You are currently viewing जावा क्या है? What is Java in Hindi – जावा कैसे सीखें
java in hindi

जावा क्या है? What is Java in Hindi – जावा कैसे सीखें

नमस्कार दोस्तों क्या आप जावा सीखना चाहते हैं, यदि हाँ तो सबसे पहले यह जरुरी है, की आपको जावा की बुनियादी जानकारी हो। जैसे की जावा क्या है, What is java in Hindi, इसका क्या उपयोग है, और java programming language को कैसे सीखा जा सकता है। तो हम इस पोस्ट के माधयम से जावा की यह शुरुवाती लेकिन महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे।

दोस्तों जावा एक Programming language है, अब आपके मन में यदि सवाल उठ रहा है, की आखिर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या होती है, तो आप इसे एक प्रकार की भाषा कह सकते हैं, जिसे कंप्यूटर समझ सकता है। इस भाषा का इस्तेमाल कंप्यूटर प्रोग्राम और सॉफ्टवेयर को डेवलप करने के लिए किया जाता है।

जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल Web application’s, Mobile Apps, Computer programs, Software’s इत्यादि सभी में किया जाता है। यानि आज के समय में जो भी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर हम और आप इस्तेमाल करते हैं, अधिक्तर उन सभी में जावा का इस्तेमाल किया जाता है। तो चलिए अब जरा JAVA को और गहराई से समझते हैं।

जावा क्या है – What is Java in Hindi

Java को पहली बार 1995 में Sun Microsystems के डेवलपर James Gosling और उनकी टीम द्वारा प्रारंभ किया गया था। अब यह Oracle का प्रोडक्ट है, और ओरेकल द्वारा ही Maintain किया जाता है। जावा एक Object Oriented programming language है, इसे हाई लेवल लैंग्वेज भी कहा जाता है। ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड यानि इंसान द्वारा इसे आसानी से पढ़ा और समझा जा सकता है। इसकी प्रोग्रामिंग में इंग्लिश के शब्दो का अधिक प्रयोग किया जाता है।

जावा का इस्तेमाल इंटरनेट एप्लीकेशन, मोबाइल एप्प, सॉफ्टवेयर प्रोग्राम, इत्यादि डेवलप करने के लिए किया जाता है। साथ ही इसका इस्तेमाल Internet of things, Machine learning और Artificial intelligence इत्यादि सभी में किया जा रहा है। Java एप्लीकेशन को WORA (Write once Run everywhere) भी कहा जाता है।  इसका यह अर्थ है की प्रोग्रामर द्वारा यदि जावा कोड को एक बार किसी सिस्टम में डेवलप कर दिया जाता है, तो फिर उस कोड को किसी भी Java Enabled system में Run किया जा सकता है, यानि यह सभी OS प्लेटफार्म के लिए अनुकूल है।

यदि जावा का एक उदाहरण लें तो आपने देखा होगा कई बार जब हम कोई सॉफ्टवेयर इंस्टालेशन करते हैं, तो बिना जावा के वह सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नहीं हो पाता है। यानि पहले जावा इनस्टॉल करना पड़ता है, उसके बाद ही वह सॉफ्टवेयर इनस्टॉल हो पाता है। इससे आप समझ सकते हैं की किस तरह से जावा कई सॉफ्टवेर और ऍप्लिकेशन्स के लिए एक प्लेटफार्म तैयार करता है।

जावा का क्या उपयोग है – Uses of Java in Hindi

इसका उपयोग Programmer द्वारा प्रोग्राम डेवलप करने के लिए किया जाता है। यदि दूसरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C, C++ के साथ जावा की तुलना की जाए तो इसमें प्रोग्राम डेवलप करना काफी आसान रहता है।

यदि आज मोबाइल डेवलोपमेन्ट में जावा की भूमिका देखि जाए तो Android applications में जावा का ही इस्तेमाल किया जाता है, इसके पीछे Java Security और इसमें regular होने वाले updates हैं।

जावा एप्लीकेशन के प्रकार – Types of Java Applications in Hindi

जावा एप्लीकेशन के मुख्य रूप से चार प्रकार हैं,जिन्हे जावा प्रोग्रामिंग के द्वारा तैयार किया जा सकता है।

Standalone Application
स्टैण्डर्ड एप्लीकेशन को डेस्कटॉप ऍप्लिकेशन्स या विंडोज आधारित ऍप्लिकेशन्स भी कहा जाता है। यह सॉफ्टवेयर होते हैं जिन्हे अक्सर हम अपने कंप्यूटर या लेपटॉप में इनस्टॉल करते हैं, जैसे की Antivirus सॉफ्टवेयर, मीडिया प्लेयर, Acrobat reader इत्यादि। इन्हे API,s जैसे की AWT, Swing, JavaFX के द्वारा तैयार किया जाता है।

Web Application
वेब एप्लीकेशन ऐसी एप्लीकेशन होती है जो सर्वर पर चलती है, यानि एक से अधिक कंप्यूटर पर Run करती है, और एक dynamic page create करती है। वेब एप्लीकेशन को वेब ब्राउज़र के द्वारा एक्सेस किया जाता है, जैसे की banking या Web mails के लिए, और यह Java EE प्लेटफार्म के अंतर्गत आता है। Java वेब एप्लीकेशन डेवलोपमेन्ट के लिए Servlet ,JSP, Struts ,JSF का इस्तेमाल किया जाता है।

Enterprise Application
एंटरप्राइज एप्लीकेशन एक सॉफ्टवेयर सिस्टम प्लेटफॉर्म है,जिसका इस्तेमाल एक बड़े environment में किया जाता है, जैसे की Corporate, business, Schools या
Government इत्यादि के लिए। यह जावा EE यानि enterprise edition के अंतर्गत आता है, जो की डेवलपर्स को large-scale और secure application बनाने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करता है।

Mobile Application
मोबाइल एप्प डेवलोपमेन्ट के लिए Java को एक Official प्रोग्रामिंग लैंग्वेज माना जाता है। ऐसी एप्लीकेशन जिसे मोबाइल डिवाइस के लिए तैयार किया गया हो वह मोबाइल एप्लीकेशन कहलाती है। आज के समय में अधिक्तर मोबाइल या स्मार्ट फोन Android OS आधारित है, और एंड्राइड डेवलोपमेन्ट जावा के द्वारा ही किया जाता है। एप्लीकेशन build करने के लिए Java Micro Edition (Java ME और J2 ME) फ्रेमवर्क का इस्तेमाल किया जाता है।

Java Version’s History

जिस तरह से आपने ऊपर भी पढ़ा की जावा में समय-समय पर अपडेट और नया रिलीज़ किया जाता है, जो इसकी सिक्योरिटी को तो बढ़ाता ही है, और साथ ही इसे दूसरी Applications के लिए Updated भी रखा जाता है। निम्नलिखित टेबल में जावा Release की पूरी जानकारी दी गई है।

JDK (Alpha & Beta) 1995

(Oak) 1.0 (January, 23,1996)

1.1 (February 19,1997)

J2SE (Playground) 1.2 (December 8,1998)

(Kestrel) 1.3 (May 8,2000)

1.4 (Merlin) (February 6,2002)

5.0 (Tiger) (September 30,2004)

JAVA SE 6 (Mustang)(December 11,2006)

7 (Dolphin)(July 28,2011)

8 (March 18,2014)

9 (September,21,2017)

10(March,20,2018)

11(September,25,2018)

12(March,19,2019)

13(September,17,2019)

14(March,17,2020)

जावा कैसे सीखें

जिस तरह से प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में JAVA की मांग है, निश्चित ही आपका इसे सीखना एक अच्छा फैसला साबित होगा। क्योंकि आज JAVA लैंग्वेज का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है, यदि आप भी JAVA में अपना Career बनाना चाहते हैं, और एक Developer बनकर अपना कोई App या Program डेवलप करना चाहते हैं, तो बिलकुल आप ऑनलाइन माध्यमों से JAVA प्रोग्रामिंग सीख सकते हैं।

इसके लिए हम आपको कुछ reliable source बताएंगे जहाँ से आप JAVA की शुरुवाती जानकारी से Advance level तक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जावा टुटोरिअल साइट के नाम इस प्रकार से हैं।
Codecademy.com, Udemy.com , W3schools.in

जावा की हिस्ट्री – What is the History of Java in Hindi

जावा की शुरुवात 1991 में James Gosling और उनकी टीम द्वारा हुई थी, जहाँ इसे पहली बार Interactive television, जैसे की Set-top box, television इत्यादि के लिए डिज़ाइन किया गया था, लेकिन उस समय यह TV industry के लिए काफी advance टेक्नोलॉजी थी।

शुरू में इस लैंग्वेज को Oak के नाम से पुकारा जाता था, जिसे James Gosling के ऑफिस के बाहर लगे Oak tree के नाम पर रखा गया था। लेकिन इस नाम पर Oak Technology काट्रेडमार्क होने की वजह से काफी सोच विचार के बाद इसका नाम बदल कर JAVA रखा गया। इसके बाद 1995 में Sun Microsystem द्वारा JAVA को पहली बार रिलीज़ किया गया था।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों आपने पढ़ा जावा क्या है, What is Java in Hindi, जावा की विशेषताऐं और जावा की हिस्ट्री। हमने काफी आसान शब्दो में जावा की यह पूरी जानकारी आपके सामने रखने की कोशिश की है, और हमें लगता है की हमने जावा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों  को समझा दिया है, और आपको इससे काफी मदद भी मिलेगी।

यदि फिर भी आपके कोई सवाल हैं, या हमारे लिए कोई सुझाव है, तो आप हमें कमेंट कर के बता सकते हैं। धन्यवाद।


Python Language क्या है।

Java Virtual Machine क्या है।

Javascript क्या है।

Share this:

Leave a Reply