You are currently viewing कोडिंग क्या होती है | What is coding in Hindi | कोडिंग कैसे सीखें
Coding in Hindi

कोडिंग क्या होती है | What is coding in Hindi | कोडिंग कैसे सीखें

आपने Coding शब्द को तो कई बार सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं, कोडिंग क्या होती है, What is coding in Hindi, यदि नहीं तो चलिए कोडिंग के बारे में जानते हैं, की यह क्या है।  

आज उस डिजिटल दुनिया की बात की जाती है, जहाँ पर रॉबोटिक्स हैं, ऑटोमेटेड गाड़ियाँ हैं, ढेरों सॉफ्टवेयर या वेबसाइट हैं, एंड्राइड या Amazon का Alexa डिवाइस है, तो क्या आप जानते हैं, की यह सभी उपकरण या सेवाएँ किस प्रकार कार्य करती हैं, या किस प्रकार हम इन उपकरणों से communicate कर पाते हैं।  

तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह सब कुछ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के होने से ही संभव हो पाता है, और कंप्यूटर से काम करवाने के लिए जिस भाषा का उपयोग किया जाता है, वह Coding कहलाती है। 

कोडिंग क्या होती है | What is coding in Hindi

जैसे की हम सभी जानते हैं, की कंप्यूटर हम इंसानो की भाषा को नहीं समझता है, और ना ही हमारी बोली गई हर बात पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकता है, बल्कि वह सिर्फ machine language या मशीन कोड 0 थता 1 को ही समझ सकता है।

तो किस प्रकार बिना किसी मशीन लैंग्वेज को टाइप करे हम कंप्यूटर को समझा पाते हैं, की उसे क्या करना है।

तो यहाँ पर यह सब Coding के द्वारा ही संभव हो पाता है, कोडिंग instructions की वह लिस्ट होती है, जिसके द्वारा हम कंप्यूटर से communicate कर पाते हैं, और कंप्यूटर को विभिन्न actions को perform करने के लिए Instructions दे पाते हैं। Coding द्वारा ही सॉफ्टवेयर, वेबसाइट, Apps इत्यादि को प्रोग्राम करना संभव हो पाता है, थता इसी के माध्यम से हम विभिन्न technologies से interact कर पाते हैं।  

कोडिंग कौन करता है

कोडिंग करने वाले व्यक्ति को Coder या programmer कहा जाता है, जिनका कार्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग कर किसी सॉफ्टवेयर या App के लिए Code तैयार करना होता है। फिर तैयार किए गए code को compile किया जाता है, जिसके बाद वह मशीन कोड में ट्रांसलेट हो जाता है, जिससे कंप्यूटर उस instruction को समझ पाता है, और दी गई Instruction को execute कर देता है। 

Coder द्वारा तैयार किए गया हर एक कोड कंप्यूटर के लिए एक Instruction होती है, जो उसे एक तय कार्य को perform करने के लिए कहती है, और इसी तरह से जब इन codes का एक पूरा डॉक्यूमेंट तैयार हो जाता है, तो उसे Script कहा जाता है।

हम जिस वेबसाइट या सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहे होते हैं, हमें सिर्फ उसका front end दिखाई देता है, जो की काफी अच्छे डिज़ाइन या ग्राफ़िक्स के रूप में होता है, लेकिन यह सब कुछ हमें तभी दिखाई दे रहा होता है, जब उस सॉफ्टवेयर या वेब पेज के पीछे कोडिंग की गई हुई होती है। 

कुछ मुख्य कोडिंग लैंग्वेज की सूचि

आज हजारों कोडिंग लैंग्वेज उपलब्ध हैं, और हर साल कई नई लैंग्वेज भी डेवलप कर दी जाती है, लेकिन निम्नलिखित कुछ ऐसी प्रमुख लैंग्वेज हैं, जिनका काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है। 

Javascript :- इसे Brandan Eich द्वारा 1995 में डिज़ाइन कीया गया था। जावास्क्रिप्ट एक High level व लाइट वेट स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है, जिसका उपयोग वेब डेवलोपमेन्ट के लिए किया जाता है।  

Python :- पाइथन लैंग्वेज को 1991 में Guido van Rossum द्वारा ईजाद किया गया था। यह एक High level कोडिंग लैंग्वेज है जिसका उपयोग आम तोर पर सर्वर साइड प्रोग्रामिंग के लिए किया जाता है। पाइथन को beginners के लिए एक आसान लैंग्वेज माना जाता है। 

PHP :- PHP भी एक High level स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है, जिसे 1994 में Rasmus Lerdorf  द्वारा create किया गया था। PHP का उपयोग भी आमतौर पर वेब डेवलोपमेन्ट के लिए किया जाता है। 

C :- यह एक काफी पुरानी, प्रचलित और Powerful general purpose हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, इसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का आधार भी माना जाता है। C लैंग्वेज की शुरुवात 1972 में Dennis Ritchie द्वारा की गई थी। इसे कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम को तैयार करने के लिए डेवलप किया गया था। 

JAVA :- जावा को पहली बार 1995 में James Gosling थता उनकी टीम द्वारा डेवलप किया गया था। यह एक High level प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। जावा का इस्तेमाल Internet applications, Mobile apps, Software program इत्यादि डेवलप करने के लिए किया जाता है, थता साथ ही AI और ML में भी इसका उपयोग किया जा रहा है।  

Ruby:- Ruby भी एक high level, general purpose प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। इसे 1990 में Yokihiro Matsumoto द्वारा डिज़ाइन व डेवलप किया गया था। हालाँकि यह भी एक जनरल पर्पस लैंग्वेज है, लेकिन इसका अधिक उपयोग वेब डेवलोपमेन्ट के लिए किया जाता है।

कोडिंग कैसे सीखें

ऊपर बताई गई जानकारी से आप को यह तो पता चल ही गया होगा की कोड़िंग क्या होती है, कोडिंग का क्या उपयोग है, थता Coder या programmer कीन्हे कहा जाता है। अब बात आती है, की कोडिंग कैसे सीखें ? 

जीवन में किसी भी नई चीज को सीखने के लिए उसमे आपकी रूचि (Interest) होना आवश्यक है, क्योंकि अगर किसी चीज में आपकी रूचि नहीं है, बस आप किसी के कहने पर वह करना चाहते हैं, तो थोड़ा समय बाद ही आप उस चीज से भागने के रास्ते खोजने लगेंगे।

यही बात कोडिंग या प्रोग्रामिंग में भी apply होती है, कोशिश करने या सीखने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन यदि आपको Interest नहीं आ रहा है, तो निश्चित ही कोडिंग आपके लिए नहीं है। क्योंकि आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं, तो हम मानके चलते हैं, की आप कोडिंग सीखने के इच्छुक हैं। आप भी चाहते हैं, कोडिंग सीख कर अपना खुद का प्रोग्राम बनाए, सॉफ्टवेयर या App डेवलप करें या कुछ नया सीखें थता अपनी skills को बढ़ाये। 

तो यहाँ पर हमने कोडिंग सीखने की दिशा में कुछ steps बताए हैं, जिन्हे follow करके आप अपनी शुरुवात कर सकते हैं।

कोडिंग सीखने के स्टेप्स

कोडिंग या प्रोग्रामिंग सीखना एक लंबी प्रक्रिया है, जिसे सीखने के लिए आप विभिन्न sources का सहारा ले सकते हैं, जैसे किसी प्रोग्रामिंग Institute से course करके, Online classes लेकर, books थता ऑनलाइन tutorials पढ़ कर या videos के माध्यम से।  

शुरू में App डेवलप, सॉफ्टवेयर डेवलप, वेबपेज create करना इत्यादि ये सब बाद की बातें हैं, सबसे पहले आप कोडिंग या प्रोग्रामिंग में अपनी शुरुवात कर रहें हैं, तो आपके लिए कोडिंग थता कंप्यूटर के basics या fundamental जैसे डाटा स्ट्रक्चर, syntax, text-editor, compiler इत्यादि के बारे में जानना जरुरी है। 

इसके बाद आप किसी एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C या Python से अपनी शुरुवात कर सकते हैं, क्योंकि यह दोनों ही काफी प्रचलित और आसान प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हैं।

प्रोग्रमिंग लैंग्वेज का चयन करने के बाद उसके बेसिक्स को पूरी तरह से समझ लीजिये और अपनी practice को भी जारी रखिये क्योंकि सिर्फ पढ़ कर आप कोडिंग नहीं सीख पाएंगे बल्कि इसमें अधिक से अधिक प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है। 

अब जब आपको अपनी चुनी गई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में काफी जानकारी हो जाए, तो आप खुद के लिए प्रोजेक्ट तैयार करें, उदाहरण के तोर पर जैसे आप Calculator, timer, game इत्यादि को तैयार करने के छोटे goals सेट कर उसी दिशा में कार्य कर सकते हैं।  यदि आप अपने छोटे goal तैयार करेंगे और फिर उन्हें achieve करने की कोशिश करेंगे, तो ऐसे में आपके सामने कई problems आएंगी और इन्ही समस्याओं को सुलझा कर आप एक Coder या प्रोग्रामर बन सकेंगे। 

कुछ वेबसाइट जिनसे आप कोडिंग सीख सकते हैं।

Udemy 
Codeacademy 
Code.org 
W3 Schools 

तो दोस्तों आपने जाना कोडिंग क्या होती है, (What is Coding in Hindi) हमें उम्मीद है, जानकारी आपके काम आई होगी यदि इस पोस्ट से जुड़े आपके कोई सवाल हैं, तो आप कमेंट द्वारा हमसे पूछ सकते हैं, धन्यवाद। 

Share this:

Leave a Reply