीं ना कहीं हम डिजिटल माध्यमों से जुड़े हुवे हैं, और उनका भरपूर लाभ ले रहे हैं।

लेकिन जहाँ इंटरनेट ने हमारे जीवन को इतना आसान बना दिया है, वहीँ इंटरनेट पर हमारी जरा सी लापरवाही भी हमारे लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकती है।

तो इंटरनेट पर User की सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में तैयार किए गए विभिन्न सुरक्षा उपायों में से एक उपाय वेरिफिकेशन कोड भी है। चलिए जानते हैं, वेरिफिकेशन कोड क्या होता है और गूगल वेरिफिकेशन कोड क्या है। 

वेरिफिकेशन कोड क्या होता है? 

वेरिफिकेशन कोड एक प्रकार का security protection कोड होता है, जो इंटरनेट और ऑनलाइन के इस Digital world में User को सुरक्षा की additional layer प्रदान करता है। यह ऑनलाइन User account’s को हैकर्स और साइबर अपराधियों से बचाता है, चलिए जानते हैं, कैसे ? 

जब कभी आप अपना कोई Online अकाउंट create करते हैं, modify करते हैं, या अपने अकाउंट का password reset करते हैं, तो उस स्थति में आपसे वेरिफिकेशन कोड पूछा जाता है। उदाहरण के तोर पर मान लीजिये यदि आप अपना एक Gmail अकाउंट create कर रहे हैं, तो gmail account फॉर्म में आपसे आपकी पूरी जानकारी और मोबाइल नंबर डालने को कहा जाता है, जिसे आप fill कर देते हैं।

तो यह जानने के लिए की आपके द्वारा भरी गई जानकारी सही है, या नहीं, google द्वारा आपके मोबाइल फोन पर एक short pin या numeric code भेजा जाता है, इसी कोड को Verification code कहते हैं, फिर मांगे गए स्थान पर जैसे ही आप उस प्राप्त वेरिफकशन कोड को डालते हैं, तो आपका gmail अकाउंट verify हो जाता है, और create हो जाता है, या आप चाहें तो अपने gmail account में बदलाव कर पाते हैं। 

वेरिफिकेशन कोड का उदाहरण आप आधार कार्ड से भी ले सकते हैं, जब यदि आपको अपने आधार कार्ड में कोई बदलाव करना हो, या कहीं ऑनलाइन आधार का इस्तेमाल करना हो, तो ऐसी स्थति मे आपकी सत्यता की पुष्टि करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक कोड भेजा जाता है, उसे Verification code कहते हैं। 

वेरिफिकेशन कोड क्यों महत्वपूर्ण है

किसी व्यक्ति की पेहचान की पुष्टि के लिए आज Verification code को एक महत्वपूर्ण और आवश्यक स्टेप बना दिया गया है। चाहे आपका बैंक अकाउंट हो, आधार कार्ड हो, वोटर कार्ड हो, या Whats App या फिर कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट क्यों ना हो, हर जगह आपकी Identity की पुष्टि के लिए Verification code का इस्तेमाल अवश्य किया जाता है। 

वेरिफिकेशन कोड का उद्देश्य User की पेहचान और सुरक्षा को सुनश्चित करना है। इस से पता चल पाता है, की हाँ अकाउंट खोल रहा व्यक्ति या Information मांग रहा व्यक्ति ही इसका हक़दार है, और वो ही सही उपयोगकर्ता है।

सोचिये यदि आपके पास वेरिफिकेशन कोड ना आए तो आपको कैसे पता चल सकेगा की कौन आपका अकाउंट खोल रहा है, या आपके डाक्यूमेंट्स से छेड़-छाड़ कर रहा है।

जिस किसी के भी हाथ आपका पासवर्ड लग जाएगा या कोई हैक कर लेगा तो वह आसानी से दस्तावेजों में बदलाव करके उनका गलत इस्तेमाल कर सकता है, तो ऐसे में Verification code सुरक्षा की दूसरी layer का काम करता है। 

यह भी पढ़ें

Two factor authentication (2FA) क्या है 

Secure electronic transection क्या है 

Share this:

This Post Has One Comment

  1. Rekha

    I want verification code

Leave a Reply