You are currently viewing यूनिट टेस्टिंग क्या है | What is Unit testing in hindi
unit testing hindi

यूनिट टेस्टिंग क्या है | What is Unit testing in hindi

इस पोस्ट में आप जानेंगे यूनिट टेस्टिंग क्या है, Unit testing in hindi, और इसके लाभ, साथ ही यह भी जानेंगे की यूनिट टेस्टिंग का सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट में क्या महत्व है। 

What is Unit testing in hindi

यूनिट टेस्टिंग (Unit testing) सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट प्रक्रिया का एक पार्ट है, यह एक सॉफ्टवेयर टेस्टिंग टेक्निक है, जिसमे किसी सॉफ्टवेयर के Individual unit या Component को टेस्ट किया जाता है। 

सॉफ्टवेयर का डेवलोपमेन्ट अलग-अलग फेज में किया जाता है, तो यूनिट टेस्टिंग (SDLC) Software Development life cycle का प्रथम फेज है, जिसे Integration testing से पहले परफॉर्म किया जाता है। यूनिट टेस्टिंग के अंतर्गत सॉफ्टवेयर के Individual unit को टेस्ट किया जाता है, की क्या वह यूनिट सही से काम कर रहा है, या नहीं।  

यूनिट्स किसी सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के छोटे testable पार्ट होते हैं, जिन्हे डेवलपर द्वारा सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट प्रक्रिया के दौरान चेक किया जाता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की वह पार्ट या कोड सोच अनुसार सही से काम कर रहा हो।

आसान भाषा में कहें तो जब एक सॉफ्टवेयर डेवलपर किसी सॉफ्टवेयर को छोटे-छोटे (Components) टुकड़ों में बाँट कर और एक-एक कर उन्हें check करता है, तो वह प्रक्रिया Unit testing या Component testing केहलाती है। इसमें डेवलपर का उद्देश्य defects की पेहचान करना, उन्हें एनालाइज करना और फिक्स करना होता है।  

यदि यूनिट टेस्टिंग को सही रूप से परफॉर्म किया जाता है, तो उस component या code में मौजूद शुरुवाती खामियों का आसानी से पता लगाया जा सकता है, जिन्हे SDLC के आगे के चरणों में Find out करना मुश्किल होता है। यूनिट टेस्टिंग के लिए White box टेस्टिंग प्रणाली का इस्तेमाल किया जाता है। 

आमतौर पर सॉफ्टवेयर चार प्रकार की टेस्टिंग से होकर गुजरता है, Unit testing, integration testing, system testing और acceptance testing, ऐसे में यदि Unit testing को डेवलपर द्वारा skip कर दिया जाए, तो आगे होने वाली टेस्टिंग चरणों में कई खामियां मिलने लगेंगी, इसलिए Unit टेस्टिंग को महत्वपूर्ण माना जाता है। 

Advantages of Unit testing in Hindi

यूनिट टेस्टिंग के निम्नलिखित लाभ हैं। 

:- यूनिट टेस्टिंग debugging प्रक्रिया को आसान कर देता है। 

:- Unit testing के द्वारा सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट प्रक्रिया के शुरुवाती दौर में ही errors या Bugs का पता लगाया जा सकता है, जिससे आगे आने वाले टेस्टिंग चरणो में defects की संभावना काफी कम हो जाती है। 

:- शुरुवाती तोर पर defects का पता लगने से समय और पैसे दोनों की बचत होती है। 

:- यूनिट टेस्टिंग सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट प्रक्रिया को Agile बनाता है। 

:- इस टेस्टिंग प्रक्रिया के द्वारा सॉफ्टवेयर कोड की गुणवत्ता बेहतर होती है। 

:- यूनिट टेस्टिंग यह सुनिश्चित करता है, की डिप्लॉयमेंट से पहले सभी Code गुणवत्ता मानकों को पूरा करें यानि एक प्रकार से यह डेवलपर को सही कोड तैयार करने में हेल्प करता है। 

 

नोट :- आपने पढ़ा यूनिट टेस्टिंग क्या है, (Unit testing in Hindi) साथ ही इसके advantage के बारे में भी जाना। हमें उम्मीद है, यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, और यदि इस पोस्ट से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप कमेंट द्वारा हमसे पूछ सकते हैं। 

Share this:

Leave a Reply