You are currently viewing Dolby atmos क्या है। What is Dolby atmos in Hindi और यह कैसे काम करता है।
Dolby atmos in hindi

Dolby atmos क्या है। What is Dolby atmos in Hindi और यह कैसे काम करता है।

आज Dolby एक प्रसिद्द sound format बन चूका है, जिसका उपयोग लगभग हर जगह किया जा रहा है, चाहे फिर आप अपने Smartphone, Tv या Laptop पर इसका आनंद ले रहें हों या फिर पास के Movie theatre में, हर जगह आपको Dolby supported audio सुनंने को मिल जाएगा। चलिए जानते हैं Dolby atmos क्या होता है और यह कैसे काम करता है। (What is dolby atmos in Hindi)

Dolby atmos क्या है। What is Dolby atmos in Hindi

Dolby atmos एक Advance Surround sound टेक्नोलॉजी है, इसे Dolby laborites द्वारा डेवेलोप किया गया था। डॉल्बी surround sound फॉर्मेट की Installation पहली बार जून 2012 में Los Angeles के Dolby theatre में की गई थी।

डॉल्बी ऑटोमोस में Sound effects को 360-डिग्री में फैलाया जाता है, जिससे आपको 3D audio का experience प्राप्त होता है।

इसमें Sound mixers द्वारा Atmos का उपयोग कर विशेष Sound effects डाले जाते हैं, ताकि देख या सुन रहे लोग real sound effects को महसूस कर सकें। Atmos टेक्नोलॉजी द्वारा किसी भी तेज आवाज या धीमी से धीमी आवाज को भी साफ़ सुना और महसूस किया जा सकता है, यानि इसमें सुनने वाले को accurate sound सुनाई देती है। 

Dolby atmos कैसे काम करता है।

हालाँकि डॉल्बी सपोर्टेड साउंड आपके मोबाइल, लैपटॉप या टीवी पर सुनी जा सकती है, लेकिन एटमॉस का सही मजा आप थिएटर में ही ले सकते हैं, जहाँ पर आपको ऊपर, आगे, पीछे चारों’ और से sound effects सुनाई दें जाते हैं, जिससे की वीडियो में चल रहा सीन real महसूस हो सके।

उदाहरण के तोर पर यदि बारिश का scene है तो बारिश की आवाज आपको ऐसे सुनाई देगी जैसे सही में बारिश हो रही हो, या हलोकॉप्टर की आवाज ऐसे सुनाई देगी जैसे आपके सर के ऊपर ही वह उड़ रहा हो यानि यह Soundeffects आपके दिमाग के साथ खेलते हैं।  

वह बात जो डॉल्बी अट्मॉस ऑडियो फॉर्मेट को एक आम ऑडियो से अलग करती है, वह है इसमें Object-based mixing का होना, जहाँ डॉल्बी एटमॉस से पहले ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए सामान्यतः Channel based mixing का उपयोग किया जाता था। 

जिसमे audio mixes को तय चैनल और स्पीकरों की संख्या के अनुसार ही डिज़ाइन किया जा सकता था और साउंड डिज़ाइनर Surround sound के लिए सिर्फ इन तय Channels के अनुसार ही Sound effects को set कर पाते थे।

लेकिन Dolby atmos में साउंड डिज़ाइनर इन तय चैनल तक ही सिमित नहीं रह गए हैं, बल्कि अब Individual audio objects तैयार किए जा सकते हैं, यानि object based audio द्वारा Mixer अलग-अलग environment के अनुसार sound effects तय कर सकते हैं।

यदि आप भी Dolby atmos का पूरा मजा लेना चाहते हैं, तो आप थिएटर में जाकर इसे Experience कर सकते हैं, निश्चित ही आपको इसके sound effects काफी अच्छे लगेंगे। 

WiFi Calling क्या है। 

 

Share this:

Leave a Reply