You are currently viewing Telnet क्या है? (What is Telnet in Hindi)
telnet in hindi

Telnet क्या है? (What is Telnet in Hindi)

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे टेलनेट क्या है, What is telnet in hindi और कंप्यूटर नेटवर्क में इसका क्या उपयोग है। यदि आपने कंप्यूटर नेटवर्क पर थोड़ा बहुत भी कार्य किया है,तो निश्चित ही आपने टेलनेट शब्द को जरूर सुना होगा क्योंकि नेटवर्क में इसका कई प्रकार से उपयोग किया जाता है। तो आइये जानते हैं टेलनेट क्या होता है।

टेलनेट क्या है? What is telnet in hindi

टेलनेट एक नेटवर्क कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल है,जिसका उपयोग नेटवर्क पर मौजूद विभिन्न डिवाइस जैसे सर्वर, कंप्यूटर, राऊटर, स्विच और फ़ायरवॉल इत्यादि से कम्यूनिकेट करने और उन्हें Manage करने के लिए किया जाता है।

इसमें डिवाइस से कम्यूनिकेट करने व उसे मैनेज करने के लिए (CLI) यानि Command line Interface का उपयोग किया जाता है, यानि यह पूरी तरह से कमांड आधारित कम्युनिकेशन होता है।

टेलनेट आपके PC पर उपलब्ध रिमोट डेस्कटॉप सुविधा की तरह ही कार्य करता है,जिसमे की आप (GUI)ग्राफिकल रूप से नेटवर्क में जुड़े किसी PC या सर्वर का रिमोट लेते हैं,और अपना कार्य कर पाते हैं।

वहीँ टेलनेट में कमांड के द्वारा यह क्लाइंट-सर्वर कनेक्शन स्थापित किया जाता है,जहाँ पर रिमोट कंट्रोल्ड डिवाइस सर्वर की तरह कार्य करता है,और इसे कंट्रोलर यानि क्लाइंट से प्राप्त कमांड का इंतजार रहता है,ताकि यह उसके अनुसार ही रिजल्ट दिखा सके या कार्य कर सके।

इसके साथ ही टेलनेट का उपयोग नेटवर्क हार्डवेयर की कनेक्टिविटी चेक करने उनमे लॉगिन होने और विभिन्न कमांड execute करने के लिए भी किया जाता है।

यदि FTP से इसकी तुलना की जाए तो जहाँ FTP एक फाइल शेयरिंग प्रोटोकॉल है जिसके द्वारा एक पॉइंट से दूसरे तक सिर्फ फाइल शेयर की जा सकती है,वहीँ टेलनेट एक कनेक्शन और कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल है,जिसके द्वारा एक क्लाइंट कंप्यूटर सर्वर से remotely जुड़ सकता है और कमांड execute कर सकता है।

आज के साइबर युग में टेलनेट कम्युनिकेशन का एन्क्रिप्टेड ना होने यानि इसमें सुरक्षा कमियों के कारण इसकी जगह (SSH) Secure socket layer ने ले ली है,इस लिए आज इसका इस्तेमाल न के बराबर किया जाता है।

टेलनेट का उपयोग पहली बार 1969 में किया गया था जब कंप्यूटर User’s को दूसरे कम्प्यूटर्स के साथ रिमोटली कनेक्ट करने का जरिया चाहिए था,तभी शोधकर्ताओं द्वारा इसे डेवलप किया गया। इसे आप इंटरनेट की शुरुवात भी कह सकते हैं।

अंतिम शब्द

दोस्तों आपने पड़ा टेलनेट का मुख्य उपयोग सर्वर,नेटवर्क डिवाइस और कम्प्यूटर्स से (CLI) द्वारा कनेक्शन स्थापित करने और पोर्ट्स की कनेक्टिविटी चेक करने के लिए किया जाता है।

हमें उम्मीद है इस आर्टिकल के माध्यम से आपको टेलनेट की जानकारी मिल गई होगी की आखिर यह टेलनेट क्या है, What is telnet in hindi और इसका क्या उपयोग है।

Share this:

Leave a Reply