You are currently viewing डाटा प्रोसेसिंग क्या है? Data processing in hindi और इसके चरण
Data processing

डाटा प्रोसेसिंग क्या है? Data processing in hindi और इसके चरण

डाटा प्रोसेसिंग क्या है, What is data processing in Hindi

दोस्तों डाटा प्रोसेसिंग दो शब्दो का मेल है, डाटा यानि तथ्यों का एक संग्रह, जैसे संख्या या शब्द इत्यादि यानि Raw facts और Figures जिसे प्रोसेसिंग की आवश्यकता है, और प्रोसेसिंग का अर्थ IT में उस प्रक्रिया से है, जिसे किसी खास परिणाम को प्राप्त करने के लिए शुरू किया गया हो।

आज के टेक्नोलॉजी युग में डाटा का काफी बड़ा महत्व है, जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं, की आज हर क्षेत्र की ढेरों छोटी-बड़ी कंपनियाँ डाटा के आधार पर ही अपने भविष्य की रणनीतियाँ तैय करती हैं, लेकिन क्या आपको जानकारी है,की वह इसके लिए डाटा प्रोसेसिंग का उपयोग करती हैं, तो चलिए जानते हैं, डाटा प्रोसेसिंग क्या है, data processing in hindi

डाटा प्रोसेसिंग क्या है | Data processing in hindi

डाटा प्रोसेसिंग वह प्रक्रिया है जिसमे कंप्यूटर की मदद से Raw data की जाँच की जाती है, ताकि उस raw data में से अपने काम की जानकारियों को निकाला जा सके। डाटा प्रोसेसिंग की इस प्रक्रिया में raw data को कई चरणों से गुजरना होता है, जिसमे डाटा को कई बार जोड़ा-तोड़ा भी जाता है, यानि हर कोण से इस रॉ डाटा की जाँच की जाती है, ताकि इच्छित परिणाम की प्राप्ति की जा सके।  

आम तोर पर डाटा प्रोसेसिंग प्रकिया को डाटा साइंटिस्ट द्वारा execute किया जाता है, क्योंकि इस प्रक्रिया में यदि त्रुटियों होती हैं, तो उसका सीधा असर आने वाले परिणाम पर पड़ता है, और फिर प्रोडक्ट पर या कंपनी की रणनीतियों पर।  

डाटा प्रोसेसिंग कैसे होता है

पहले के समय में data processing की प्रक्रिया को manual रूप से पूरा किया जाता है, जिसमे काफी ज्यादा समय लग जाता था, और प्रोसेसिंग में error की संभावना भी ज्यादा होती थी, लेकिन अब प्रोसेसिंग के लिए आम तोर पर कंप्यूटर automated तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे प्रोसेसिंग काफी जल्दी हो जाती है, थता परिणाम में error की संभावना भी नहीं रहती।  

डाटा प्रोसेसिंग की यह प्रकिया raw data से शुरू होती है, रॉ डाटा यानि विभिन्न श्रोतों से प्राप्त structured और unstructured डाटा जैसे (excel file, text file, database, video clip, images इत्यादि) यानि ढेरों प्रकार का डाटा।

फिर इस रॉ-डाटा को refine करने यानि प्रोसेस करने के लिए data processing tool  जैसे Hadoop, HPCC, Storm, Cassandra इत्यादि का उपयोग किया जाता है, और प्रोसेसिंग के बाद आपके सामने (Image, Graph या Document) के रूप में महत्वपूर्ण जानकारी (Information) निकल कर आ जाती है।

यही वह महत्वपूर्ण जानकारी होती है, जिसका आंकलन कर बड़ी-बड़ी कंपनियां बाजार के trend को समझती हैं, और उसी अनुसार अपनी रणनीतियाँ तैयार करती हैं ताकि ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके।  

processing data
यही वह महत्वपूर्ण जानकारी होती है, जिसका आंकलन कर बड़ी-बड़ी कंपनियां बाजार के trend को समझती हैं, और उसी अनुसार अपनी रणनीतियाँ तैयार करती हैं ताकि ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके।  

डाटा प्रोसेसिंग के चरण | Stages of data processing in Hindi

Data collection :- डाटा प्रोसेसिंग की पूरी प्रक्रिया में सबसे पहला और महत्वपूर्ण स्टेप डाटा संग्रहण (data collection) का है, क्योंकि इखट्टा किए गए डाटा की गुणवत्ता पर ही प्रोसेसिंग का परिणाम निर्भर करता है। इस स्टेप में विभिन्न श्रोतों से डाटा इखट्टा किया जाता है, थता यह सुनिश्चित किया जाता है की यह डाटा सही और विश्वसनीय हो। 

preparation :- एक बार जब डाटा कलेक्ट कर दिया जाता है, तो बारी आती है इसे तैयार करने की। इसमें इखट्टा किये गए डाटा को साफ किया जाता है थता व्यवस्थित किया जाता है, यानि डाटा में से हर प्रकार की error जैसे अधूरा डाटा या गलत डाटा इत्यादि को हटा दिया जाता है और डाटा अगले स्टेप के लिए तैयार हो जाता है।

Data Input :- इस प्रक्रिया में फ़िल्टर किए गए डाटा को मशीनी भाषा में बदला जाता है, यानि इस डाटा को प्रोसेसिंग प्रोग्राम के अनुसार तैयार किया जाता है, ताकि यह प्रोसेसिंग के लिए तैयार हो जाए। 

Processing :- इस स्टेप में प्रोसेसिंग प्लेटफार्म द्वारा इनपुट डाटा की काट-छांट की जाती है, और डाटा को अर्थपूर्ण जानकारी के रूप में तैयार किया जाता है। डाटा की प्रोसेसिंग उसकी जटिलता, प्रोसेसिंग प्लेटफार्म की क्षमता और डाटा की मात्रा पर निर्भर करती है। 

Output :- इस स्टेप में प्रोसेसिंग का परिणाम प्राप्त होता है, यानि प्रोसेस कीया गया रॉ डाटा अब अर्थपूर्ण जानकारी के रूप में User को दिखाई देता है।  इसे अलग-अलग रिपोर्ट फॉर्मेट में यूजर देख सकता है, जैसे चार्ट, ग्राफिकल रिपोर्ट, ऑडियो, वीडियो या फिर डॉक्यूमेंट के रूप में।  

Storage

यह डाटा प्रोसेसिंग चक्र का अंतिम पड़ाव है, जहाँ प्रोसेस किए गए डाटा थता मेटा डाटा को भविष्य के इस्तेमाल के लिए स्टोर कर दिया जाता है। हालाँकि इसमें से कुछ डाटा का उपयोग तुरंत भी किया जा सकता है पर processed डाटा की अधिक मात्रा को आगे के उपयोग के लिए स्टोर कर दिया जाता है। 

डाटा प्रोसेसिंग क्या है What is data processing in hindi 

यह भी पढ़ें :-

मशीन लर्निंग क्या है। 

डाटा माइनिंग क्या है। 

डाटा एनालिसिस क्या है। 

Data वेयरहाउस क्या है। 

बिंग डाटा क्या है। 

Share this:

This Post Has 2 Comments

  1. Dinesh Kumar

    Realy very good

  2. Dinesh Kumar

    Very nice &thanks

Leave a Reply