You are currently viewing What is agent in artificial intelligence in hindi | Intelligent agent in hindi
AI agent in hindi

What is agent in artificial intelligence in hindi | Intelligent agent in hindi

आज के इस पोस्ट में हम (AI) Agent के बारे में पढ़ेंगे, agent in artificial intelligence in hindi, साथ ही यह भी जानेंगे की यह कैसे काम करता है। 

जैसे की आप जानते होंगे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का मकसद कंप्यूटर टेक्नोलॉजी को इस स्तर पर तैयार करना है, की वह Human brain की ही तरह काम कर सकें, लेकिन सोचने वाली बात यह है, की आख़िर AI किस प्रकार इंसानी दिमाग की नक़ल कर सकता है, या कैसे वह उसी प्रकार से काम कर सकता है।

तो आपको बता दें की जहाँ मनुष्य के पास चीजों को परखने या समझने के लिए उसके हाथ, कान,नाख आँखें या जीभ हैं, ठीक उसी प्रकार आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के पास AI Agent हैं, जिन्हे (IA)Intelligent agent भी कहा जाता है। तो चलिए जानते हैं, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस में (IA) Intelligent agent क्या होता है। 

Intelligent agent in Artificial intelligence in hindi

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस में दो चीजें मौजूद होती हैं, पेहला Agent और दूसरा उसका Environment, जिस प्रकार मनुष्य अपने environment में पहले चीजों को अपने संवेदक अंगों जैसे कान, नाख, आँखों, या जीभ से परखता, समझता, या सेंस करता  है, और फिर उसी आधार पर अपने मुँह, हाथों या पैरों से एक्शन लेता है, ठीक उसी प्रकार (AI) Agent भी अपने environment में चीजों को परखने के लिए पहले Sensors, Microphone और Cameras का उपयोग करता है, और फिर Decision लेकर Actuators द्वारा action perform करता है।

इंटेलीजेंट एजेंट को software entity या एक program के रूप पर भी वर्णित किया जा सकता है, जो अपने आस-पास के Environment को Sense करके एक User के स्थान पर Operations को खुद conduct और manage करता है। इस प्रकार के प्रोग्राम स्वतः ही समय-समय पर जानकारियाँ इखट्ठा करते रहते हैं, और यह Schedule करने पर, Regular या User के आदेश पर भी जानकारियाँ इखट्टा कर सकते हैं। फिर collect की गई उस information, User inputs, या खुद के Experiences के आधार पर यह Decisions लेते हैं, और अपने environment में विभिन्न टास्क को परफॉर्म करते हैं।  

एक Agent के कई Sub agent भी हो सकते हैं, जो अपनी-अपनी जगह पर काम करते रहते हैं, और यह सभी मिलकर अपने intelligent Behavior और quick response के द्वारा कई मुश्किल से मुश्किल task को भी पूरा कर सकते हैं। इन्हे intelligent agent (IA) इस लिए कहा जाता है, क्योंकि यह किसी task को perform करते समय भी अपनी learning को जारी रखते हैं।   

कुल मिलाकर एक Intelligent agent (IA) का काम अपने Environment में चीजों को sense करना, समझना, परखना, निर्णय लेना और फिर एक्शन लेना है, ताकि मुख्य लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस में इसी प्रकार के कई Agents मौजूद होते हैं, जो अपनी Intelligence learning और actions से हमें optimized result प्रदान करते हैं। 

उदाहरण के तोर पर आप Self driving cars को ही ले लीजिये जो अपने Environment (Highway या Road जहाँ वो ट्रेवल करते हैं) को GPS, Cameras और Computer application द्वारा sense करके खुद ही निर्णय लेते हैं, और जरुरत पड़ने पर braking (Actuators) का इस्तेमाल करके यात्रियों को सावधानी पूर्वक उनके गंतव्य तक पहुंचा देते हैं। इंटेलीजेंट एजेंट का दूसरा उदाहरण आप SIRI और ALEXA से भी ले सकते हैं, जो की आपकी voice command, को सेंस करके एक्शन लेते हैं। 

Example of Intelligent agent in Hindi

Human agent :- एक Human agent के पास उसके नाख, कान, आँखें, और दूसरे संवेदक अंग होते हैं, जिनसे वह अपने environment में चीजों को सेंस कर सकता है, और sense की गई information के आधार पर एक्शन लेने के लिए फिर अपने हाथों, पैरों, मुँह और दूसरे अंगों को Actuators के रूप में इस्तेमाल कर सकता है। 

Software agent :- इसी प्रकार एक सॉफ्टवेयर एजेंट में keypad strokes, file contents, audio commands इत्यादि उसके सेंसर के रूप में काम करते हैं, और फिर display screen, उसके actuator के रूप में।  

Robotic agent :- रोबोटिक एजेंट में उसके cameras तथा Range finders सेंसर का काम करते हैं, जो की environment से information को read करते हैं, और फिर उस इनफार्मेशन के आधार पर विभिन्न motors actuators के रूप में काम करती हैं।  

 

दोस्तों उम्मीद हैं, Intelligent agent के बारे में यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, यदि जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। 

इसे भी पढ़ें :-

(RPA) रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन 

मशीन लर्निंग क्या है 

न्यूरल नेटवर्क क्या है 

डीप लर्निंग क्या है 

Share this:

Leave a Reply