You are currently viewing What is Power bi in Hindi | पॉवर BI क्या है | Power bi के Advantages क्या हैं
Power bi in hindi

What is Power bi in Hindi | पॉवर BI क्या है | Power bi के Advantages क्या हैं

आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे पॉवर BI क्या है, Power bi in Hindi, हमारे पिछले कई लेखों में हमने आपको डाटा के महत्व के बारे में समझाया है, और बताया है, के किस प्रकार आज के डिजिटल युग की नीव ही डाटा पर आधारित है।

इसी कड़ी में हमने अपनी पिछली पोस्ट में आपको (BI) Business Intelligence के बारे में समझाया है, की यह एक प्रक्रिया है, जिसमे बिज़नेस ऑपरेशन्स से उत्पन्न डाटा को Collect, Store, Integrate थता Analyze किया जाता है, थता वे सभी best practices की जाती हैं, जिनसे बिज़नेस में डाटा आधारीत अधिक से अधिक निर्णय लिए जा सकें। यह सब तभी संभव हो पाता है, जब Raw data को BI की मदद से Meaningful information में बदल दिया जाता है, ताकि उस प्राप्त Information के आधार पर Important business decisions लिए जा सकें। 

बीतते समय के साथ बिज़नेस इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काफी तरक्की हुई हैं, जहाँ पर कई नए टूल्स और टेक्निक्स को शामिल किया गया है, ताकि डाटा से जुड़ी अधिक से अधिक Quarries और Challenges से निपटा जा सके। BI के इन्ही टूल्स में से एक लेटेस्ट टूल Power bi भी है, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।   

पॉवर bi क्या है। Power bi in Hindi

पावर bi Microsoft का एक Business intelligence टूल है, जिसे Interactive data visualization और effective data analysis के लिए बनाया गया है। यह टूल Data cleaning, data modeling, Reports & dashboard थता Data visualization में अव्वल दर्जे का काम करता है। 

दूसरे
शब्दों में कहा जाए तो Power bi माइक्रोसॉफ्ट की एक बिज़नेस इंटेलिजेंस सर्विस है, जिसके उपयोग द्वारा विभिन्न श्रोतों से प्राप्त डाटा का बेहतर एनालिसिस किया जाता है, और उस डाटा की Cleaning थता उसे process और convert कर उसका इस प्रकार Simple Dashboard Visualization थता Analysis report दिखाया जाता है, जिसे की एक BI Analyst या एक end user दोनों ही आसानी से समझ सकते हैं, और अपनी आवश्यकता अनुसार Reports या Dashboard तैयार कर सकते हैं।

उदाहरण के तोर पर सोचिये यदि विभिन्न श्रोतों से लिया हुवा डाटा आपको raw form में दिखाया जाएगा तो क्या आप उसे समझ पाएंगे, (बिलकुल नहीं) क्योंकि वह अलग-अलग फॉर्मेट में होगा जिसे पढ़ना या समझना किसी के लिए भी संभव नहीं होगा। तो यहाँ पर Power-bi ऐसे Raw data से connect होता है, उसकी क्लीनिंग थता उसे प्रोसेस कर easy Chart या graph के रूप में आपके सामने प्रस्तुत करता है, जिसे आप आसानी से समझ सकते हैं, और फिर चार्ट या ग्राफ के रूप में दिखाई गई उस रिपोर्ट के आधार पर अपने निर्णय ले सकते हैं। 

पावर बी-आई वभिन्न प्लेटफॉर्म्स के लिए उपलब्ध है, जैसे Power BI Desktop, Power BI Service (online SaaS), Power BI App (For Mobile)

पावर बी-आई क्या करता है।

माइक्रोसॉफ्ट का पावर बी-आई business insights की जानकारी निकाल कर देता है। इसे बिज़नेस स्वामी थता बड़ी रिटेल कंपनियां अपने उपयोग में लाती हैं, ताकि वे जान सकें की उनके बिज़नेस में क्या चल रहा है, या बिज़नेस की क्या स्तिथि है, और बिज़नेस को बेहतर करने के लिए भविष्य में कौन से प्रभावी कदम उठाएं जा सकते हैं। 

इसके लिए वे अपने बिज़नेस से जुड़ें डाटा को विभिन्न श्रोतों से इखट्ठा करते हैं, जिसमे हर प्रकार का डाटा रहता है। Power bi में विभिन्न प्रकार के डाटा सेट्स से जुड़ने की क्षमता होती है, और फिर उस डाटा को Power bi से जोड़ा जाता है। पावर बीआई उस रॉ डाटा का  एनालिसिस करता है, और उसे प्रोसेस कर meaningful information में बदल देता है, जिसे समझना या पढ़ना सभी के लिए काफी आसान हो जाता है। पावर बी-आई की इस अव्वल दर्जे की रिपोर्टिंग से बिज़नेस स्वामियों के लिए बिज़नेस का पूर्वानुमान लगाना भी आसान हो जाता है। 

Advantage of Power Bi in Hindi

पावर बीआई का उपयोग करने के कुछ मुख्य फायदे नीचे बताए गए हैं। 

  • सब्सक्रिप्शन की सुविधा होने के कारण इसे उपयोग करना किफायती साबित होता है। 
  • इसमें काफी बड़ी मात्रा में डाटा इनपुट कर प्रोसेस किया जा सकता है, जो दूसरे कई प्लेटफॉर्म्स पर करना संभव नहीं हो पाता है। 
  • बेहतर चार्ट्स और ग्राफ्स के रूप में आउटपुट निकल कर आता है, जिसे समझना काफी आसान हो जाता है। 
  • बेहतर Personalization क्षमता होने के कारण Users इसमें अपने अनुसार डैशबोर्ड तैयार कर सकते हैं। 
  • इसमें रियल टाइम अलर्टस की सुविधा होने से Users को समय-समय की महत्वपूर्ण जानकारियाँ उपलब्ध हो जाती हैं। 
  • इसका सहज Interface थता बेहतर Navigation होने के कारण यह काफी User friendly है।  
  • यह Multiple platforms जैसे Desktop, SaaS और Mobile App के रूप में उपलब्ध है। 
  • इसकी रिपोर्टिंग काफी अव्वल दर्जे की है, जिसे Multiple platforms या devices पर देखा जा सकता है। 
  • इसके Power bi pro version में डाटा visualization को दूसरे सहयोगियों के साथ भी शेयर किया जा सकता है। 
  • बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के इसमें डाटा को रिफ्रेश रखने के लिए Schedule refresh भी सेट किया जा सकता है।

     

Share this:

Leave a Reply