You are currently viewing What is web in Hindi | वेब क्या है और इंटरनेट थता वेब में क्या फर्क है।
web in hindi

What is web in Hindi | वेब क्या है और इंटरनेट थता वेब में क्या फर्क है।

क्या आप जानना चाहते हैं की वेब क्या है,What is web in Hindi अगर हाँ तो आइये इसके बारे में समझते हैं। 

दोस्तों हम में से कई लोग इंटरनेट को ही वेब समझते हैं,लेकिन असल में वेब और इंटरनेट दोनों ही एक दूसरे से अलग हैं,जहाँ इंटरनेट विश्व स्तर पर फैले विभिन्न कंप्यूटर नेटवर्कों का एक बड़ा समूह है,वहीँ वेब जानकारियों (Information’s) का एक समूह है,जिन्हे इंटरनेट द्वारा एक्सेस किया जाता है। 

इंटरनेट को आप एक Infrastructure की तरह और वेब को उस इंफ्रास्ट्रक्चर पर access की जाने वाली सर्विस की तरह देख सकते हैं। आइये Web को और अधिक गहराई से समझते हैं। 

वेब क्या है | What is web in Hindi

वेब (वर्ल्ड वाइड वेब) प्रोजेक्ट को एक ब्रिटिश वैज्ञानिक Timothy Berner’s Lee द्वारा 1989 में CERN प्रयोगशाला में तैयार किया गया था। 

World wide web ऑनलाइन जानकारियों का एक नेटवर्क है,ऑनलाइन जानकारियाँ  जैसे web pages, टेक्स्ट, फोटोग्राप, म्यूजिक फाइल,वीडियो या एनीमेशन इत्यादि यानि इंटरनेट पर अक्सर जो भी content हम देखते,सुनते या पड़ते हैं वह सब वेब का ही हिस्सा है। 

वर्ल्ड वाइड वेब पर उपलब्ध जानकारियों का यह संग्रह (Collection) वेब सर्वर्स पर स्टोर रहता है,जिन्हे हम और आप इंटरनेट के द्वारा अपने कंप्यूटर,लैपटॉप या मोबाइल डिवाइस इत्यादि पर Access करते हैं,और उनका उपयोग करते हैं। 

वेब सर्वर्स पर उपलब्ध इन web pages या जानकारियों को browser जैसे की google chrome, Internet explorer, Mozilla इत्यादि पर Access किया जाता है। 

Components of web in Hindi

यदि world wide web के पीछे की टेक्नोलॉजी की बात की जाए तो यह विभिन्न Components पर आधारित है,जैसे की URL (Uniform resource location),HTTP (Hyper text transfer protocol) और HTML (Hypertext markup language)

URL :- यह वेब पर उपलब्ध किसी डॉक्यूमेंट या जानकारी को देखने या उसे एक्सेस करने का एक एड्रेस है,उदाहरण के तोर पर जैसे किसी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए हमें उसका एड्रेस डालना पड़ता है (https://www.gethow.in) तो यही URL कहलाता है। यदि आप गूगल पर भी कुछ सर्च करते हैं,तो जो भी जानकारियाँ आपके सामने खुल कर आती हैं,वह सभी वेब पेजेज के URL होते हैं ,जिन्हे क्लिक करते ही उस से जुड़ा वेब पेज हमारे सामने खुल कर आ जाता है। 

HTTP :- यह एक क्लाइंट सर्वर प्रोटोकॉल है जो की वेब पर होने वाले किसी भी प्रकार के डाटा आदान-प्रदान (data exchange) की बुनियाद है। इसमें क्लाइंट कंप्यूटर पर इंस्टॉल्ड वेब ब्राउज़र द्वारा वेब सर्वर को request भेजी जाती है,जिसके अनुसार वेब सर्वर reply करता है,और वह वेब पेज या जानकारी हमारे सामने खुल कर आ जाती है। 

HTML :- यह एक Mark up language है,जिसका उपयोग web pages तैयार करने के लिए किया जाता है,यानि वेब आधारित पेजेज के layout और structure को तैयार करने में HTML language का उपयोग किया जाता है। 

इंटरनेट और वेब में क्या फर्क है

जैसे के आपने ऊपर भी पढ़ा की इनटरनेट विश्व स्तर पर फैले कंप्यूटर नेटवर्कों का एक बहुत बड़ा नेटवर्क है,जिसमे आपका कंप्यूटर या लैपटॉप भी शामिल है। यह एक नेटवर्किंग इंफ्रास्ट्रक्चर है.जो किसी व्यक्ति या संगठन द्वारा नहीं कंट्रोल किया जाता है,बल्कि यह बिलकुल decentralized है और समय के साथ इंटरनेट के इस जाल में भी वृद्धि होती जा रही है।

जब आप अपने मोबाइल में डाटा का उपयोग करते हैं,ईमेल का उपयोग कर रहे होते हैं,या फिर वीडियो गेम खेल रहे होते हैं तो ऐसे में आप इंटरनेट का उपयोग कर रहे होते हैं।

वर्ल्ड वाइड वेब एक इनफार्मेशन शेयरिंग मॉडल है,जो की इंटरनेट पर http प्रोटोकॉल द्वारा एक्सेस किया जाता है,थता एक्सेस किए गए web pages को वेब ब्राउज़र सॉफ्टवेयर जैसे गूगल क्रोम,इंटरनेट एक्स्प्लोरर या मोज़िल्ला इत्यादि द्वारा देखा जाता है। वेब पेजेज में डाक्यूमेंट्स को markup language में format किया जाता है,ताकि डाक्यूमेंट्स को hyperlinks द्वारा दूसरे वेब डाक्यूमेंट्स से जोड़ा जा सके। 

अंतिम शब्द

आपने पढ़ा वेब क्या है,What is web in Hindi और यह इंटरनेट से किस प्रकार अलग है। उम्मीद है वेब से जुड़ी यह जानकारी द्वारा आपको इनके बीच के फर्क का पता लग गया होगा। यदि इस लेख से सम्बंधित आपके कोई सवाल या सुझाव हैं,तो आप हमें नीचे कमेंट कर के बता सकते हैं। 

ईमेल एड्रेस क्या होता है। 

Share this:

Leave a Reply