You are currently viewing What is CPU in Hindi | CPU क्या है? और इसके Functions क्या हैं?
CPU in hindi

What is CPU in Hindi | CPU क्या है? और इसके Functions क्या हैं?

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको CPU यानि Central processing unit की जानकारी देंगे, CPU क्या है? What is CPU in Hindi, यह कैसे काम करता है और इसमें किस प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। 

आज के समय में कंप्यूटर का उपयोग एक सामान्य सी बात हो गई है,हमारी हर छोटी बड़ी जरूरतों और आवश्यकताओं में से कंप्यूटर भी एक महत्वपुर्ण आवश्यकता बन गई है,फिर चाहे आप एक प्रोफेशनल हो या एक आम उपयोगकर्ता हर किसी के लिए कंप्यूटर का उपयोग उसके प्रतिदिन के कार्यों और गतिविधियों से जुड़ गया है, तो ऐसे में यह जरुरी है की हमें कंप्यूटर के काम करने के तरीके और पार्ट्स के बारे में भी थोड़ा बहुत जानकारी हो,ताकि किसी प्रकार की छोटी-मोटी समस्या उत्पन्न होने पर आप खुद से भी चीजों को समझ सके। 

तो इसी की चलते आज हम आपको कंप्यूटर के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से यानि CPU के बारे में जानकारी दें रहें हैं,CPU को कंप्यूटर का दिमाग (brain) भी कहा जाता है,जिस प्रकार इंसानी शरीर के सभी हिस्से दिमाग पर निर्भर होते हैं,उसी प्रकार कंप्यूटर के सभी पार्ट्स भी सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) पर निर्भर रहते हैं। 

यूजर द्वारा दी गई किसी भी कमांड की प्रोसेसिंग CPU के द्वारा ही की जाती है,इसी लिए इसे सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कहा जाता है,अर्थात कंप्यूटर का वो हिस्सा जो पुरे कंप्यूटर के पार्ट्स पर  Centrally नियंत्रण रखता है। 

इसे processor या Microprocessor भी कहा जाता है,और बदलते समय के साथ कंप्यूटर के इस दिमाग में भी बदलाव होते चले आ रहे हैं,चाहे फिर CPU के बड़े आकार से छोटे आकार में बदलने की बात हो या फिर नए Upgraded सॉफ्टवेयर की जरूरतों के अनुसार अधिक फ़ास्ट प्रोसेसिंग की,समय के साथ Processor की प्रोसेसिंग क्षमता में लगातार नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

CPU क्या है? What is CPU in Hindi

CPU या Processor किसी भी डिवाइस का एक बुनियादी हिस्सा होता है,और इसके द्वारा ही डिवाइस में अधिक्तर सभी प्रकार की प्रोसेसिंग की जाती है।

इसी तरह से एक कंप्यूटर के भीतर भी data processing operations को CPU द्वारा ही नियंत्रित किया जाता है। जैसे ही CPU को कंप्यूटर पर उपलब्ध सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर कम्पोनेंट द्वारा किसी प्रकार का अनुदेश (Instruction) प्राप्त होता है,तो यह उसी के अनुसार process करता है।

यदि सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट की बनावट और कंप्यूटर के भीतर इसके स्थान की बात करें यानि यह कहाँ पर लगा होता है, तो आपको बता दें की यह लगभग एक Square आकार की chip होती है और इसी के आकार का एक सॉकेट Motherboard में भी स्थित रहता है,जिससे की यह आसानी से उस सॉकेट में फिट हो जाता है,और CPU के metallic पॉइंट motherboard में स्थित पॉइंट से जुड़ जाते हैं,जिससे दोनों के बीच कनेक्टिविटी बन जाती है।

सभी प्रकार के motherboard में CPU का एक socket उपलब्ध रहता है,लेकिन हर एक CPU का अपना एक सपोर्टिंग motherboard होता है,यानि हर एक CPU अपने सपोर्टिंग motherboard में ही काम करता है।

क्योंकि CPU एक सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है,तो निश्चित ही इस यूनिट को लगातार काम करते रहना पड़ता है,जिससे की यह काफी ज्यादा गरम (heat) हो जाता है,और overheating की इसी समस्या के समाधान के लिए प्रोसेसर सॉकेट के ठीक ऊपर एक heat sink लगी होती है,जिसमे पंखा (fan) थता थर्मल पेस्ट लगा होता है,यह एक (heat conductive) गर्मी कम करने वाला पेस्ट होता है,ताकि प्रोसेसर सही रूप से अपना काम करता रहे।

जब बात आती है डिवाइस स्पीड की और high performance की तो CPU की इसमें सबसे अधिक भूमिका होती है। यानि अगर आपको भी एक फ़ास्ट performing कंप्यूटर चाहिए तो इसके लिए उसमे एक फ़ास्ट प्रोसेसर का होना बहुत जरुरी है।

CPU कैसे काम करता है? How does CPU Work

CPU का मुख्य काम Input डिवाइस से अनुदेश (Instruction) लेना उस इनपुट को स्टोर करना उसे प्रोसेस करना और फिर output दिखाना है।

अब इसे विस्तार में समझते हैं,CPU द्वारा कि जाने वाले इस पूरी प्रक्रिया में सबसे पहले input डिवाइस जैसे कीबोर्ड, माउस, माइक,डिजिटल कैमरा इत्यादि से instruction ली जाती है। उदाहरण के तोर पर जैसे आपने कीबोर्ड पर अपने नाम की स्पेलिंग टाइप करि या आपने  माइक पर कुछ बोलो तो यह इनपुट डिवाइस द्वारा दिया गया एक instruction है। 

इसके बाद इनपुट श्रोत से प्राप्त यह डाटा (Primary Storage) Memory में स्टोर हो जाता है,अब सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा मेमोरी से प्राप्त इस डाटा को fetch यानि process किया जाता है और प्रोसेसिंग के दौरान इन instruction’s को decode किया जाता है,और अंत में प्राप्त डाटा को हम Output डिवाइस जैसे Screen में देख पाते हैं। 

CPU Components और उनके कार्य

नीचे आपको कंट्रोल यूनिट यानि CPU के मुख्य Components बताएँ गए हैं,इन्हे आप CPU की कार्यप्रणाली के मुख्य हिस्से भी कह सकते हैं। 

Memory or Storage unit

Control unit (CU)

Arithmetic logic unit (ALU)

Memory unit or Storage unit 

यह एक प्राइमरी स्टोरेज यूनिट है जिसका काम इनपुट से प्राप्त Instruction’s या डाटा को स्टोर करना है,और जुरूरत पड़ने पर इस यूनिट द्वारा कंप्यूटर की दूसरी units को भी डाटा उपलब्ध कराया जाता है,यानि यह CPU के लिए एक ऐसी Location है जहाँ से वह तेजी से Instruction डाटा या processing डाटा को एक्सेस कर सकता है। और जब एक बार डाटा प्रोसेस हो जाता है तो Memory unit कुछ समय के लिए रिजल्ट को स्टोर रखती है,जब तक की वह Output डिवाइस में रिलीज़ ना हो जाए। 

Control unit (CU)

जिस तरह से इसके नाम से पता लग जाता  है की इसका कार्य कंट्रोल करना है। यह सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का एक मुख्य component है,और इसके द्वारा processor के operations को कंट्रोल व डायरेक्ट किया जाता है,थता CPU और दूसरे devices के बीच होने वाले डाटा flow को भी यह कंट्रोल करता है।

यानि इनपुट instruction से लेकर output दिखाने तक की प्रक्रिया को Control unit के द्वारा ही कंट्रोल किया जाता है। साथ ही यह कंप्यूटर के दूसरे सभी Units को भी मैनेज करता है व उनके बीच समन्वय स्थापित करता है।  इसके द्वारा कभी भी खुद से डाटा को प्रोसेस व स्टोर नहीं किया जाता है। 

Arithmetic logic unit (ALU)

यह भी Central processing unit का एक महत्वपूर्ण भाग है,यह एक प्रकार का डिजिटल सर्किट होता है जो की Arithmetic और Logic ओपरेशन करने के लिए जिम्मेदार है। Arithmetic operation यानि addition, subtraction, multiplication और division इत्यादि यानि ऐसे फॉर्मूले जो की CPU द्वारा किसी भी प्रकार के डाटा को process करने के दौरान apply किए जाते हैं।  

थता Logic operation’s जैसे AND,OR,NOT इत्यादि यानि इसका काम तर्क पूर्ण होता है,जैसे तुलना करना,चुनाव करना,मिलान करना इत्यादि। ALU को इस प्रकार से डिज़ाइन किया जाता है की यह विभिन्न प्रकार के Operations की गड़ना कर सके और कुछ CPU Architecture में ALU को दो हिस्सों में भी बांटा जाता है (AU) और (LU)

CPU के प्रकार क्या हैं? Types of CPU in Hindi

कंप्यूटर खरीदने से पूर्व हमेशा उसकी configuration देखि जाती है,यानि उसमें लगे पार्ट की क्या क्षमता है,चाहे फिर वह ब्रांडेड कंप्यूटर हो या खुद से तैयार किया गया दोनों में ही खरीदने से पहले की यही स्तिथि रहती है।

उन सभी कंप्यूटर पार्ट्स में से Processor का चयन करना सबसे महत्वपूर्ण है,क्योंकि यह ना सिर्फ दूसरे पार्ट्स के मुकाबले महंगा होता है बल्कि कंप्यूटर की performance भी इस पर निर्भर करती है। और जिस प्रकार से हर छोटे अंतराल में CPU generation’s में upgrade हो रहे हैं,उसे ध्यान में रखते हुए ही आपको सही CPU का चयन करना चाहिए। नीचे प्रोसेसर के प्रकार बताए गए हैं,जिन्हे पढ़ कर आप सही प्रोसेसर का चुनाव कर पाएंगे। 

Single-core CPU

यह CPU का सबसे पुराना प्रकार है,जिसे शुरुवाती दौर में उपयोग किया जाता था। सिंगल कोर यानि सिर्फ एक प्रोसेसिंग यूनिट जिसमे एक समय में सिर्फ एक ही Operation को रन किया जा सकता है।


सिंगल कोर को कभी भी multitasking के लिए उपयोग में नहीं लाया जा सकता है,क्योंकि सिर्फ एक प्रोसेसिंग यूनिट होने के कारण जब भी इसमें एक से अधिक applications को रन किया जाता है तो कंप्यूटर का प्रदर्शन यानि उसकी स्पीड काफी कम हो जाती है,यह प्रोसेसर एक समय में सिर्फ एक task को ही रन कर पाता है और जब पहले चल रहा ऑपरेशन पूरा होता है, तो ही दूसरा ऑपरेशन शुरू हो पाता है।  

Dual-core CPU 

जहा सिंगल कोर में सिर्फ एक प्रोसेसिंग यूनिट थी वहीँ dual core में दो प्रोसेसिंग यूनिट होती हैं,और दोनों का अपना cache थता कंट्रोलर होता है,जिससे की यह दोनों प्रोसेसर एकीकृत होकर सिंगल कोर की तुलना में दोगुना perform कर पाते हैं,यानि इसकी क्षमता और प्रदर्शन सिंगल कोर की तुलना में काफी अधिक होती है। ड्यूल कोर प्रोसेसर की क्षमता का पूरा फायदा लेने के लिए यह आवश्यक है की ऑपरेटिंग सिस्टम थता प्रोग्राम में SMT (Simultaneous multi Threading technology) कोड शामिल हो जिससे की प्रोसेसिंग क्षमता को बढ़ाया जा सके। 

Quad-core CPU 

ऊपर दिए गए दोनों प्रोसेसर यूनिट की तुलना में यह और अधिक कारगर है,जहाँ ड्यूल कोर में दो कोर होते हैं,वहीँ quad core प्रोसेसर में चार प्रोसेसर कोर यानि दो ड्यूल कोर शामिल होते हैं और ये चारों कोर स्वतंत्र रूप से programs को execute कर सकते हैं। इसमें प्रोसेसिंग कंप्यूटर की प्रोसेसिंग क्षमता काफी अधिक बढ़ जाती है।


निश्चित ही CPU के अधिक शक्तिशाली होने से कंप्यूटर की प्रोसेसिंग शक्ति बढ़ जाती है,लेकिन इसके साथ-साथ दूसरे कंप्यूटिंग कॉम्पोनेन्ट भी इसकी क्षमता में काफी फर्क ला सकते हैं। इस प्रकार के प्रोसेसर आज के दौर में अधिक उपयोग किए जाते हैं,क्योंकि यह Multitasking यानि एक ही समय में कई प्रोग्राम रन कर सकते हैं। 

पहली बार CPU 1970 के दशक में Intel द्वारा बनाया गया था और आज के समय में दुनियाभर में CPU बनाने वाली दो मुख्य कम्पनियाँ Intel थता AMD हैं।

CPU Core क्या होता है?

Core का अर्थ किसी CPU में स्तिथ Processing unit से है,यानि उस एक CPU के भीतर कितने Processer शामिल हैं। जैसे की Single Core यानि के वो CPU जिसमे सिर्फ एक processor उपलब्ध है,जो की एक समय में सिर्फ एक ऑपरेशन को ही execute कर सकता है,यानि यह Multitasking के लिए बिलकुल भी उपयुक्त नहीं है,इस प्रकार के CPU शुरुवाती दौर में इस्तेमाल किए जाते थे। 

वहीँ आज के समय में Multi core processor का उपयोग किया जाता है,यानि ऐसे CPU जिनमे एक से अधिक Processor शामिल हों,जिनसे एक ही समय में multitasking की जा सके। 

अंतिम शब्द

आपने जाना CPU क्या है,What is CPU in Hindi,दोस्तों इस लेख में हमने (CPU) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट की ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की कोशिश की है,और उन सभी बिंदुओं पर प्रकाश डाला है,जो एक सामान्य यूजर के लिए कही न कहीं लाभदायक साबित हो सके।

CPU क्या है,What is CPU in Hindi का यह लेख आपको कैसा लगा आप नीचे हमें कमेंट कर के बता सकते हैं,और यदि इस से जुड़े आपको कोई सवाल हैं,या हमारे लिए कोई सलाह है तो कृपया कमेंट कर हमें जरूर बताएं,ताकि हम उसी अनुसार आगे काम कर सकें।

 

SAN क्या है। 







Share this:

Leave a Reply