You are currently viewing जावा वर्चुअल मशीन क्या है। Java virtual machine in hindi,
jvm in hindi

जावा वर्चुअल मशीन क्या है। Java virtual machine in hindi,

हैलो दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। इस पोस्ट में आप जानेंगे जावा वर्चुअल मशीन क्या है, Java virtual Machine in Hindi.

Java Virtual machine in Hindi | जावा वर्चुअल मशीन क्या है।

Java Virtual Machine को (JVM) भी कहा जाता है, यह एक Virtual Machine है, जिसकी मदद से जावा प्रोग्राम को किसी कंप्यूटर पर Run किया जाता है।

यानि यह Run time Engine की तरह कार्य करता है, जिससे की Java Codes और Application’s को चलाया जा सके। इसके लिए यह Java bytecode को मशीन लैंग्वेज में बदल देता है। Bytecode’s एक तरह के Instructions होते हैं, जिन्हे JVM execute करता है, और Machine Code में बदलता है।

यानि JVM को आप Programming language और OS के बीच का एक Interface कह सकते हैं।

Java Applications को WORA भी कहा जाता है, यानि (Write once Run everywhere) इसका अर्थ है, की प्रोग्रामर यदि Java Virtual machine का इस्तेमाल कर Java Codes को एक बार किसी सिस्टम में डेवलप कर देता है, तो फिर उस कोड को किसी भी Java Enabled system में Run किया जा सकता है।

इसी लिए Java को एक Platform Independent Language कहा जाता है, क्योंकि इसे हर Operating System में Run किया जा सकता है।

Java क्या है।

Python क्या है।

JVM कैसे work करता है।

जब आप जावा प्रोग्राम को Run करते हैं, तो जावा कम्पाइलर सबसे पहले आपके जावा कोड को Bytecode में कम्पाइल करता है। इसके बाद (JVM) Java virtual Machine bytecode को machine code में बदल देता है, जिसके बाद Computer CPU उसे डायरेक्टली Execute कर पाता है।

यानि जब जावा कोड को तैयार किया जाता है, तो वह डायरेक्टली आपके कंप्यूटर के लिए नहीं बल्कि JVM के लिए तैयार किया जाता है, जिसके बाद JVM bytecode को Execute कर उस कोड को CPU के लिए तैयार करता है।

JVM diagram

JRE क्या है। What is JRE in Hindi

JRE का पूरा नाम Java Runtime Environment है, यह एक सॉफ्टवेयर पैकेज है, जीसके अंतर्गत Java virtual machine और दूसरे सभी प्रकार के components आते हैं। इनके द्वारा जावा प्रोग्रामिंग में तैयार की गई applications को Run किया जाता है।

DHTML क्या है।

Javascript क्या है।

तो दोस्तों आपने JVM की यह जानकारी पढ़ी, हमें उम्मीद है,आपके लिए यह जानकारी मददगार साबित हुई होगी, यदि इस से जुड़े आपके कोई सवाल या सुझाव हैं, तो आप हमें कमेंट द्वारा पूछ सकते हैं।

Share this:

Leave a Reply