You are currently viewing groww में पैसा कैसे लगाएं | Groww app में पैसा लगाने का तरीका
groww me paise lagaye

groww में पैसा कैसे लगाएं | Groww app में पैसा लगाने का तरीका

इस पोस्ट में आप जानेंगे groww में पैसा कैसे लगाएं, groww app में पैसा लगाने का तरीका क्या है। दोस्तों जिस तेजी के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, और भारत आज दुनिया की fastest growing अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया है, इस से अनुमान लगाया जा रहा है, की 2035 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बढ़ी अर्थव्यवस्था हो जाएगी और निश्चित तोर पर इस बढ़ती अर्थव्यवस्था का असर कहीं न कहीं भारतीय शेयर मार्किट में भी दिखना शुरू हो गया है

पहले की तुलना में आज भारतीय युवा शेयर मार्किट पर नजर रखते हैं, और पिछले कुछ समय से पैसे को लेकर आम भारतीय मानसिकता में भी बदलाव देखा गया है, जब लोगों ने सेविंग को कम करके शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट का फैसला लिया है।

इसी के चलते आज मार्किट में brokerage firms की बाढ़ सी आ गई है, ऐसे में कुछ चुनिंदा ब्रोकर्स हैं, जिनके द्वारा शेयर मार्किट में निवेश करना और पैसा लगाना एक आम आदमी के लिए भी काफी सुगम हो गया है, इन्ही discount brokers में से एक Groww भी है, तो चलिए जानते हैं, Groww me paise kaise lagaye, groww app से पैसा लगाने का क्या तरीका है। 

Groww app क्या है | What is Groww app in Hindi

यदि आप शेयर मार्किट में नए हैं, और मार्किट में पैसा निवेश करना चाहते हैं, तो Groww app आपके लिए सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म है। Groww App भारत में तेजी से बढ़ने वाली इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म्स में से एक है, जहाँ पर बहुत ही कम समय में 2 करोड़ से भी अधिक Users ने इस एप्लीकेशन का उपयोग कर शेयर मार्किट में निवेश किया है।

Groww app के माध्यम से आप ट्रेडिंग, म्यूच्यूअल फंड, स्टॉक्स, IPO, ETFs यहाँ तक की US स्टॉक्स में भी आसानी से निवेश कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का User interface दूसरी Investment apps की तुलना में बहुत ही User friendly है, इसे इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है, की एक नए user के लिए भी इस एप्लीकेशन को समझना और ऑपरेट करना चुटकियों का काम है। 

जहाँ तक बात आती है, की क्या groww app एक सुरक्षित app है, क्या यहाँ आपका पैसा सुरक्षित है? तो आपको बता दें की Groww app एक SEBI रजिस्टर्ड ब्रोकर और AMFI रजिस्टर्ड म्यूच्यूअल फंड वितरक है, यानि यह SEBI और AMFI द्वारा मान्यता प्राप्त safe और secure मोबाइल एप्लीकेशन है, यानि यह पूरी तरह से सुरक्षित APP है। 

groww की शुरुवात 2016 में हुई थी, तथा 2017 में इसने ऑपरेट करना शुरू कर दिया था। बात की जाए इसके संस्थापक कौन हैं, तो इस एप्प को Nextbillion technology द्वारा विकसित किया गया है, और ललित केशरे, हर्ष जैन, नीरज सिंह तथा ईशान बंसल जी Groww app के CEO हैं, इनके द्वारा ही Groww app को चलाया जाता है। 

Play store में Groww app की रेटिंग 4.5 की है, इसे 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है, तथा 8 लाख से भी अधिक लोगों ने इसे review दिया है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, की यह APP लोगों की बीच कितना लोकप्रिय है। 

Application name Groww App 
Application Size 21-MB
Downloads 1Cr से भी अधिक 
Rating 4.5*
App launch Year 2016
Required OS android & IOS
Earning technique By referring & Investment
Category Stocks,trading,iPO,mutual fund
Referral bonus Rs.100 प्रति रेफरल पर 


तुरंत 100 रूपये का बोनस प्राप्त करने के लिए ऊपर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर Groww app को इनस्टॉल करें।

groww में पैसा कैसे लगाएं

Groww की शुरुवाती जानकारी के बाद चलिए अब जानते हैं, grow me paise kaise lagaye jate hain, तो सबसे पहले आपका यह जानना जरुरी है, की grow में पैसा नहीं लगाया जाता हैं, बल्कि grow के द्वारा शेयर मार्किट में पैसा लगाया जाता है, यानि मार्किट में निवेश किया जाता है।

जहाँ तक grow से पैसा कमाने की बात है, तो इससे पैसा कमाने के दो तरीके हैं, पेहला तरीका है, की आप Grow में खुद का अकाउंट बनाकर दूसरों को account opening के लिए refer कर सकते हैं, और प्रत्येक अकाउंट activation पर आपको 100 रूपये मिलते हैं, थता 30 दिन के भीतर यदि उस अकाउंट में कम से कम 1000 रूपये इन्वेस्ट किये जाते हैं, तो बाकि के 400 रूपये भी मिलते हैं, यानि कुल मिलाकर प्रत्येक refer पर आप 500 रूपया तक कमा सकते हैं। 

Groww से पैसा कमाने का दूसरा तरीका निवेश का है, यानि grow app के द्वारा stocks, mutual fund, IPO इत्यादि में पैसा invest कर आप मार्किट से पैसा कमा सकते हैं। 

अब बात आती है, की Groww के द्वारा शेयर मार्किट में पैसा कैसे लगाया जाता है, उसका क्या process है, लेकिन इस से पहले आपका यह जान लेना जरुरी है, की Groww APP को कैसे डाउनलोड करते हैं, इसमें account opening की क्या प्रक्रिया है, और इसके लिए किन documents की आवश्यकता होगी। 

Groww app को कैसे download करें

Groww app को आप अपने मोबाइल फोन के Play store से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप मोबाइल पर प्लेस्टोर खोलेंगे और वहाँ पर Groww app सर्च कर उसे मोबाइल पर install करे लेंगे। इंस्टालेशन पूरी हो जाने के बाद app में पूछी जा रही जानकारी को सही-सही भरकर शेयर मार्किट में आसानी से invest किया जा सकता है। 

Groww app डाउनलोड कर तुरंत 100 रूपये का बोनस प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक से Groww App डाउनलोड करें। 


Groww App पर account opening का क्या charge लगता है

groww में अकाउंट ओपेनिंग का कोई चार्ज नहीं लगता है, आपको बस अपना अकाउंट open करना है, और उसके बाद जब आपका अकाउंट verify हो जाता है, तो आप stocks खरीद और बेच सकते हैं, और Trading भी कर सकते हैं। यही नहीं बल्कि यहाँ पर आपको किसी प्रकार का account Maintenance चार्ज भी नहीं देना होता है, बल्कि Referral link से यदि आप Groww app डाउनलोड करते हैं, तो तुरंत 100 रुपये का बोनस भी मिलता है, साथ ही दूसरों को Refer करके आप 500 रूपये तक भी कमा सकते हैं। 

Groww app पर अकाउंट opening के लिए आवश्यक documents की लिस्ट

Groww पर account opening के लिए उन सभी दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है, जो एक investor के लिए SEBI द्वारा अनिवार्य किये गए हैं, और यह दस्तावेज Groww जैसे दूसरे सभी broker platforms पर भी अनिवार्य हैं। 

:- आइडेंटिटी प्रूफ – (पैन कार्ड)
:- एड्रेस प्रूफ – (ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई-डी या आधार कार्ड)
:- बैंक डिटेल – (IFSC कोड और बैंक अकाउंट नंबर)  
:- सिग्नेचर 

groww app पर अकाउंट open कैसे करें

यदि ऊपर बताए अनुसार हमारे लिंक से या मोबाइल प्लेस्टोर से आपने Groww app डाउनलोड और इनस्टॉल कर लिया है, तो अब नीचे बताए गई प्रक्रिया को follow कर आप Groww Account open कर सकते हैं। 

:- Groww app इनस्टॉल करने के बाद जैसे ही आप Groww App को open करते हैं, तो आपको Continue with Google का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर login हो जाना है, या चाहें तो other email पर click कर उसे वेरीफाई कर लें, और अपने अनुसार पासवर्ड सेट कर लें। 

:- अब आपसे मोबाइल नंबर के लिए पुछा जाएगा वहाँ पर मोबाइल नंबर डालकर send OTP पर क्लिक कर दें, ध्यान रहे मोबाइल नंबर वही डालें जो आपके आधार कार्ड और बैंक अकाउंट से जुड़ा हो जिस बैंक अकाउंट को आप Groww से जोड़ना चाहते हैं। 

:- इसके बाद मोबाइल पर प्राप्त OTP को पूछे गए स्थान पर डालकर Verify कर लें। 

:- अब आपसे PAN number के लिए पुछा जाएगा उसे डालकर Verify कर लें। 

:- इसके बाद आपसे जुड़ी कुछ सामान्य जानकारी पूछी जाएगी जैसे आपकी date of birth, Gender, Occupation, marital status, annual income, शेयर मार्किट में आपका experience, तथा आपके माता-पिता का नाम इत्यादि और इसके बाद Next कर देना है। 

:- इसके बाद IFSC द्वारा अपने bank account की information भरें और Bank account number डाल कर verify कर लें, जिसके बाद Groww द्वारा 1 रुपया आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर बैंक वेरीफाई कर दिया जाएगा। 

:- अब यहाँ पर आपसे Selfie के लिए पूछा जाएगा तो अच्छी लाइट में अपनी एक सेल्फी ले लें। 

:- अब आपके valid Signature के लिए पूछा जाएगा तो वहां पर अपना सही signature कर लें। 

:- इसके बाद Nominee का ऑप्शन आएगा, आप चाहें तो अपना नॉमिनी add कर लें या skip कर के आगे बढ़ जाएं। 

:- अब Aadhar esign करने का ऑप्शन आएगा तो Esign पर क्लिक कर OTP के द्वारा अपना आधार verify कर लें। 

:- अब आपका Groww app अकाउंट open हो जाएगा और Groww द्वारा इसका verification अगले 2 दिन के भीतर complete कर दिया जाएगा। 

groww में पैसा कैसे Add करें

groww app के द्वारा मार्किट में पैसा लगाने और पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Groww balance में fund यानि पैसा add करना होगा, और Groww में Fund add करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाएं। 

:- अपने Groww account को login करने के बाद ऊपर सीधी तरफ अपने profile pic पर क्लिक करें।
:-
अब Add money के विकल्प पर click करें। 
:- अब Add कीया जा रहा amount लिखकर Mode of payment चुनना है, आप Net banking या UPI चुन सकते हैं। 
:- इसके बाद Net banking या UPI द्वारा transection complete करें। 
:- ट्रांसेक्शन हो जाए तो फिर OK पर क्लीक करें और आपका ट्रांसेक्शन Successful हो जाएगा, और बैलेंस add हो जाएगा। 

Groww का Customer care number क्या है

यदि Groww app का इस्तेमाल करते समय आपको किसी भी प्रकार की समस्या उतपन्न होती है, तो आप Groww customer care से contact कर सकते हैं। यहाँ पर Email और telephonic दोनों प्रकार की सपोर्ट उपलब्ध है, जिसकी  जानकारी नीचे दी गई है। 

Telephonic support के लिए dial करें @ +91 9108800604
Email support के लिए@ [email protected]

Monday से Friday @ 9 am से 7 pm के दौरान। 
Saturday @ 9 am से 2 pm तक। 

निष्कर्ष (groww में पैसा कैसे लगाएं)

आपने पढ़ा Groww app क्या है, groww में पैसा कैसे लगाएं और Groww account कैसे open किया जाता है, इस सब के बारे में आपने पढ़ा, साथ ही Groww से पैसे कमाने का तरीका भी आपने जाना। हमें उम्मीद है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Groww से जुड़ी काफी जानकारी हो गई होगी। 

यदि अभी भी इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल आपके मन में है, तो आप कमेंट द्वारा हमसे पूछ सकते हैं, आपके सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे। 

Share this:

Leave a Reply