You are currently viewing Virtual Lan क्या है | VLAN in Hindi
Vlan in Hindi

Virtual Lan क्या है | VLAN in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको VLan के बारे में बताने जा रहे हैं, की Vlan क्या है, Vlan in Hindi इसका क्या उपयोग होता है, और इसे उपयोग करने के क्या फायदे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

VLan के बारे में समझने से पहले हमें LAN के बारे जानकारी होना आवश्यक है। LAN यानि के लोकल एरिया नेटवर्क एक कंप्यूटर नेटवर्क है, जिसमे सभी कम्प्यूटर्स आपस में केबल या वाई-फाई के माध्यम से जुड़े रहते हैं और एक दूसरे के साथ
डाटा शेयर कर सकते हैं।

लोकल एरिया नेटवर्क का एक सीमित दायरा होता है, जिसे किसी ऑफिस, घर, स्कूल, बिल्डिंग या कह लीजिये कंप्यूटर लैब के लिए तैयार किया जाता है।

इसमें सामान्यतः सभी कम्प्यूटर्स को एक केंद्रीकृत नेटवर्क स्विच के साथ जोड़ दिया जाता है, जिसके कारण यदि अलग-अलग विभागों की बात की जाए जैसे एकाउंट्स, फाइनेंस, प्रोडक्शन, HR इत्यादि। यह सभी एक दूसरे से जुड़े होने के कारण आपस में एक दूसरे का डाटा एक्सेस कर सकते हैं, यानि इनके बीच किसी भी प्रकार की गोपनियता और सुरक्षा नहीं रह पाती।

या फिर इन विभागों के बीच में गोपनीयता रखने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए अलग-अलग LAN तैयार किए जाते हैं, जिसमे हर एक को अलग स्विच और नेटवर्क केबल के साथ जोड़ दिया जाता है।

अब यहाँ पर समझने वाली बात ये हैं की यदि किसी LAN नेटवर्क में विभागों के बीच एक सुरक्षा दिवार बनानी हो तो ऐसे में क्या हमें सभी के लिए अलग LAN तैयार करने की आवश्यकता है,जिसमे खर्चा काफी ज्यादा तो आता ही है,और
साथ ही एक नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर के लिए इनका प्रबंधन करना उतना ही मुश्किल हो जाता है।

तो इसी समस्या का बड़ी आसानी से VLAN के द्वारा समाधान किया जा सकता है,आइये अब समझते हैं VLAN क्या है।

Vlan क्या है | What is Vlan in Hindi

Vlan का full form है वर्चुअल लोकल एरिया नेटवर्क,यह एक Concept है, जिसमे हम नेटवर्क स्विच का Logically विभाजन कर सकते हैं,यानि Vlan के द्वारा एक Physical लैन नेटवर्क को विभिन्न Logical नेटवर्क्स में बांटा जा सकता है।

आप यूँ समझिये की जिस तरह से परंपरागत LAN नेटवर्क को CAT6 केबल और नेटवर्क स्विच लगाकर तैयार किया जाता हैं, वही काम Vlan में सॉफ्टवेयर के द्वारा बिना किसी नए डिवाइस या केबल बिछाए किया जा सकता है।

अब यदि हम ऊपर दिए गए उदाहरण को यहाँ पर जोड़ते हैं तो आप यह समझिये की यदि मौजूदा LAN नेटवर्क में हमें विभागों को Separate करना है,यानि एक दूसरे से ना कोई जुड़ सके और ना ही डाटा शेयर कर सके तो ऐसी स्थिति के लिए हमें अलग से केबल या नेटवर्क स्विच लगाकर LAN तैयार करने की आवश्यकता नहीं है।

बल्कि एक ही नेटवर्क स्विच में हम उसके Ports को define कर के एक से अधिक Vlan तैयार कर सकते हैं,और हर एक विभाग के लिए एक अलग नेटवर्क बना सकते हैं।

यह बिलकुल इस तरह से कार्य करता है जैसे की किसी नेटवर्क को अलग-अलग स्विच लगाकर तैयार किया गया हो,और जब एक Vlan तैयार हो जाए तो उस Vlan के Workstations द्वारा किया गया ब्रॉडकास्ट उस Vlan के सभी Workstations तक ही सीमित रहता है।

यदि अब Vlan के फायदे और जरुरत की बात की जाए तो वर्चुअल लैन तैयार करने के लिए विशेष प्रकार के नेटवर्क स्विच की आवश्यकता होती है, जिन्हे Managed स्विच कहा जाता है,यानि Vlan को साधारण स्विच के द्वारा तैयार नहीं किया जा सकता है, और जब एक बार Vlan तैयार हो जाए तो नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर के लिए नेटवर्क का मैनेजमेंट काफी आसान हो जाता है,जिसमे ट्रैफिक मैनेजमेंट,सिक्योरिटी थता नेटवर्क का प्रदर्शन बड़ जाता है।

Vlan के क्या लाभ हैं | Advantage of Vlan in Hindi

वर्चुअल लैन तैयार करने के कुछ निम्नलिखित फायदे हैं।

प्रदर्शन:- वर्चुअल लैन का सबसे पहला और मुख्य फायदा इसका अच्छा प्रदर्शन है। किसी भी नेटवर्क में ब्राडकास्टिंग एक बहुत ही मेहतपूर्ण प्रक्रिया है, लेकिन उसके साथ ही अनावश्यक ब्राडकास्टिंग भी उतनी ही नुकसानदेह है,तो Vpn के द्वारा इस अनावश्यक ब्राडकास्टिंग को रोका जा सकता है।

मान लीजिये यदि कंप्यूटर A द्वारा ब्रॉडकास्ट किया जाता है तो ऐसे में यदि उस ब्रॉडकास्ट डोमेन के अंदर 10 कंप्यूटर हैं तो सभी तक वह ब्रॉडकास्ट पहुंचता है, और जैसे-जैसे कम्पूटरो की संख्या बढ़ेगी तो ये ब्रॉडकास्ट भी सभी कम्प्यूटरों तक पहुंचेगा जिससे अनावश्यक ही नेटवर्क ट्रैफिक बढ़ता चला जाएगा और बैंडविड्थ घट जाएगी।

अब यदि यहाँ पर Vlan कॉन्फ़िगर कर कर दिया जाए और कम्पूटरो को अलग लॉजिकल नेटवर्क में बाँट दिया जाए तो ऐसे में ब्रॉडकास्ट सिर्फ उस ब्रॉडकास्ट डोमेन तक ही सीमित हो जाएगा और अनावश्यक ट्रैफिक से भी बचा जा सकेगा।

सुरक्षा:- एक बार जब Vlan तैयार कर लिया जाता है,और वर्कस्टेशन्स को विभागों के अनुसार बाँट दिया जाता है तो ऐसे में हर विभाग की अपनी एक सुरक्षा दिवार खड़ी हो जाती है,जिसमे डाटा को किसी भी बाहरी व्यक्ति द्वारा एक्सेस किए जाने की संभावना नहीं रहती। यानि Vlan के द्वारा ब्रॉडकास्ट डोमेन को कण्ट्रोल किया जा सकता है।

लचीलापन:- Vlan में हमें अपने अनुसार Users की संख्या को add थता remove करने का लचीलापन उपलब्ध रहता है।

कम लागत:- Vlan के द्वारा किसी भी प्रकार से नए हार्डवेयर उपकरणों जैसे की राऊटर,केबल,इत्यादि के बिना ही ब्रॉडकास्ट डोमेन तैयार किए जा सकते हैं, जिससे इन उपकरणो में होने वाले खर्च से बचा जा सकता है।

निष्कर्ष

दोस्तों आपने पढ़ा Vlan क्या है,Vlan in Hindi, इसके फायदे और इसका क्या उपयोग है।

इस आर्टिकल से यह निष्कर्ष निकलता है,की Vlan का उपयोग किसी भी बड़े नेटवर्क को आसानी से मैनेज करने और सुरक्षित रखने के लिए कितना महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

जिसमे ना सिर्फ नए नेटवर्क में होने वाले अधिक खर्च से बचा जा सकता है, बल्कि नेटवर्क की सुरक्षा को पहले से अधिक मजबूत भी किया जा सकता है।

Share this:

This Post Has 3 Comments

  1. Vivek Kumar

    Very good information I have learnt a lot of this article thank you

Leave a Reply