You are currently viewing शीबा इनु कॉइन क्या है? – What is shiba inu coin in Hindi
Shiba inu coin in hindi

शीबा इनु कॉइन क्या है? – What is shiba inu coin in Hindi

हाल ही में आए Shiba inu coin ने क्रिप्टोकोर्रेंसी जगत में काफी सुर्खियां बटोरी हैं, जब क्रिप्टो अरबपति Vitalik Buterin ने कोविड  राहत के तोर पर 1 अरब डॉलर कीमत के शीबा कॉइन भारत को डोनेट किए हैं। इसका परिणाम यह हुवा है, की आज हर कोई जो क्रिप्टोकोर्रेंसी में दिलचस्बी रखता है, वह शीबा इनु कॉइन के बारे में जानना चाहता है। इसी के चलते आज के इस पोस्ट में हम आपको शीबा इनु कॉइन के बारे में कुछ बुनियादी जानकारी देने जा रहे हैं, ताकि आसान शब्दों में आप इसके बारे में जान सकें। तो चलिए जानते हैं, शीबा इनु कॉइन क्या है, What is shiba inu coin in Hindi और आप शीबा कॉइन को कैसे खरीद सकते हैं। 

शीबा इनु कॉइन क्या है? What is Shiba inu coin in Hindi

Shiba inu coin को Shiba token (SHIB) के नाम से भी जाना जाता है, यह एक decentralized cryptocurrency है। इसे अगस्त 2020 को एक अनजान व्यक्ति द्वारा लॉंच किया गया था, जिन्हे रयोशी के नाम से जाना जाता है। शीबा इनु एक जापानी dog breed है, जिसे Dogecoin ने अपने symbol के रूप में दर्शाया है, वहीं SHIB कॉइन ने इस dog breed के नाम पर ही अपना नाम रखा है। शीबा कॉइन exchange में SHIB symbol के रूप में listed है।

शीबा कॉइन Ethereum Blockchain network पर बना है, और हाल ही में इस क्रिप्टोकोर्रेंसी में काफी उछाल देखा गया है, जिसके बाद यह growing क्रिप्टोकोर्रेंसी की लिस्ट में शामिल हो गई है। इसके परिणामस्वरूप आज यह top 100 coins में शामिल है, और निवेशकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। SHIBA कॉइन जो के Dogecoin पर आधारित है, इसे Doge coin killer के नाम से निकाला और मार्किट किया गया था, और इसने Dogecoin के मार्किट को काफी प्रभावित भी किया है। यह दोनों क्रिप्टोकोर्रेंसी meme के तोर पर निकाली गई थी, जो की अब क्रिप्टोकोर्रेंसी की दुनिया में छाई हुई हैं। 

कोई नई बात नहीं होगी यदि निकट भविष्य में निवेशक बड़े Return की उम्मीद से Shiba coin में निवेश करते हैं, क्योंकि क्रिप्टो विसेसज्ञों अनुसार इसमें growth का potential काफी अच्छा है, हालाँकि मई के महीने में भारी उछाल के बाद अभी इसकी value नीचे गिरी है, और लगभग समान बनी हुई है। Wazirx. Com पर उपलब्ध डाटा अनुसार अभी शीबा कॉइन की कीमत रु 0.000655 se रु 0.000665 के बीच बनी हुई है। 

शीबा इनु कॉइन कैसे खरीदें? How to purchase Shiba inu Coin

यदि आप शीबा कॉइन INR में खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आप WazirX पर जा कर खरीद सकते हैं, यह एक भारतीय ट्रेडिंग प्लेटफार्म है, जहाँ पर SHIBA कॉइन listed है। इसके साथ-साथ शीबा कॉइन को खरीदने के लिए आप दूसरे प्लेटफार्म जैसे Uniswap, Binance, CoinDCX इत्यादि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

दोस्तों हमें उम्मीद है, इस पोस्ट से आपको शीबा कॉइन के बारे में काफी जानकारी हो गई होगी, यदि आप भी क्रिप्टो करेंसी में Interest रखते हैं, और इसमें निवेश करना चाहते हैं, तो ध्यान रहे की क्रिप्टो करेंसी की वैल्यू परिवर्तनशील होती है, तो इसमें सोच समझकर ही निवेश करें। यदि यह पोस्ट आपको ज्ञानवर्धक लगी है, तो इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें। 

इसे भी पढ़ें :-

PI नेटवर्क क्या है। 

Share this:

Leave a Reply