You are currently viewing Neural Network क्या है | Neural Network in Hindi
Neural Network in hindi

Neural Network क्या है | Neural Network in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपको Neural Network की जानकारी पढ़ने को मिलेगी, जैसे की Neural Network क्या है, Neural Network in Hindi.

यदि मुनुष्य बुद्धि की बात की जाए तो इसकी सोचने और परखने की क्षमता अकल्पनीय है।

आज लगातार कंप्यूटर साइंस क्षेत्र में ऐसे शोध किए जा रहे हैं, जिनसे तकनीक में नए बदलाव किए जा सके या कोई ऐसी नई तकनीक डेवलप की जा सके जिसमें इंसानी दिमाग की ही तरह कार्य करने की क्षमता और कुशलता हो।

कंप्यूटर साइंस में किए गए इन्ही डेवलोपमेन्ट में से एक Neural Network भी है, तो आइए जानते हैं, न्यूरल नेटवर्क क्या है।

What is Neural network in Hindi | न्यूरल नेटवर्क क्या है।

न्यूरल नेटवर्क जिसे (ANN) Artificial Neural Network भी कहा जाता है। यह एक Learning Algorithm टेक्नोलॉजी है, जो की Artificial Intelligence का हिस्सा है।

आर्टिफीसियल न्यूरल नेटवर्क टेक्नोलॉजी को इंसानी दिमाग में स्थित न्यूरॉन से प्रेरित होकर तैयार किया गया है।

जिस तरह से इंसानी दिमाग में स्थित सभी न्यूरॉन्स मिलकर एक नेटवर्क बनाते हैं, और किसी इनफार्मेशन को प्रोसेस कर हमें एक आउटपुट देते हैं।

ठीक इसी से प्रेरित होकर Artificial Neural network की मदद से Computer’s और मशीनो को इस कदर स्मार्ट बनाया जाता है, की वह बिलकुल इंसानी दिमाग की तरह ही कार्य कर सके और उनमे समझने, अनुभव करने और Decision लेने की क्षमता उत्पन्न की जा सके।

न्यूरल नेटवर्क की सबसे ख़ास बात यह है, की यह खुद से चीजों को समझता है, अनुभव करता है, और अपनी गलतियों को समझकर उसमे सुधार करता है।

Machine Learning क्या है।

न्यरोल नेटवर्क के उदाहरण।

न्यूरल नेटवर्क से जुड़ी कुछ मुख्य और महत्वपूर्ण एप्लीकेशन जिनका हम अक्सर इस्तेमाल करते हैं।

:- Google Translator
:- Google Assistant

इनके अलावा भी ऐसी कई एप्लीकेशन हैं, जिनमे न्यूरल नेटवर्क अल्गोरिथम का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे Face recognition, Character recognition इत्यादि के लिए।

न्यूरल नेटवर्क की शुरुवात।

न्यूरल नेटवर्क की शुरुवात 1943 में यूनिवर्सिटी ऑफ़ शिकागो के दो शोधकर्ता Warren McCullouch जो की एक न्यूरोफिसिओलिजीस्ट थे और Walter Pitts (गणितज्ञ) थे, इनके द्वारा की गई थी।

Share this:

This Post Has 5 Comments

  1. jayujain

    Nice Post

  2. ABHINAV KUMAR SINGH

    Thanks this content is very helpful

  3. Shivam

    Thankyou the contents is very helpful

  4. Preeti

    Thanks for you sir contents is very helpful

Leave a Reply