You are currently viewing WiFi Calling क्या है What is WiFi calling in Hindi वाई-फाई कालिंग कैसे करें
Wifi calling in hindi

WiFi Calling क्या है What is WiFi calling in Hindi वाई-फाई कालिंग कैसे करें

क्या आपने वाई-फाई कालिंग के बारे में सुना है, लेकिन आप नहीं जानते की वाई-फाई कालिंगक्या है, (What is Wifi calling in hindi) और यह कैसे काम करता है। चलिए इस पोस्ट में वाई-फाई के बारे में समझते हैं। 

वाई-फाई कालिंग सुनते ही मन में बहुत से App’s याद आने लगते हैं जैसे Skype, Whats App, Messenger, Viber इत्यादि, लेकिन आपको बता दें की WiFi calling इन सभी से थोड़ा अलग है, चलिए जानते हैं कैसे। 

वाई-फाई कालिंग क्या है (What is Wi-fi calling in Hindi)

(VoWi-Fi) वाईफाई कालिंग वह टेक्नोलॉजी है जिसके द्वारा आप बिना मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल कर सकते हैं। यह कॉल एक सामान्य फोन कॉल की तरह ही होती है, लेकिन इसमें कॉलिंग के लिए आपके Cellular network के बजाय Wireless internet connection का उपयोग होता है, Wifi calling से आप ना सिर्फ किसी को कॉल ही कर सकते हैं बल्कि टेक्स्ट मैसेज भी भेज या प्राप्त कर सकते हैं। 

इसके लिए आपको अपने स्मार्ट फ़ोन पर किसी भी प्रकार की App डालने की और ना ही अपने मोबाइल नंबर को कहीं रजिस्टर करने की आवश्यकता पड़ती है, बल्कि आप अपने फोन के Contact list पर जाकर सामान्य रूप से नंबर चुन सकते हैं और किसी को भी कॉल कर सकते हैं। 

वाई-फाई कालिंग में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगता है, यदि आपके पास इंटरनेट है तो आप आसानी से कॉल कर सकते हैं।

आज वायरलेस इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा लगभग हर जगह उपलब्ध हो जाती है, आप  घर पर हैं तो Home wifi, काम पर हो तो Office Wifi, कहीं बाहर हैं तो Public Wifi भी उपलब्ध हो जाता है, और यदि कुछ नहीं भी है तो भी किसी दूसरे व्यक्ति के Hotspot द्वारा इंटरनेट उपलब्ध हो सकता है। 

सोचिये यदि आप किसी ऐसे स्थान पर हैं जहाँ Cellular network काफी कम हैं या नहीं हैं, तो ऐसे में वायरलेस इंटरनेट कनेक्शन होने पर आप वाई-फाई कालिंग कर सकते हैं। 

फोन पर वाई-फाई कालिंग कैसे सेट करें

जैसे की आपको वाई-फाई कालिंग के लिए अपने फोन पर किसी भी App को इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है, लेकिन आपका फोन इसके लिए Compatible होना चाहिए, यानि वाई-फाई कालिंग आप तभी कर सकेंगे जब आपका स्मार्टफोन WiFi कालिंग को सपोर्ट करता हो। 

साथ ही आपको यह भी पता करना होगा की जिस मोबाइल नेटवर्क का आप उपयोग करते हैं क्या वह भी वाई-फाई कालिंग को सपोर्ट करता है।  

अपने फोन पर WiFi calling enable करने के लिए आपको नीचे बताए गए steps को follow करना है।

आपको जाना है Phon settings, Sim card settings, अब Sim card को select करना है, यहाँ सबसे नीचे आपको WiFI calling का ऑप्शन दिखाई देगा, इसे enable कर देना है।

अब अपने फोन को नजदीकी वायरलेस इंटरनेट कनेक्शन से जोड़ देना है, आप देखंगे फोन में ऊपर की तरफ wifi calling का icon दिखने लगेगा, अब आप अपने contact लिस्ट में से किसी भी नंबर को वाई-फाई काल कर सकते हैं। 

(VoWi-Fi) वाई-फाई कालिंग कैसे काम करता है

वाई-फाई कालिंग बिलकुल आम सेलुलर कालिंग की तरह ही काम करता है, इसमें आपको किसी भी प्रकार की कोई सेटिंग करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है, बस आपको अपने फोन पर Wifi calling ऑप्शन को enable रखना है।

इसमें cellular नेटवर्क ऑपरेटर द्वारा आपके कॉल को वायरलेस नेटवर्क पर route कर दिया जाता है, जब आप कॉल करते हैं, तो आपका फोन automatically ही best network का चुनाव कर लेता है और आपकी कॉल उस नेटवर्क पर shift हो जाती है। 

यानि अगर आप cellular नेटवर्क द्वारा बात कर रहें हो और नेटवर्क सिग्नल कम हो रहें हैं, तो ऐसे में आपका फोन वाई-फाई कालिंग पर shift हो जाएगा और यदि Wi-fi signal डाउन हैं तो कॉल automatically ही सेलुलर नेटवर्क पर shift हो जाएगा। 

यह पढ़ें :-

वेब क्या है।

ISP क्या है। 

 

 

 

Share this:

Leave a Reply