You are currently viewing Laptop update kaise kare | अपने लैपटॉप को अपडेट करने का तरीका।
laptop update kaise kare

Laptop update kaise kare | अपने लैपटॉप को अपडेट करने का तरीका।

हैलो दोस्तों फिर से एक नई पोस्ट के साथ आपका स्वागत है। आज की इस पोस्ट में हम आपको लैपटॉप अपडेट करने का तरीका बताएंगे। यदि आप भी अपने लैपटॉप को update रखना चाहते हैं, और जानना चाहते हैं, की Laptop update kaise kare ? तो इस पोस्ट में आपको step by step इसकी पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। 

लैपटॉप अपडेट कैसे करें जानने से पहले यह जान लेते हैं, की लैपटॉप या डेस्कटॉप अपडेट करना क्यों आवश्यक है।

आम तोर पर देखा जाता है, की लैपटॉप या डेस्कटॉप पर कार्य करते समय यदि हमारे सामने Software Update करने से संबंधित कोई pop-up खुल कर आ जाता है, तो अक्सर हम उसे बिना पढ़े तुरंत बंद कर देते हैं, और इसी प्रकार कई दिनों तक नजर अंदाज करते रहते हैं, जब तक की हमारे लैपटॉप में उसके कारण कोई गंभीर समस्या ना उत्पन्न होने लगे।  

दरसल अपना लैपटॉप या डेस्कटॉप update रखना इस लिए आवश्य होता है, क्योंकि Programs थता features में निरंतर डेवलोपमेन्ट होते रहते हैं, और इसी कारण सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा समय-समय पर नए patches रिलीज़ किए जाते हैं, ताकि सॉफ्टवेयर या विंडोज में जो भी bugs हैं, यानि कमियां या समस्याएं हैं, उन्हें fix किया जा सके और User experience को बेहतर किया जा सके। साथ ही इन patches द्वारा प्रोग्राम में नए features को भी add किया जाता है, थता सॉफ्टवेयर और विंडोज की सुरक्षा को भी Improve किया जाता है।    

जिस प्रकार किसी भी नए कंप्यूटर वायरस का पता लगाने या उसे detect करने के लिए एंटीवायरस का update रहना आवश्यक होता है, ठीक उसी प्रकार यदि लैपटॉप में Windows थता सॉफ्टवेयर updated हैं, यानि आपका लैपटॉप updated है, तो ना सिर्फ  लैपटॉप का performance ही Improve होगा बल्कि आप Cyber attacks से भी बचेंगे और User experience भी बेहतर होगा। 

Laptop Update kaise kare

सबसे पेहले यह जान लीजिये की लैपटॉप या कंप्यूटर को अपडेट करने से तात्पर्य लैपटॉप की Windows और उसमें इनस्टॉल किए गए Software’s को अपडेट करने से है। लैपटॉप या डेस्कटॉप में मुख्य रूप से दो प्रकार के सॉफ्टवेयर इनस्टॉल रहते हैं, जिसमे पेहला होता है, (OS) यानि लैपटॉप का ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows) और बाकि सभी वे third party software’s होते हैं, जिनका आप इस्तेमाल करते हैं, जैसे Mozilla Firefox, Avast antivirus, coral draw, adobe इत्यादि।

तो यहाँ पर हम आपको Windows और दूसरे सभी Applications को update करने का तरीका बताएंगे जिसे follow कर आप आसानी से अपने Laptop को update कर सकेंगे। 

विंडोज 10 अपडेट कैसे करें  

जैसे हमने बताया की आम तोर पर विंडोज automatically ही update हो जाती है, लेकिन कई बार User ignorance या दूसरे कारणों से विंडोज यदि अपडेट नहीं हो रही है, तो निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाकर आप अपने लैपटॉप की विंडोज को अपडेट कर सकते हैं। 

  • Start menu पर click कीजिए 
  • Settings पर click कीजिए  
  • Update & Security पर click कीजिए 
  • Windows update में आपको Check for update का option दिखेगा उसमे क्लिक कर दें। 
  • अब यदि windows का कोई अपडेट available होंगा तो वह यहाँ पर दिखने लगेगा। 
  • यदि अपडेट available हैं, तो उन्हें Install कर दीजिए। 
  • अपडेट process शुरू हो जाएगा जिसमे अपडेट के size और इंटरनेट स्पीड के अनुसार complete होने में थोड़ा समय लग सकता है, और इस प्रक्रिया में लैपटॉप कई बार restart भी होगा। 

दूसरा तरीका :-

  • इसके लिए आपको Microsoft की वेबसाइट से Windows 10 update assistant टूल को डाउनलोड करना होगा। 
  • यह लगभग 6 mb का छोटा सा tool है। 
  • अब इसे double click कर के install कर दीजिये यह इनस्टॉल होते ही खुद से open हो जाएगा। 
  • अब यह टूल windows update के लिए check करेगा और नीचे आपको Update now का ऑप्शन दिखने लगेगा। 
  • आपको Update now पर click कर देना है, और आपकी विंडोज update हो जाएगी।
  • ध्यान रहे की विंडोज अपडेट प्रक्रिया के दौरान windows कई बार restart होती है, तो प्रक्रिया को पूरा होने दें। 
  • update प्रक्रिया में समय भी लग सकता है, तो laptop में यदि बैटरी low है, तो उसे चार्ज पर लगा दें।
     

थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें 

आम तोर पर Windows और दूसरे कई सॉफ्टवेयर कुछ नया update रिलीज़ होने पर backend में खुद से ही अपडेट हो जाते हैं, जिसमे कई software’s में नया अपडेट available होने पर notification दिखा दिया जाता है, तो कई सॉफ्टवेयर में अपडेट के लिए User को खुद से ही चेक करना पड़ता है, और हर third party सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की प्रक्रिया आम तोर पर अलग रहती है। 

तो यदि आपको अपने लैपटॉप में इनस्टॉल third party सॉफ्टवेयर अपडेट रखने हैं, तो इसके लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं। पेहला तरीका यह है, की हर सॉफ्टवेयर को खोल कर उसमे Update के ऑप्शन पर जाकर उसे अपडेट किया जाए या फिर इंटरनेट पर ऐसे कई Software updater programs उपलब्ध हैं, जिनके द्वारा एक ही समय पर आपके लैपटॉप के सभी software updates का पता लगाया जा सकता है, और उन्हें वहीँ से update किया जा सकता है।

यदि आप अपने लैपटॉप की विंडोज और सॉफ्टवेयर समय-समय पर अपडेट करते रहेंगे तो आपका लैपटॉप बिलकुल Updated रहेगा जिससे Windows level पर ही कई security threats ब्लॉक हो जाएंगे यानि लैपटॉप में Virus infection थता किसी भी प्रकार के साइबर हमले की संभावना कम हो जाएगी। 

निष्कर्ष

दोस्तों आपने पढ़ा Laptop update kaise kare, और किस प्रकार कुछ बेसिक स्टेप्स को फॉलो कर के आप आसानी से अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप को Update कर सकते हैं, और आपने यह भी जाना की अपडेट करना क्यों आवश्यक होता है। यदि इस पोस्ट से जुड़े आपके कोई सवाल हैं, या हमारे लिए कोई सुझाव है, तो आप कमेंट द्वारा हमें बता सकते हैं। 

Share this:

This Post Has One Comment

  1. SUNARAM murmu

    Thanks Google

Leave a Reply