You are currently viewing Ubuntu Operating system क्या है | Ubuntu operating system in hindi
Ubuntu operating system hindi

Ubuntu Operating system क्या है | Ubuntu operating system in hindi

आज के इस पोस्ट में आपको उबुन्टु के बारे में जानकारी मिलेगी, जैसे की Ubuntu ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है, Ubuntu operating system in hindi, उबुन्टु ऑपरेटिंग सिस्टम का इतिहास क्या है, उबुन्टु की विशेषताएं क्या हैं, थता एक Ubuntu ऑपरेटिंग सिस्टम और Windows ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच क्या फर्क होता है। 

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है | Operating system in Hindi

चलिए सबसे पहले ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में समझते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम एक Software program होता है, जिसके द्वारा कंप्यूटर थता दूसरी कंप्यूटिंग डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, टेबलेट इत्यादि को ऑपरेट किया जाता है। यह सॉफ्टवेयर प्रोग्राम Computer hardware components थता User के बीच Interface का काम करता है, यानि ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा ही Computer hardware को ऑपरेट किया जाता है।

हर एक कंप्यूटर में एक ओपरेटिंग सिस्टम Installed रहता है, जिसके द्वारा User उस कंप्यूटर को ऑपरेट करता है, और ऑपरेटिंग सिस्टम के होने पर ही दूसरे किसी भी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जैसे MS Office, web browser, Notepad, Games इत्यादि को कंप्यूटर पर इनस्टॉल किया जा सकता है, या उन software’s पर काम किया जा सकता है।

यदि ऑपरेटिंग सिस्टम को दूसरे शब्दों में समझें तो आपको बता दें की कंप्यूटर सिर्फ computer language को ही समझ पाता है, तो एक User के लिए बिना Operating system (OS) के कंप्यूटर या दूसरे कंप्यूटिंग डिवाइस को ऑपरेट करना संभव नहीं है। 

ऑपरेटिंग सिस्टम भी कई प्रकार के होते हैं, जैसे Windows, MAC, Linux operating system इत्यादि। तो जहाँ Windows एक Paid ऑपरेटिंग सिस्टम है, और MAC apple डिवाइस के साथ आता है, वहीँ Linux एक open source ऑपरेटिंग सिस्टम है। 

Linux के कई Version हैं, जो अलग-अलग डिवाइस के अनुसार थता User’s की आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल किए जाते हैं, इन्हे Linux Distributions कहा जाता है, और लगभग linux के हर एक डिस्ट्रीब्यूशन को free में डाउनलोड थता इस्तेमाल किया जा सकता है। तो इन्ही Linux distributions में से एक UBUNTU भी है, तो चलिए अब Ubuntu Operating system के बारे में विस्तार में समझते हैं। 

Ubuntu operating system क्या है | Ubuntu Operating system in hindi

उबुन्टु Debian आधारित एक Open Source लिनक्स डिस्ट्रीब्यूशन है, इसे डेस्कटॉप कंप्यूटर, स्मार्टफोन थता नेटवर्क सर्वर्स सभी के लिए डिज़ाइन किया गया है। Ubuntu ऑपरेटिंग सिस्टम को developers थता आम Users दोनों के उपयोग अनुसार डिज़ाइन किया गया है, ताकि जहाँ डेवेलपर्स इसमें अपनी आवश्यकता अनुसार Customization कर सकें, वहीँ एक आम User को भी यह User friendly लगे।

इसी कारण linux आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम की लिस्ट में Ubuntu को आज दुनिया का सबसे Efficient ऑपरेटिंग सिस्टम माना जाता है, और दुनियाभर में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। हालाँकि Linux distribution’s में दूसरे भी कई ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम हैं, लेकिन उनका इस्तेमाल करना एक आम User के लिए थोड़ा जटिल हो जाता है, वहीँ Ubuntu को easy GUI होने के कारण आम User’s भी आसानी से ऑपरेट कर पाते हैं। यानि अगर आप Windows या Mac ऑपरेटिंग सिस्टम का कोई विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो UBUNTU इन दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम्स का सबसे अच्छा विकल्प है। 

उबुन्टु ऑपरेटिंग सिस्टम मुफ्त है, इसे इनस्टॉल करना बिलकुल आसान है, आपको इसका पैकेज Ubuntu की official वेबसाइट से डाउनलोड करना है, और bootable DVD या USB द्वारा आप इसे सिस्टम में install कर सकते हैं। उबुन्टु में ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही कई जरुरी Preinstalled Software’s भी आते हैं, जैसे Office suite, web browser, media player, skype इत्यादि, और चाहें तो ढेरों दूसरे Software’s को भी Ubuntu Software center से डाउनलोड किया जा सकता है। 

जहाँ तक उबुन्टु ऑपरेटिंग सिस्टम के टेक्निकल सपोर्ट की बात की जाए तो उबुन्टु की एक पूरी Community बनी हुई है, जहाँ उबुन्टु से जुड़े आपके सामान्य सवालों के जवाब कम्युनिटी forum में ही मिल जाते हैं, वहीँ टेक्निकल सपोर्ट टीम की सेवाएं भी मौजूद हैं। उबुन्टु एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर होने के कारण इसे customize किया जा सकता है, जिसमे समय-समय पर डेवेलपर्स बदलाव करते रहते हैं, इसी कारण हर 6 महीनों के भीतर उबुन्टु का एक नया Update रिलीज़ कर दिया जाता है, ताकि डेवेलपर्स थता आम Users को नवीनतम applications थता features मिल सकें।  

Features of ubuntu operating system in Hindi

उबुन्टु ऑपरेटिंग सिस्टम के निम्नलिखित कुछ मुख्य विशेषताएं हैं। 

  • यह एक open source ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे कोई भी डाउनलोड कर उपयोग कर सकता है, साथ ही इसे customize भी किया जा सकता है। 

  • उबुन्टु ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Software’s जैसे Office, Web browser, Notepad इत्यादि Preinstalled आते हैं। साथ ही आप चाहें तो उबुन्टु सपोर्टेड सैकड़ों दूसरी ऍप्लिकेशन्स भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

  • इसमें Thunderbird एक built in Email Software उपलब्ध रहता है। 
     
  • उबुन्टु एक सिंपल, फ़ास्ट और easy to use ऑपरेटिंग सिस्टम है। 

  • यह मुख्यतः सभी कंप्यूटर हार्डवेयर डिवाइस के साथ compatible है। 

  • उबुन्टु विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है। 

  • यह एक काफी सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसके वायरस Infected होने की संभावना काफी कम होती है। 

History of Ubuntu operating system in Hindi

जैसे की हमने ऊपर बताया है, की Ubuntu एक linux distribution है, तो इसी प्रकार ubuntu को तैयार करने में एक काफी पुराने लिनक्स डिस्ट्रीब्यूशन Debian के source code का इस्तेमाल किया गया है।

Ubuntu की शुरुवात एक साउथ अफ़्रीकी बिजनेसमैन (Canonical ltd) के मालिक Mark Shuttleworth द्वारा सन 2004 में की गई थी। Mark ने Canonical ltd कंपनी की स्थापना ही Ubuntu के प्रमोशन थता सपोर्ट के लिए की थी। वे चाहते थे की एक ऐसा linux आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार किया जाए जो काफी User friendly है, इस लिए उन्होंने Debian से जुड़े डेवेलपर्स की एक टीम तैयार की जिसके बाद Ubuntu operating system को तैयार किया गया।

सन 2004 में अपनी शुरुवात के कुछ समय बाद ही Ubuntu का नाम सबकी जुबान पर था, यह लोगों के बीच काफी चर्चा में रहा और समय के साथ उबुन्टु ने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली जिसके कारण आज बढे कंप्यूटर ब्रांड Dell, HP के नए कम्प्यूटर्स के साथ भी preloaded Ubuntu ऑपरेटिंग सिस्टम आता है। आज Ubuntu के कई स्पेशल editions हैं, यह  Desktop, Servers, Smartphones के लिए उपलब्ध है, आज home user से Enterprise Users सभी Ubuntu का इस्तेमाल कर रहे हैं, यहाँ तक की उबुन्टु आज Cloud computing में भी अहम् भूमिका निभा रहा है। 

Difference between Microsoft Windows and ubuntu in Hindi

Ubuntu और Windows ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच निम्नलिखित फर्क हैं। 

  • Ubuntu को Canonical Ltd द्वारा डेवेलोप किया गया है, वहीँ Windows को Microsoft द्वारा डेवेलोप किया गया है।

  • उबुन्टु ऑपरेटिंग सिस्टम को अक्टूबर 2004 में डेवेलोप किया गया था, वहीँ विंडोज को नवंबर1985 में डेवेलोप किया गया था।

  • Ubuntu एक open source ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो की बिलकुल फ्री है, वहीँ Windows लाइसेंस के लिए Pay करना पड़ता है। 

  • उबुन्टु Linux परिवार से belong करता है, वहीँ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम Windows NT परिवार से belong करता है।   

  • Ubuntu ऑपरेटिंग सिस्टम Windows की तुलना में अधिक सुरक्षित माना जाता है। 

  • नए यूजर के लिए उबुन्टु को ऑपरेट करना विंडोज की तुलना में थोड़ा मुश्किल माना जाता है। 

  • उबुन्टु में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर की आवश्यकता नहीं पड़ती है, वहीँ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इनस्टॉल किया जाता है। 

  • उबुन्टु की प्रोसेसिंग थता उसका प्रदर्शन विंडोज की तुलना में काफी अच्छा होता है। 

  • Ubuntu ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Office थता दूसरे कई सॉफ्टवेयर preinstall आते हैं, वहीँ विंडोज में इन्हे अलग से इनस्टॉल किया जाता है। 

  • विंडोज की तुलना में Ubuntu अधिक customizable है। 

अंतिम शब्द

आपने जाना उबुन्टु क्या होता है, Ubuntu operating system in hindi, साथ ही इसकी विशेषताएं थता इतिहास को भी जाना। हमें उम्मीद है, यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, यदि जानकारी आपको ज्ञानवर्धक लगी है, तो इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें। 

यह भी पढ़ें :-

सिस्टम अपडेट कैसे करते हैं 

कंप्यूटर की समस्याएं और उनका समाधान 

Share this:

Leave a Reply