You are currently viewing सीसीटीवी कैमरा लगवाने में कितना खर्चा आता है? खर्चा कम करने का तरीका
सीसीटीवी कैमरा लगवाने का खर्चा

सीसीटीवी कैमरा लगवाने में कितना खर्चा आता है? खर्चा कम करने का तरीका

आज के समय में अपनी सुरक्षा को लेकर हर कोई चौकन्ना रेहता है, इसीलिए घर हो या ऑफिस लोग सुरक्षा उपकरणों का अधिक से अधिक उपयोग करना पसंद करते हैं, और सुरक्षा उपकरणों में सबसे अधिक उपयोग सीसीटीवी कैमरा का किया जाता है। सीसीटीवी कैमरा लगवाने से पेहले लोगों को मन में जो सबसे पेहला सवाल उठता है, हो होता है, सीसीटीवी कैमरा लगवाने में कितना खर्चा आता है?

दरअसल कई लोग सीसीटीवी कैमरा तो लगवाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें कोई अंदाजा नहीं होता है, की आख़िर सीसीटीवी लगवाने का खर्चा क्या है? क्योंकि एक अंदाजन खर्चा पता चल जाने के बाद आप फिर उसी के अनुसार अपनी प्लानिंग करते हैं, और कोई निर्णय ले पाते हैं। 

तो इस लेख में आपकी इसी दुविधा को दूर करने की कोशिश की गई है, जिसमे हमने घर, ऑफिस या दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का पूरा खर्चा बताया है, जिसके अनुसार आप सीसीटीवी कैमरा लगवाने से जुड़ा सही निर्णय ले सकते हैं। 

सीसीटीवी कैमरा लगवाने में कितना खर्चा आता है?

सीसीटीवी इंस्टालेशन में आने वाला खर्चा निम्नलिखित बातों पर निर्भर करता है। 

  1. HD एनालॉग कैमरा लगवाना है, या IP कैमरा ?
  2. कितने मेगा पिक्सल (MP) का कैमरा लगवाना है ?
  3. रिकॉर्डिंग के लिए हार्डडिस्क (HDD) कितने GB या TB की लगवानी है ?
  4. कैमरा वायर कौन सी लगेगा और कितना लगेगा ?
  5. इंस्टालेशन कॉस्ट क्या आएगी ?

चलिए ऊपर दिए गए इन सभी पॉइंट्स को विस्तार से समझते हैं। 

HD एनालॉग या IP कैमरा :- एनालॉग HD कैमरा और IP कैमरा में कीमत और पिक्चर क्वालिटी दोनों का फर्क है, और दोनों के लिए पूरा अलग सेटअप यानि सामान उपयोग किया जाता है। इसलिए पहले यह निर्णय लेना आवश्यक है, की आप एनालॉग HD कैमरा लगवाना चाहते हैं, या IP कैमरा। इन दोनों में फर्क जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें। 

कितने मेगा पिक्सल का कैमरा लगवाना है :- सीसीटीवी लगवाने का खर्चा इस बात पर भी निर्भर करता है, की आप कितने (MP) मेगा पिक्सल का कैमरा लगवाना चाहते हैं। इसमें आम तोर पर 1MP, 2MP और 4MP कैमरा का उपयोग किया जाता है, और जितने (MP) का कैमरा होगा उसके अनुसार ही सीसीटीवी इंस्टालेशन की कीमत घटती या बढ़ती है।  

स्टोरेज कैपेसिटी क्या है :- रिकॉर्डिंग स्टोर करने के लिए आम तोर पर 1TB से 4 TB तक की हार्डड्राइव का उपयोग किया जाता है, और जितनी अधिक TB की हार्डड्राइव लगवाएंगे सीसीटीवी इंस्टालेशन का खर्चा उतना अधिक बढ़ेगा। 

सीसीटीवी के लिए केबल कौन सी है :- यदि एनॉलॉग HD कैमरा लगवा रहे हैं, तो 3+1 केबल का उपयोग किया जाता है, वहीँ IP कैमरा इंस्टालेशन के लिए CAT6 केबल का उपयोग किया जाता है, और दोनों केबल के प्रति मीटर की कीमत में काफी फर्क है। इसी प्रकार केबल का उपयोग कम होने या बढ़ने से सीसीटीवी इन्सटॉलेशन में आने वाला खर्च भी घटता या बढ़ता है। 

इंस्टालेशन में खर्चा आएगा :- अंत में बात आती है, सीसीटीवी इंस्टालेशन करने में क्या खर्चा आएगा, यानि इन्सटॉलेशन के लिए जो टेक्निशियन आएगा वो क्या खर्चा लेगा। 

तो इस प्रकार उपरोक्त बताए गए पॉइंट्स के आधार पर सीसीटीवी लगवाने का खर्चा निर्भर करता है। 

घर पर 4 सीसीटीवी कैमरा सेट लगवाने में कितना खर्चा आता है?

चलिए यदि दिल्ली में आप 4 सीसीटीवी कैमरा का सेट लगवाते हैं, तो उसका क्या खर्चा आएगा उसकी जानकारी आपको देते हैं। इसमें हम एनालॉग HD कैमरा तथा IP कैमरा दोनों में आने वाला खर्च जानेंगे। (4 CCTV camera set Price)

Product DescriptionQtyMakePricetotal
4 Channel DVR1cP Plus-hikvision2100/-2100.00
2MP Bullet camera (Out Door)2cP Plus-hikvision1050/-2100.00
2MP Dome camera (Indoor)2cP Plus-hikvision950/-1900.00
1 TB HDD (Surveillance)1wD3100/-3100.00
4 Channel Power supply1cP Plus-hikvision350/-350.00
3+1 Cable (90-mtr Roll)1cP plus1200/-1200.00
PVC box4Camera box-25/-100.00
Connectors set4DC/VNC15/-60.00
Installation Charge4CCTV Installation300/-1200.00
Total12,110.00
4 Camera Set Cost
Product DescriptionQtyMakePricetotal
4 Channel NVR1cP Plus-hikvision2900/-2900.00
2MP IP Bullet camera (Outdoor)2cP Plus-hikvision2500/-5000.00
2MP IP Dome camera (Indoor)2cP Plus-hikvision2400/-4800.00
1 TB HDD (Surveillance)1WD3100/-3100.00
8 Channel POE Switch1CP pLUS2400/-2400.00
CAT-6 Cable (100-Mtr Roll)1/d-lINK2700/-2700.00
pVC Box4Camera Box25/-100.00
connectors10D-Link6/-60.00
Installation Charge4IP Camera Installation500/-2000.00
Total23,060.00
4 set IP Camera cost

सीसीटीवी लगवाने के खर्चे को कम कैसे करें?

ऊपर दिया गया कैमरा लगवाने का खर्च आज की कीमत के अनुसार है, ध्यान रहे की हर हफ्ते कीमतों में थोड़ा-बहुत फर्क आता रेहता है। दिया गया यह प्राइस CP Plus और Hikvision ब्रांड के अनुसार है, और साथ ही इसमें Cable की भी अच्छी क्वालिटी है।

यदि आपका बजट थोड़ा कम है, तो परेशान होने जैसी कोई बात नहीं है, ऊपर हमने 2MP के कैमरा का प्राइस दिया है, आप अपने बजट अनुसार 1MP का कैमरा भी लगवा सकते हैं। 

साथ ही मार्किट में सीसीटीवी के ढेरों ब्रांड मौजूद हैं, और उनमे क्वालिटी के हिसाब से भी कोई अधिक फर्क नहीं है, और वैसे भी यह सभी प्रोडक्ट कम से कम 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं, तो आप निश्चिंत होकर अपने मन पसंद और बजट अनुसार किसी दूसरे ब्रांड का सीसीटीवी भी लगवा सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें की जो भी ब्रांड आप लगवा रहे हैं, उसकी सर्विस क्वालिटी अच्छी हो, और सर्विस सेंटर भी आस-पास ही हो। 

अंत में आपको हमारी यही सलाह होगी की सीसीटीवी के अच्छे अनुभव के लिए अच्छे ब्रांड का ही सीसीटीवी लगवाएं। 

अंतिम शब्द

दोस्तों हमें उम्मीद है, अब आपको जानकारी हो गई होगी की सीसीटीवी कैमरा लगवाने में कितना खर्चा आता है। यदि अभी भी सीसीटीवी लगवाने के खर्चें से जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो आप कमेंट द्वारा हमसे पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद करेंगे। 

 

यह भी पढ़ें :-

सीसीटीवी कैमरा को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें?

Share this:

Leave a Reply