You are currently viewing निफ़्टी और सेंसेक्स क्या हैं  (Nifty And Sensex In Hindi)
nifty and sensex in hindi

निफ़्टी और सेंसेक्स क्या हैं (Nifty And Sensex In Hindi)

निफ़्टी और सेंसेक्स दो ऐसे शब्द हैं, जिन्हे आपने टीवी न्यूज़ या अख़बार के माध्यम से जरूर सुना या पढ़ा होगा, क्योंकि आय दिन यह सुनने और पढ़ने को मिल ही जाता है, की आज सेंसेक्स इतने अंक पर बंद हुवा या निफ़्टी इतने प्रतिशत लुड़क गया, या आज मार्किट में उछाल देखा गया इत्यादि।

तो क्या आपने कभी गौर किया है, की आख़िर Nifty और Sensex होते क्या हैं, What is Nifty and Sensex in hindi या निफ़्टी और सेंसेक्स के बीच क्या अंतर है। 

तो आपके इन्ही सब सवालों के जवाब इस पोस्ट में दिए गए हैं, इसमें हमने बिलकुल आसान शब्दों में आपको निफ़्टी और सेंसेक्स के बारे में समझाया है, तो चलिए जानते हैं, निफ़्टी और सेंसेक्स क्या हैं, What is Nifty and sensex in hindi 

इंडेक्स या सूचकांक क्या होता है (What is Index in hindi)

निफ़्टी और सेंसेक्स के बारे में समझने से पहले आपका इंडेक्स या सूचकांक के बारे में जानना जरुरी है, तो चलिए जानते हैं, इंडेक्स क्या होता है। भारत में दो मुख्य स्टॉक एक्सचेंज हैं, पेहला (BSE) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और दूसरा (NSE) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज। जहाँ BSE यानि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 5500 से भी अधिक कंपनियां लिस्टेड हैं, वहीँ NSE नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 2000 से अधिक छोटी-बड़ी कंपनियां लिस्टेड हैं।

जब स्टॉक एक्सचेंज में इतनी अधिक कंपनियां लिस्टेड हैं, और सभी कंपनियां स्टॉक मार्किट में अपने स्टॉक्स निकालती हैं, तो ऐसे में स्टॉक एक्सपर्ट्स या एक आम निवेशक दोनों के लिए हर एक स्टॉक् के प्रदर्शन की जानकारी रखना या शेयर मार्किट की स्तिथि का आंकलन करना नामुमकिन काम है।

तो ऐसी अव्यवस्था से निपटने के लिए सूचकांक (Index) का उपयोग किया जाता है। सूचकांक वह होता है, जिसमे शेयर मार्किट के भीतर ही विभिन्न इंडस्ट्री से शीर्ष प्रदर्शन करने वाली कुछ चुनिंदा कंपनियों के शेयर्स को ग्रुप किया जाता है। यह वे कंपनियां होती हैं, जिनका मार्किट Capitalization दूसरी सभी कंपनियों से अच्छा होता है।

फिर ग्रुप किए गए उन चुनिंदा शेयर्स के प्रदर्शन के आधार पर शेयर बाजार में होने वाले बदलावों, शेयर बाजार की स्थिति और अन्य शेयर्स या प्रतिभूतियों के प्रदर्शन को मापा जाता है, यानि (Index) सूचकांक एक मानक के तोर पर कार्य करता है। हालाँकि यह 100% सही नहीं होता है, लेकिन यह मार्केट के मिजाज को समझने या उसका अनुमान लगाने का बस एक तरीका है।

जैसे हमने बताया की BSE और NSE भारत में दो मुख्य स्टॉक एक्सचेंज हैं, और प्रत्येक स्टॉक एक्सचेंज को मार्किट के प्रदर्शन को मापने के लिए Index की आवश्यकता होती है, तो यहाँ पर Nifty और Sensex दोनों भी भारतीय स्टॉक एक्सचेंज के दो मुख्य Index यानि सूचकांक हैं। 

निफ़्टी और सेंसेक्स क्या है (What is Nifty and Sensex in hindi)

Nifty नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक (Index) है, और सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (bSE) का सूचकांक है।

निफ़्टी क्या है?

Nifty का Full form है, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज फिफ्टी, यह दो शब्दों के जोड़ National और Fifty से मिलकर बना है। निफ़्टी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया द्वारा सन 1996 में लॉन्च किया गया था। निफ़्टी का स्वामित्व और प्रबंधन NSE Indices लिमिटेड के द्वारा किया जाता है, जिसे पहले इंडिया इंडेक्स सर्विसेज एंड प्रोडक्ट्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। 

निफ़्टी के अंतर्गत NSE पर लिस्टेड देश की 50 बड़ी ब्लूचिप कंपनियों के शेयर्स को इंडेक्स किया जाता है, यानि निफ़्टी NSE पर लिस्टेड देश की उन प्रमुख 50 कंपनियों के शेयर्स पर अपनी नजर रखता है, जिनका market Capitalisation दूसरी कंपनियों से काफी अधिक होता है।

इन प्रमुख 50 कंपनियों का चुनाव देश के 13 अलग-अलग सेक्टर्स से किया जाता हैं, उदाहरण के तोर पर जैसे IT सेक्टर, फाइनेंस, कंस्यूमर गुड्स, टेलीकम्यूनिकेशन, फार्मा, एनर्जी इत्यादि ऐसे 13 सेक्टर्स होते हैं। 

तो इस प्रकार इन 50 प्रमुख् कंपनियों के स्टॉक्स के प्रदर्शन के आधार पर Nifty में बढ़ोतरी या गिरावट देखी जाती है, और इसी पर मार्किट का प्रदर्शन भी निर्भर करता है, क्योंकि निफ़्टी NSE पर लिस्टेड स्टॉक्स के फ्री फ्लोट बाजार पूंजीकरण के लगभग 60 % प्रतिशत से भी अधिक हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है। 

कुलमिलाकर निफ़्टी50 के अंतर्गत NSE पर लिस्टेड प्रमुख 50 कंपनिया आती हैं, जिनके शेयर्स के दाम बढ़ने पर निफ़्टी में बढ़ोतरी देखि जाती है, और घटने पर गिरावट। 

सेंसेक्स क्या है?

Sensex का Full form है, Stock exchange Sensitive index, यह दो शब्दों के जोड़ Sensitive और index से मिलकर बना है। सेंसेक्स को जनवरी 1986 में भारत के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सूचकांक के रूप में लॉन्च किया गया था, और इसे (BSE) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा ही ऑपरेट और मैनेज भी किया जाता है। सेंसेक्स शब्द की शुरुवात पेहली बार स्टॉक मार्किट विश्लेषक श्री दीपक मोहिनी जी द्वारा की गई थी। 

सेंसेक्स के अंतर्गत BSE पर लिस्टेड 30 प्रमुख कंपनियों के स्टॉक्स को शामिल किया जाता है, और यह 30 स्टॉक्स BSE पर मौजूद उन 5500 से भी अधिक स्टॉक्स में से शीर्ष स्टॉक्स होते हैं, जो की सक्रीय रूप से कारोबार कर रहे होते हैं। इसलिए सेंसेक्स को BSE30 भी कहा जाता है।

दूसरे शब्दों में कहें तो सेंसेक्स BSE पर लिस्टेड उन 30 सबसे बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स पर नजर बनाए रखता है, और उनकी कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव पर सेंसेक्स की नजर रहती है।

इसलिए जब सेंसेक्स बढ़ता नजर आता है, तो इसका अर्थ है, की उन 30 कंपनियों के स्टॉक्स के दामों में बढ़ोतरी हो रही है, और यदि सेंसेक्स में गिरावट आती है, तो इसका अर्थ है, की उन 30 स्टॉक्स में दाम गिर रहे हैं। 

निफ़्टी और सेंसेक्स के बीच अंतर (Difference between Nifty and sensex in Hindi)

अब जब हमें निफ़्टी और सेंसेक्स की बुनियादी जानकारी हो गई है, तो चलिए इन दोनों के बीच क्या अंतर है, इसे भी जान लेते हैं।

निफ़्टी 

  • निफ़्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक है
  • निफ़्टी की शुरुवात सन 1996 में की गई थी।
  • नेशनल और फिफ्टी को मिलाकर निफ़्टी बनता है।
  • निफ़्टी NSE पर लिस्टेड शीर्ष कंपनियों का संकेतक है।
  • निफ़्टी में NSE पर लिस्टेड टॉप 50 कंपनियों के शेयर्स इंडेक्स किये जाते हैं।
  • Nifty को NSE Indices लिमिटेड द्वारा मैनेज किया जाता है

सेंसेक्स

  • सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सूचकांक है।
  • सेंसेक्स की शुरुवात सन 1986 में हुई थी।
  • सेंसेटिव और इंडेक्स को मिलकर सेंसेक्स बनता है।
  • सेंसेक्स BSE पर लिस्टेड शिर्ष कंपनियों का संकेतक है।
  • सेंसेक्स में BSE पर लिस्टेड टॉप 30 कंपनियों के शेयर्स इंडेक्स होते हैं।
  • Sensex को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा मैनेज किया जाता है। 

शंक्षेप में

दोस्तों हमें उम्मीद है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको निफ्टी, सेंसेक्स और इंडेक्स की बुनियादी जानकारी हो गई होगी। हमारा हमेशा यही उद्देश्य रहा है, की जिस भी टॉपिक पर हम लिख रहे हैं, वो बिलकुल सरल शब्दों में लिखा जाए, ताकि उस टॉपिक को समझने में आपको आसानी हो सके। 

आपने इंडेक्स के बारे में पढ़ा, निफ़्टी और सेंसेक्स क्या होते हैं? What is Nifty and sensex in hindi यह भी जाना, साथ ही निफ़्टी और सेंसेक्स के बीच के फर्क को भी समझा। हमें उम्मीद है, यह जानकारी आपको ज्ञानवर्धक लगी होगी, यदि इस पोस्ट से जुड़े आपके कोई सवाल हैं, तो आप नीचे कमेंट द्वारा हमसे पूछ सकते हैं। 

 

यह भी पढ़ें 

स्टॉक एक्सचेंज क्या होता है  

स्टॉक मार्किट क्या होता है 

Share this:

Leave a Reply