You are currently viewing डाटा स्ट्रक्चर क्या है? (Data Structure In Hindi) और इसके प्रकार
Data Structure in Hindi

डाटा स्ट्रक्चर क्या है? (Data Structure In Hindi) और इसके प्रकार

इस पोस्ट में आप जानेंगे डाटा स्ट्रक्चर क्या है, Data Structure in Hindi और इसके प्रकार।

Data Structure को समझने से पहले Data को समझ लेते हैं। डाटा से अर्थ किसी प्रकार की Information से है,जो कई Raw Data Units की Processing के बाद हमें प्राप्त होती है।

Raw data को आप एक तरह से ऐसा डाटा मान सकते हैं,जिसे हम पढ़ या समझ नहीं सकते और कंप्यूटर द्वारा एक प्रकार की प्रोसेसिंग के बाद ही इसका एक अर्थ निकलता है, जिसे समझा और पढ़ा जा सकता है।

डाटा स्ट्रक्चर क्या है? (Data Structure In Hindi)

डाटा स्ट्रक्चर से अर्थ Data के विभिन्न प्रकारों और समूह को व्यवस्थित तरीके से कंप्यूटर में Save करना यानि उसका Management करना होता है।

इसे आप एक प्रकार का मैथमेटिकल मॉडल भी कह सकते हैं,जिसके इस्तेमाल से डाटा को Save किया जाता है,ताकि डाटा के एक व्यवस्थित रूप में होने पर इसे आसानी से Access किया जा सके।

डाटा स्ट्रक्चर के प्रकार (Types of Data structure in Hindi)

डाटा स्ट्रक्चर के दो प्रकार हैं।

1- Primitive Data Structure :- प्रिमिटिव डाटा स्ट्रक्चर एक basic डाटा स्ट्रक्चर होता है,यह मशीन से दिए गए Instruction द्वारा डायरेक्टली ऑपरेट होता हैं,और इसका इस्तेमाल नॉन प्रिमिटिव डाटा स्ट्रक्चर के तैयार होने में किया जाता है।

Examples:- Integer, Float, Character इत्यादि।

2 – Non Primitive Data Structure :- नॉन प्रिमिटिव डाटा स्ट्रक्चर डायरेक्टली मशीन द्वार ऑपरेट नहीं किया जाता हैं। यह एक Complicated डाटा स्ट्रक्चर होता है,जिसमें सभी Major Operations perform किए जाते है। और यह प्रिमिटिव डाटा स्ट्रक्चर द्वारा तैयार किया जाता है।

प्रिमिटिव डाटा स्ट्रक्चर के दो Types होते हैं, (Linear data Structure) और (Non Linear data Structure)

Linear data Structure :- लीनियर डाटा स्ट्रक्चर में डाटा Linear order में होता है, यानि ऐसे Records जो एक अनुक्रम (Sequence) में होते हैं, वह लीनियर डाटा स्ट्रक्चर कहलाते हैं।

इसके अंतर्गत आने वाले डाटा स्ट्रक्चर हैं :- Array,Linked list,Stack,Queue.

Non Linear data Structure :- नॉन लीनियर डाटा स्ट्रक्चर में डाटा Non Linear Order में होता है,यानि ऐसे रिकॉर्ड जो एक अनुक्रम (Sequence) में ना हों,वह नॉन लीनियर डाटा स्ट्रक्चर कहलाते हैं।

इसके अंतर्गत आने वाले डाटा स्ट्रक्चर हैं :- Tree,Graph

यानि 6 प्रकार के डाटा स्ट्रक्चर हैं,जो इन दोनों प्रकारों लीनियर और नॉन लीनियर में बटे हुए हैं।



दोस्तों आपने पढ़ा data Structure क्या है, Data Structure in Hindi, हमें उम्मीद है Data Structure की यह जानकारी आपके कुछ काम आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है,तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें धन्यवाद।

यह भी पढ़ें :- 

LDAP क्या है

DBMS क्या है

Data Security क्या है

Data Mining क्या है

 

 

Share this:

Leave a Reply