You are currently viewing Two-factor authentication meaning in Hindi | (2FA) क्या है
two-factor authentication in hindi

Two-factor authentication meaning in Hindi | (2FA) क्या है

दोस्तों यदि आप जानना चाहते हैं, की Two-factor authentication (2FA) का क्या meaning होता है, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें आपको 2FA की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।  बता दें की 2FA को Two step verification भी कहा जाता है। 

सबसे पहले आपके लिए यह जानना आवश्यक है, की Authentication का क्या अर्थ है।  Authentication यानि प्रमाणित करना, प्रमाण देना।  

Authentication क्या है।

जब डिजिटल दुनिया जैसे इंटरनेट, कंप्यूटर या smart devices की बात की जाती है, तो वहाँ पर ऑथेंटिकेशन द्वारा हम किसी device, software या Service को Access करने के लिए उस से जुड़ा सही User name और Password डालकर एक Authorized user के होने का प्रमाण देते हैं, या कह सकते हैं, की अपनी सही पेहचान जाहिर करते हैं, ताकि हमें उस कंप्यूटर या सर्विस का access प्राप्त हो सके।

यानि एक तय प्रक्रिया को follow कर किसी User Identity की पुष्टि करना ही ऑथेंटिकेशन कहलाता है। 

आज दुनिया Digital जो चुकी है, हर कोई Social media, Smart devices, Smart gadgets इत्यादि का उपयोग कर रहा है, सभी कार्य Online माध्यमों से होने लगे हैं, लोग अपनी personal, financial थता Banking से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी अपने डिजिटल accounts या profiles में स्टोर कर रहे हैं, यहाँ तक की पूरी बैंकिंग प्रक्रिया ही ऑनलाइन हो गई है।

ऐसे में इंटरनेट पर मौजूद लोगों की इन महत्वपूर्ण जानकारियों के चोरी होने या leak होने का खतरा हमेशा बना रहता है, यानि यह Cyber Criminals के निशाने पर रहती हैं। साइबर अपराधी इन महत्वपूर्ण जानकारियों को चुराना चाहते हैं, उनका access प्राप्त करना चाहते हैं, जिसके लिए वे हर मुमकिन कोशिश करते हैं।

इसीलिए आयदिन Data breach, identity theft या Malicious attack जैसी news सुनने में आती रहती हैं, जहाँ पर कोई government organization, private company या Individual सभी साइबर अपराधियों के prime target होते हैं, और साइबर क्राइम की यह गतिविधियाँ दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। 

तो ऐसे में Digital accounts को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा की एक और परत यानि two factor authentication (2FA) का उपयोग किया जाता है। चलिए जानते हैं, two factor authentication क्या है। 

Two-factor authentication क्या है।

(2FA) Two-factor authentication जिसे two-step verification या dual-factor authentication भी कहा जाता है। यह एक सुरक्षा प्रक्रिया है, जिसमे User अपने डिजिटल अकाउंट या किसी भी secure account को access करने के लिए खुद को 2 अलग authentication factors द्वारा verify करवाता है।  

दूसरे शब्दों में कहें तो (2FA) User को एक अतिरिक्त सुरक्षा की layer प्रदान करता है, जहाँ पर यदि User अपने account में login होना चाहता है, या किसी Secure system का access प्राप्त करना चाहता है, तो ऐसे में उसे पहले 2 factor authentication यानि 2 अलग प्रकार से एक authorize user होने का प्रमाण देना पड़ता है, (की हाँ में इस अकाउंट को access करने के लिए Authorize हूँ, मुझे permission है)।  

इसका एक सामान्य सा उदाहरण आप अपने Gmail account से भी ले सकते हैं, जहाँ पर यदि आप (2FA) feature को enable कर देते हैं, तो ऐसे में जब भी आप अपने Gmail account में लॉगिन होना चाहेंगे तो पहले आपको अकाउंट का Username और सही password डालना होगा फिर यदि पासवर्ड सही होता है तो आपसे OTP के लिए पूछा जाएगा जो के अकाउंट से जुड़े मोबाइल फोन पर भेज दिया जाता है, और OTP को डाल कर ही आप आगे बढ़ सकेंगे।  

यानि अगर कोई unauthorized व्यक्ति किसी तरह से आपका पासवर्ड पता कर लेता है, तो भी उसके लिए अकाउंट का access प्राप्त करना आसान नहीं हो पाता है, क्योंकि लॉगिन होने के लिए उसे OTP की भी आवश्यकता होगी, जो के आपके मोबाइल फोन पर आएगा। 

इसलिए यह आवश्यक है, की आप आज ही अपने सभी डिजिटल अकाउंट में (2FA) को enable करें और अपने accounts की सुरक्षा बढ़ाएं।    

Two-factor authentication कैसे काम करता है।

इसमें यूजर को account में login होने के लिए निम्नलिखित Authentication प्रक्रिया को follow करना पड़ता है।  

  • सबसे पहले User को वेबसाइट या एप्लीकेशन में login details डालने के लिए prompt किया जाता है। 

  • अब user हमेशा की तरह अपना user name थता password डालता है। 
     
  • User द्वारा डाली गई details सर्वर चेक करता है, और सब सही पाए जाने पर User की पेहचान कर लेता है। 

  • अब User को 2nd authentication स्टेप के लिए prompt किया जाता है, इसमें User के अकाउंट से जुड़े मोबाइल पर OTP भेजा जाता है, और साथ ही OTP verification के लिए prompt भी किया जाता है। 

  • चौथे स्टेप पर भेजा गया OTP user के मोबाइल पर receive हो जाता है, जिसे वह OTP verification के स्थान पर डालकर verify के ऑप्शन पर क्लिक कर देता है। 

  • User द्वारा डाले गए OTP को सर्वर backend पर चेक करता है, और सब सही पाए जाने पर user को Account access प्रदान  कर देता है। 

आपने पढ़ा किस तरह से dual authentication द्वारा user की पेहचान को verify किया जाता है, ताकि कोई illegal गतिविधि ना हो सके। 

Benefits of two-factor authentication 

  • अकाउंट की सिक्योरिटी को मजबूती प्रदान होती है, जिससे हैकिंग अटैक की संभावनाएं कम हो जाती हैं। 

  • Unauthorized access नहीं किया जा सकता है, जीसे डाटा की सुरक्षा बड़ जाती है।
     
  • Login attempt का पता User को चल जाता है, जिससे User को सतर्क रहने का मौका मिल जाता है। 
  • (2FA) सुरक्षा होने से यूजर निश्चिंत होकर एप्लीकेशन को remotely एक्सेस कर पाता है, जिससे flexibility थता productivity दोनों बढ़ जाती है। 

अपने Gmail account और Facebook account में (2FA) कैसे enable करें।

How to enable 2factor verification in Gmail account

  • मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर अपना Gmail अकाउंट login करें। 

  • लॉगिन होने पर अपने Gmail profile icon पर क्लिक करें। 

  • अब Manage your google account पर क्लिक करें। 

  • अब यदि gmail अकाउंट डेस्कटॉप पर खोल रहे हैं, तो left side और मोबाइल फोन पर सामने ही आपको Security का tab दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें। 

  •  यहाँ 2-step verification ऑप्शन पर क्लिक करें।
     
  • Get started पर क्लिक करें। 

  • अब वेरिफिकेशन के लिए आपसे आपके Gmail account का पासवर्ड पूछा जाएगा वहां पासवर्ड डाल दें। 

  • यदि आपके फोन पर पहले से आपका Gmail अकाउंट लॉगिन है, तो वह खुद detect हो जाएगा लेकिन यदि detect नहीं होता है, तो वहाँ अपना फोन नंबर डाल दें, और continue करें। 

  • Continue करते ही आपके फोन पर वेरफिकेशन के लिए yes और No का ऑप्शन आएगा वहाँ Yes पर क्लिक करे दें। 

  • अब वहाँ पर आपको Gmail Account से जुड़ा मोबाइल नंबर दिखाई देगा, उसे चेक कर लें और नीचे select कर लें की आपको वेरिफिकेशन के लिए Text code चाहिए या phon call और send कर दें। 

  • Text वेरिफिकेशन code आपके फोन पर आ जाएगा उसे डाल कर Next कर दें और आपके अकाउंट में 2 step verification enable हो जाएगा। 

How to enable 2 step verification in Facebook account

  • अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन पर फेसबुक open कीजिये। 
  • अब अपने दाहिने कोने पर दिए गए inverted triangle के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • Setting & Privacy पर क्लिक कर Settings के ऑप्शन को चुने। 
  • अब अपने बाहिने तरफ Security & Login के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 
  • अब ऊपर से तीसरा ऑप्शन Two-factor authentication नजर आएगा उसे edit कर लें। 
  • यहाँ से आप authentication के तरीके को select कर सकते हैं, जिसमे authentication App थता Text message sms का ऑप्शन उपलब्ध है। 

Share this:

Leave a Reply