You are currently viewing टाइपिंग मास्टर कैसे बनें – टाइपिंग सीखने का कारगर तरीका
टाइपिंग मास्टर कैसे बनें

टाइपिंग मास्टर कैसे बनें – टाइपिंग सीखने का कारगर तरीका

नमस्कार दोस्तों यदि आप भी टाइपिंग मास्टर बनना चाहते हैं, आप भी अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं, या फिर जल्दी से जल्दी टाइपिंग सीखना चाहते हैं, तो हमारी यह पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाली है। इस पोस्ट हम आपको बताएंगे कि टाइपिंग मास्टर कैसे बनें? अपनी टाइपिंग स्पीड को कैसे बढ़ाए? और जल्दी से जल्दी टाइपिंग कैसे सीखे?

आज के टाइम में हर किसी के पास कंप्यूटर या लैपटॉप है, लेकिन फिर भी उनकी टाइपिंग स्पीड बिल्कुल जीरो होती है। आपको बता दें कि यदि आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी खासी होगी तो आपके लिए नौकरी के बहुत से रास्ते खुल सकते हैं। आज का युग पूरी तरह से डिजिटल है, जहाँ लगभग सारे काम डिजिटली किए जा रहे हैं, ऐसे मे हर व्यक्ति को कंप्यूटर का पूर्ण ज्ञान होना बेहद ही जरूरी है।

हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनसे आप घर बैठे-बैठे टाइपिंग सीख सकते हैं, और अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ा कर टाइपिंग मास्टर भी बन सकते हैं। आपने अक्सर यह कहावत सुनी होगी कि “अगर आपको कुछ सीखना है, तो आपको उस विषय का निरंतरता के साथ अभ्यास करना होगा, तो बस ऐसे ही यदि आप टाइपिंग की निरंतरता के साथ प्रैक्टिस करेंगे और हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करेंगे, तो निश्चित ही एक अच्छे टाइपिस्ट बन सकते हैं।

टाइपिंग मास्टर कैसे बनें और टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं

टाइपिंग एक प्रोफेशनल स्किल है, टाइपिंग स्पीड को wpm (word per minute) मे मापा जाता है, यानी कि 1 मिनट के अंदर आप कितने वर्ड्स टाइप कर सकते हैं। सबसे अच्छी स्पीड 50 से 60 wpm को माना जाता है, लेकिन वर्तमान समय में यह अलग-अलग जॉब प्रोफाइल के आधार पर निर्धारित होती है।

यदि आपको अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ानी है, तो आपको टाइपिंग के साथ-साथ अपनी एक्यूरेसी भी सुधारनी होगी, क्योंकि टाइपिंग में मास्टर बनने का मतलब है, कि आप बिना किसी मिस्टेक के टाइपिंग कर सकते हैं, इसलिए आप उस कार्य में मास्टर हैं।

आपने कभी न कभी किसी ऑफिस या फिर किसी सीएससी सेंटर या बैंक में काम करने वाले ऐसे व्यक्ति को जरूर देखा होगा जो कंप्यूटर पर बड़ी ही फुर्ती के साथ काम करता हो। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी टाइपिंग स्पीड बहुत अच्छी होती है, और हर रोज काम करने के दौरान उनकी लगातार हो रही प्रैक्टिस उनको उनके कार्य में और अधिक फुर्तीला व एक्यूरेट बना देता है, जिससे वह अपने कार्य में मास्टर बन जाते हैं।

टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के तरीके

यदि आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होगी तो टाइपिंग में मास्टर बनना मुश्किल नहीं है। हम आपको यहां टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के कुछ लाजवाब तरीके बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप भी अपनी टाइपिंग स्पीड सुधार सकते हैं, और यदि आप निरंतर प्रयास करते रहेंगे तो यकीन मानिये आप एक टाइपिंग मास्टर जरूर बन सकते हैं।

प्रारंभ में धीमी शुरुआत करें

यहाँ हमारा धीमी शुरुआत से आशय यह है, कि आप अपनी टाइपिंग के स्टार्टिंग में धीरे-धीरे प्रैक्टिस करें जिससे आप अपने हाथों को कीबोर्ड पर सही तरीके से रख पाएंगे और फिंगर्स को सही से चलाना सीख जाएंगे। शुरुआत में आपको ज्यादा नए वर्ड्स या कठिन शब्द टाइप नहीं करने हैं, बस कॉमन वर्ड्स को टाइप करें और उनका लगातार अभ्यास करते रहें, जिससे धीरे=धीरे आपकी टाइपिंग स्पीड बेहतर होने लगेगी।

अपना ध्यान हाथों की जगह, स्क्रीन पर दें

टाइपिंग करते समय आपको स्क्रीन पर ध्यान देना है, ना कि अपने हाथों पर। यदि आपने टाइपिंग के समय अपने हाथों का प्लेसमेंट सही रखा है, तो आपको अपने हाथों को देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिससे आपका पूरा ध्यान स्क्रीन पर ही रहेगा। जब भी आप टाइपिंग का अभ्यास करेंगे तो आपको हमेशा इस तरीके को फॉलो करना होगा, और आप स्क्रीन पर देखकर टाइपिंग करना सीख जाएंगे जिससे आपकी स्पीड में भी बढ़ोतरी होगी।

अपने हाथों की प्लेसमेंट सही रखें

टाइपिंग करते समय आपके हाथों का प्लेसमेंट बहुत जरूरी होता है। आपको अपने दोनों हाथ home रो पर रखने हैं। जिसमें आपकी बाएं हाथ की उंगलियां A, S, D तथा F keys पर होंगी और दाहिने हाथ की उंगलियां J, K, l तथा ; (semi column ) keys पर रहेंगी।

इस तरह सही हैंड प्लेसमेंट के साथ आप अपनी टाइपिंग की शुरुआत करें और टाइपिंग के दौरान आपकी उंगलियां Home row से upper row or lower row की keys को दबाने के बाद वापस home row पर आ जानी चाहिए और याद रखें हमेशा टाइपिंग के दौरान आपकी उंगलियां home row पर ही रहेंगी।

अपने बैठने की सही स्थिति का चुनाव करें

टाइपिंग के दौरान आपको अपने बैठने के तरीके पर भी ध्यान देना होता है। जब भी आप टाइपिंग के लिए बैंठे हो आपको अपनी पीठ को सीधी करके बैठना है। इससे आपके हाथ भी सही पोजीशन पर रहेंगे और आपको आलस्य भी नहीं आएगा जिससे आप अपनी प्रैक्टिस अच्छे से कर सकेंगे।

अपनी प्रैक्टिस को पूरी लगन व ईमानदारी के साथ करें

यदि आप टाइपिंग सीख चुके हैं, और आपने अपनी प्रैक्टिस छोड़ दी है, तो आप कभी भी अपनी स्पीड नहीं बढ़ा पाएंगे। इसलिए आपको अपनी प्रैक्टिस पूरी ईमानदारी और लगन के साथ करनी होगी। आप जितना मुमकिन हो उतनी प्रैक्टिस करें क्योंकि आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी, प्रैक्टिस मेकस ए मैन परफेक्ट, अर्थात आप जितनी प्रैक्टिस करेंगे उतने ही ज्याद आप पर्फेक्ट बनते जाएंगे, और जल्दी से जल्दी आपकी टाइपिंग स्पीड बढ़ने लगेगी।

सही और अच्छे कीबोर्ड का इस्तेमाल करें

टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने के लिए एक अच्छे कीबोर्ड का होना बहुत जरुरी होता है, ताकि आपको टाइपिंग करने में कंफर्टेबल महसूस हो, क्योंकि यदि कीबोर्ड अच्छा होगा तो आपकी keys भी अच्छे से काम करेंगी और टाइपिंग करने में आपको मजा भी आएगा।

वहीं यदि आपका कीबोर्ड पुराना है, या उसकी Keys अच्छे से काम नहीं करती हैं, तो ऐसे में टाइपिंग के दौरान आपका ध्यान भटकता रहेगा और आप टाइपिंग पर सही से ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे। इसलिए टाइपिंग करने के लिए एक अच्छे और सही कीबोर्ड का इस्तेमाल करें।

टाइपिंग के दौरान एक्यूरेसी पर अवश्य ध्यान दें

टाइपिंग स्पीड के साथ ही साथ एक्यूरेसी पर भी ध्यान देन जरुरी है, क्योंकि जब टेस्ट में Wpm का आंकलन किया जाता है, तो उस समय टाइपिंग गलतियों को आपके wpm मैं से हटा दीया जाता है, जो आपकी स्पीड के साथ-साथ आपकी एक्यूरेसी को भी कम कर देती है। इसलिए जब भी आप टाइपिंग करें तो आपको अपनी टाइपिंग स्पीड के साथ ही साथ एक्यूरेसी पर भी ध्यान देना चाहिए।

कॉमन वर्ड्स को बार-बार टाइप करें

टाइपिंग के शुरुआती दौर में आपको कॉमन वर्ड्स को बार-बार टाइप करना चाहिए, जिससे कि आपको कीबोर्ड keys याद हो जाएंगी और आपके हाथ भी अच्छी तरह से कीबोर्ड पर कार्य करने लगेंगे, जिससे यकीनन आपकी स्पीड बढ़ेगी।

गेमिंग और टाइपिंग टूल्स का इस्तेमाल करें

टाइपिंग प्रैक्टिस के लिए बहुत सारे गेम और टाइपिंग टूल्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में उपलब्ध है, तो आपको अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने के लिए इन गेम्स व टाइपिंग टूल्स का इस्तेमाल करना चाहिए।

नियमित अभ्यास करें

टाइपिंग कौशल को सुधारने के लिए नियमित अभ्यास करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसलिए रोजाना अपने समय का एक निश्चित हिस्सा टाइपिंग अभ्यास के लिए निकालें। टाइपिंग मे सुधार के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस करें, यह आपकी टाइपिंग स्पीड, सटीकता और कार्य की प्रभावशीलता को बढ़ाएगा।

टाइपिंग अभ्यास कैसे करें

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से टाइपिंग सीख सकते हैं, इसके लिए online typing test, sonama typing, type rush, typing. Com आदि ऑनलाइन माध्यम उपलब्ध हैं। 

निष्कर्ष

हमारे आज के लेख में आपने अपनी टाइपिंग स्पीड को कैसे बढ़ाएं? और टाइपिंग मास्टर कैसे बनें? टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के तरीके कौन से हैं? इन सभी विषयों के बारे में विस्तार से जाना। यदि आप लगातार टाइपिंग प्रैक्टिस करते रहेंगे, तो आप जरूर एक अच्छे टाइपिस्ट बन जाएंगे और आपकी टाइपिंग स्पीड भी बहुत अच्छी हो जाएगी। हमें उम्मीद है आपको हमारा यह लेख टाइपिंग मास्टर कैसे बनें पसंद आया होगा। यदि इस विषय से जुड़े आपके कोई सवाल हैं, तो आप कमेंट द्वारा हमसे पूछ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें :-

टाइपिंग सिखने का आसान तरीका 

Share this:

Leave a Reply