You are currently viewing DevOps क्या है। What is DevOps in Hindi
DevOps in Hindi

DevOps क्या है। What is DevOps in Hindi

यदि आप IT क्षेत्र से जुड़े हैं या इसमें रूचि रखते हैं तो आपने DevOps शब्द को जरूर सुना होगा, तो क्या आप जानते हैं DevOps क्या है, What is DevOps in Hindi अगर नहीं तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं, जिसमे हमने आसान शब्दो में डेवऑप्स की महत्वपूर्ण  जानकारी दी है। 

DevOps क्या है। What is DevOps in Hindi

DevOps दो शब्द Development थता Operations से मिलकर बना है। यह किसी प्रकार का टूल या टेक्नोलॉजी नहीं है बल्कि एक कार्यप्रणाली (Methodology) है, जो डेवलपमेंट थता ऑपरेशन्स टीम के बीच आपसी सहयोग को बढ़ावा देती है, यानि इनके बीच के Gap को कम करती है और टीम के आपसी Coordination को Improve करती है। 

जिसके फलस्वरूप सॉफ्टवेयर को build करने उसकी testing करने और उसके release में काफी तेजी आ जाती है, यानि सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट के पारंपरिक तरीकों की तुलना में यह एक विश्वसनीय और fast तरीका है। 

DevOps को Software development क्षेत्र में एक नई कार्यप्रणाली या movement की तरह देखा जाता है, जिसे अपनाकर एक Organization की सॉफ्टवेयर थता सर्विस डिलीवरी की क्षमताओं में विश्वसनीयता
थता तेजी लाई जाती है। डेवलोपमेन्ट थता मैनेजमेंट प्रक्रियाओं में हुई इस तेजी का परिणाम कस्टमर से अच्छे feedback के रूप में मिलता है, थता बाजार में अधिक मजबूती से प्रतिस्पर्धा की जा सकती है। 

 

DevOps के मुख्य फायदे। Benefits of DevOps in Hindi

आपने जाना DevOps  किसी प्रकार का टूल या टेक्नोलॉजी नहीं है बल्कि कार्य करने का एक तरीका है, जिसमे टीम के आपसी सहयोग को बढ़ावा दिया जाता है, ताकि मानकों का पालन करते हुए ऑटोमेटेड तरीके अपनाकर प्रोडक्शन की गति बढ़ाई जा सके और उच्च स्तर का प्रोडक्शन किया जा सके।   
 
DevOps के कुछ मुख्य फायदे इस प्रकार हैं। 

Faster delivery time

DevOps का सिद्धांत ऑटोमेटेड तरीके अपनाकर Software development प्रक्रिया में कुशलता थता तेजी लाना है, और साथ ही इसका लक्ष्य प्रोडक्ट की फास्टर डिलीवरी करना थता quick feedback लेना है। 


High Collaboration Between teams

DevOps से पूर्व डेवलोपमेन्ट थता ऑपरेशनल टीम के बीच समन्वय (Coordination) की कमी थी, यह दोनों टीम एक दूसरे से अलग कार्य करती थी जिसका असर प्रोडक्ट के डेवलपमेंट थता प्रोडक्शन पर पड़ता था। आज DevOps कार्यप्रणाली के अंतर्गत कार्य कर रही teams के बीच (Cooperation) सहयोग (Coordination) समन्वय थता (Communication) सवांद उच्च स्तर का हो गया है, जिसका सीधा असर उच्च प्रोडक्शन, बेहतर क्वालिटी थता फ़ास्ट डिलीवरी के रूप में नजर आता है।  


Defect Correction

क्योंकि इस कार्यप्रणाली में अलग-अलग टीमो के बीच Coordination और Cooperation को अधिक महत्व दिया जाता है, इस लिए टीम आपस में मिलकर कार्य करती हैं, जिससे यदि प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार का defect पाया जाता है, तो उसका पता लगाना और समाधान करना काफी आसान हो जाता है। इसका सीधा फायदा कस्टमर को उच्च स्तर की सर्विस या प्रोडक्ट के रूप में मिलता है।

Continuous delivery

DevOps को अक्सर प्रोडक्ट की Continuous delivery के रूप में जाना जाता है, क्योंकि इसकी ऑटोमेटेड प्रक्रिया के फलस्वरूप software product हमेशा release ready-state में रहता है। यह प्रोडक्शन से पहले का process है, जहाँ डेवलपर एप्लीकेशन को विभिन्न आयामों से गुजारता है, ताकि उसे पूरी तरह से Verify किया जा सके।  

Customer satisfaction

किसी भी बिज़नेस की सफलता प्रोडक्ट की Quality, Marketing strategy थता दूसरे सभी पहलुओं के साथ -साथ ग्राहक की संतुष्टि पर भी निर्भर करती है, क्योंकि यही वो पॉइंट है जो बिज़नेस को बना और बिगाड़ सकता है।

DevOps कार्यप्रणाली के अंतर्गत इस बात का खास ध्यान रखा जाता है, जहाँ Feedback द्वारा कस्टमर को समय -समय पर एप्लीकेशन डेवलपमेंट की प्रगति से अवगत कराया जाता है, और इस दौरान यदि कस्टमर किसी प्रकार के Modification की इच्छा व्यक्त करता है तो उसके अनरूप Application में बदलाव कर दिया जाता है। 

Agile क्या है। 
Kanban system क्या है। 

अंतिम शब्द

हमें उम्मीद है DevOps की यह महत्वपूर्ण जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल है, या हमारे लिए कोई सुझाव है तो आप कमेंट द्वारा हमें बता सकते हैं।  




Share this:

This Post Has 2 Comments

  1. Aradhana Pandey

    Very good concept.

  2. ame

    good

Leave a Reply