You are currently viewing ईमेल एड्रेस क्या होता है | What is email address in hindi
email address kya hota hai

ईमेल एड्रेस क्या होता है | What is email address in hindi

इस लेख में आप जानेंगे ईमेल एड्रेस क्या होता है, What is email address in hindi, आज के डिजिटल युग में ईमेल एड्रेस प्रत्येक व्यक्ति की एक पेहचान बन गया है, यदि आपके पास अपना एक ईमेल एड्रेस नहीं है, तो निश्चित ही आप एक उपयोगी डिजिटल सेवा का लाभ नहीं उठा रहें हैं। 

हालाँकि अधिक्तर लोगों के लिए यह उनकी एक सामान्य सी digital identity बन चुकी है, जिसका उपयोग उनके प्रतिदिन के कार्यों और सेवाओं से जुड़ा हुवा है, लेकिन इसके साथ ही अभी भी हम में से बहुत से लोगों को ईमेल एड्रेस की जानकारी नहीं है, या फिर अगर थोड़ा बहुत जानकारी है, भी तो वह अधूरी है, और उनका अपना कोई email id भी नहीं है।

तो आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको ईमेल सुविधा की पूरी जानकारी देंगे, जैसे की ईमेल क्या है, ईमेल एड्रेस क्या होता है, और आप अपना ईमेल आईडी कैसे बना सकते हैं। 

ईमेल क्या है | What is email in Hindi

ईमेल एड्रेस को समझने से पहले आपका ईमेल को जानना आवश्यक है, की आख़िर ईमेल क्या होता है। Email का full form होता है electronic mail, यानि एक प्रकार का पत्र जिसे आप इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजते हैं। 

यह ठीक उसी प्रकार से है, जैसे कागज पर लिखे पत्र को पोस्ट द्वारा भेजा जाता है, लेकिन इन दोनों में फर्क बस इतना है, की जो पत्र कागज पर लिखा जाता है, उसे हम पोस्ट बॉक्स में डालते हैं, जिसके बाद पोस्ट ऑफिस की कुछ सामान्य प्रक्रियाओं से होकर वह पत्र डांक विभाग द्वारा निर्धारित पते पर भेज दिया जाता है, तो इस प्रक्रिया में पत्र को प्राप्त करने वाले व्यक्ति तक पहुँचने में काफी समय लग जाता है। 

वहीँ आज का यह इलेक्ट्रॉनिक पत्र (email ) कंप्यूटर पर टाइप कीया जाता है, और यह कुछ सेकंड में ही प्राप्तकर्ता (Receiver) तक पहुँच जाता है, जिसमे आपको ना तो पत्र खरीदने की जरुरत पड़ती है, और ना ही पोस्ट ऑफिस जाने की, बल्कि ईमेल की यह सुविधा सभी के लिए बिलकुल मुफ्त (free) है, और आपके एक क्लिक करते ही आपका ईमेल दूसरे पक्ष को प्राप्त हो जाता है।

तो इससे आप समझ सकते हैं, की ईमेल सुविधा का लाभ उठाकर किस प्रकार झटपट से अपने संदेश को दूसरों तक पहुँचाया जा सकता है, थता पोस्ट ऑफिस की उन सभी प्रक्रियाओं और देरी से भी बचा जा सकता है। 

ईमेल एड्रेस क्या होता है | What is email address in Hindi

जिस प्रकार सामान्य पत्र में प्राप्त करने वाले व्यक्ति की पेहचान यानि उसका नाम (Name), पता (Address) और साथ ही साथ पत्र भेजने वाले का भी नाम लिखा जाता है। 

ठीक उसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक पत्र यानि ईमेल में भी प्राप्त कर्ता (Receiver) और भेजने वाले (Sender) का भी नाम और पता लिखा होता है, और यही पता उन User’s का Email address केहलाता है। 
 
ईमेल एड्रेस किसी भी ईमेल अकाउंट की एक अलग पेहचान है, जिसका उपयोग इंटरनेट पर ईमेल भेजने और प्राप्त करने दोनों के लिए किया जाता है। एक ईमेल यानि इलेक्ट्रॉनिक पत्र को सफलतापूर्वक भेजने के लिए (Sender) ईमेल भेजने वाले और (Receiver) प्राप्त करने वाले दोनों का ही ईमेल एड्रेस होना अति आवश्यक है। 

हर यूजर का अपना एक अलग ईमेल एड्रेस होता है, ठीक उसी प्रकार से जैसे हर व्यक्ति की अपनी एक अलग पेहचान होती है। 

इंटरनेट पर सभी email एड्रेस का एक ही format रेहता है, जो की दो हिस्सों में बटा होता है, पेहला हिस्सा होता है, Username का और दूसरा होता है domain name जैसे [email protected] यह एक डोमेन नैम है। 

इसमे सबसे पेहले उस यूजर का नाम आता है, जैसे gethow और उसके बाद @ थता फिर उस domain का नाम जिस डोमेन में उसने अपनी ईमेल आई-डी बनाई है, जैसे की gmail.com

अब यदि समय की मांग के अनुसार आपको भी अपनी एक डिजिटल पेहचान बनानी है, यानि अपना ईमेल एड्रेस तैयार करना है, तो इसके लिए सबसे पेहले आपको एक ईमेल अकाउंट बनाना होगा जिसे आप इंटरनेट पर बिलकुल मुफ्त में gmail.com इत्यादि जैसी प्रचलित साइट से बना सकते हैं, और एक बार जब आपका अकाउंट तैयार हो जाएगा तो उसके साथ ही आपको अपना ईमेल एड्रेस भी प्राप्त हो जाएगा। 

ईमेल सिक्योरिटी क्या है। 
Email address Kaise banaye


दोस्तों हमें उम्मीद है,अब आपको जानकारी हो गई होगी की ईमेल एड्रेस क्या होता है, What is email address in hindi और इसका इस्तेमाल करके किस प्रकार आप भी अपनी एक digital identity बना सकते हैं। 

 





Share this:

This Post Has 4 Comments

  1. Pankaj kumar

    मस्त article भाई good job

  2. Pritykumari

    Thanks

  3. Gokulram patel

    आप बोला वह सही है मगर मैं कितनी बार ऐसा लिखता हूं मगर फेसबुक वाले मानते ही नहीं है ईमेल ऐड्रेस गलत कर देते हैं और इधर करके आता है इधर लिखा हुआ आता है मेरा फेसबुक अकाउंट ओपन नहीं हो रहा है 20 दिन से ब्लॉक है सर जी

  4. sachin

    ईमेल के बारे में विस्तृत से समझाने के लिए धन्यवाद

Leave a Reply