You are currently viewing SBI क्रेडिट कार्ड में मिनिमम अमाउंट ड्यू क्या होता है
मिनिमम अमाउंट ड्यू क्या होता है

SBI क्रेडिट कार्ड में मिनिमम अमाउंट ड्यू क्या होता है

क्या आप जानते हैं, क्रेडिट कार्ड बिल में मिनिमम अमाउंट ड्यू क्या होता है? क्या मिनिमम अमाउंट ड्यू भरके क्रेडिट कार्ड के बिल से छुटकारा मिल जाता है? क्या मिनिमम अमाउंट ड्यू को भरने के बाद लेट फीस से बचा जा सकता है, तो इन सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में दिए गए हैं। 

यदि आप SBI क्रेडिट कार्ड या किसी भी दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपने देखा होगा की क्रेडिट कार्ड के मंथली बिल में आपको दो अमाउंट दिखाई देते हैं, पेहला अमाउंट वह होता है, जो की आपके द्वार क्रेडिट कार्ड से पुरे महीने किए गए खर्च के अनुसार बनाया जाता है, यह टोटल अमाउंट ड्यू के रूप में दिखाई देता है, और दूसरा मिनिमम अमाउंट ड्यू का ऑप्शन होता है, तो चलिए समझते हैं, मिनियम ड्यू अमाउंट क्या होता है। 

SBI क्रेडिट कार्ड में मिनिमम अमाउंट ड्यू क्या होता है

क्रेडिट कार्ड को स्टेटस सिंबल के रूप में देखा जाता है, जहाँ पर लोग अपने पास एक नहीं बल्कि कई बैंको के क्रेडिट कार्ड रखना पसंद करते हैं। क्रेडिट कार्ड द्वारा ग्राहक को ना सिर्फ पेमेंट में फ्लेक्सिबिलिटी मिल जाती है, बल्कि वह सामान की खरीद पर निकलने वाले विभिन्न ऑफर्स के भी लाभ उठा पाते हैं। 

यही कारण है, की हाल के समय में क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखि गई है, ऐसे में कई क्रेडिट कार्ड धारक होते हैं, जिन्हे क्रेडिट कार्ड के बिल में फुल अमाउंट और मिनिमम अमाउंट ड्यू के बीच के अंतर की जानकारी नहीं होती है, वे इसे लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं, और जानकारी के आभाव के कारण मिनिमम अमाउंट ड्यू के अनुसार बिल भर देते हैं। 

दरअसल मिनिमम अमाउंट ड्यू बिल के टोटल अमाउंट का कुछ प्रतिशत भाग होता है, जिसे ड्यू डेट से पेहले या ड्यू डेट तक भरने पर कार्ड होल्डर टोटल अमाउंट पर लगने वाली लेट फीस से बच जाता है, और साथ ही इस से क्रेडिट कार्ड की सर्विसेज भी प्रभावित नहीं होती हैं, यानि वह पहले की ही तरह एक्टिव रेहती हैं। 

लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है, की मिनमम अमाउंट ड्यू को भरने पर भले ही लेट फीस या किसी दूसरी फीस से बचा जा सकता है, लेकिन टोटल बिल में से मिनिमयम ड्यू अमाउंट को भरने के बाद जो भी राशि बचती है, उसमे बैंक द्वारा मंथली ब्याज लगाया जाता है, जो की 4% से 5% तक रेहता है, और यह बैंक अनुसार थोड़ा अलग भी हो सकता है। 

सिर्फ मिनिमम अमाउंट ड्यू भरते हैं, तो क्या होगा ?

यदि कार्ड धारक द्वारा टोटल ड्यू अमाउंट के स्थान पर सिर्फ मिनिमम ड्यू अमाउंट ही भरा जाता है, तो ऐसी स्थिति में सबसे पेहले तो कार्ड धारक को लेट फीस नहीं देनी पड़ती है, और साथ ही वह क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी चालू रख सकता है। इसके साथ-साथ मिनिमम ड्यू अमाउंट को छोड़कर जो भी राशि बाकि बचती है, उस पर बैंक कार्ड धारक से मंथली ब्याज चार्ज करता है।   

तो बेहतर यही रेहता है, की क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सोच समझकर किया जाए और हमेशा टोटल अमाउंट भरने की कोशिश करें ताकि किसी भी प्रकार की पेनल्टी या ब्याज से बचा जा सके। 

यह भी पढ़ें :- 

SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं 

Share this:

Leave a Reply