You are currently viewing Personal area network in Hindi | PAN क्या है
pan network hindi

Personal area network in Hindi | PAN क्या है

आज के इस पोस्ट में आप (PAN) पर्सनल एरिया नेटवर्क के बारे में पढ़ेंगे, PAN नेटवर्क क्या है, Personal area network in Hindi और साथ ही PAN नेटवर्क के advantage और disadvantage के बारे में भी जानेंगे।

एक कंप्यूटर नेटवर्क को तैयार करने का उद्देश्य विभिन्न कंप्यूटिंग उपकरणों के बीच कनेक्शन स्थापित कर डाटा व रिसोर्सेज को शेयर करना होता है। कंप्यूटर नेटवर्क की आवश्यकता तथा उसके कवरेज क्षेत्र के अनुसार विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर नेटवर्क होते हैं, और सभी अपने कवरेज क्षेत्र के हिसाब से कार्य करते हैं।

यूजर की आवश्यकता अनुसार नेटवर्क का प्रकार तैय किया जा सकता है, जहाँ पर नेटवर्क सर्विसेज, नेटवर्क कवरेज एरिया, थता नेटवर्क सिक्योरिटी को देखते हुवे इसका निर्णय लिया जाता है। 

LAN छोटे एरिया जैसे एक ऑफिस या बिल्डिंग में इनस्टॉल कंप्यूटिंग उपकरणों को कनेक्ट करने के लिए, WAN Internet या Private दो अलग राज्य, शहर, देश यानि लंबी दूरी के बीच कनेक्शन स्थापित करने के लिए, MAN एक पब्लिक या प्राइवेट हाई स्पीड नेटवर्क जो की एक कैंपस या शहर में मौजूद विभिन्न ब्रांचेज के बीच कनेक्शन स्थापित करने के लिए, और अंत में PAN (Personal area network) जो की बहुत कम दूरी में व्यक्तिगत उपकरणों की इंटरकनेक्टिविटी को संदर्भित करता है।  

Personal Area Network in Hindi | पर्सनल एरिया नेटवर्क क्या है

जैसे की इसके नाम से ही पता चलता है, की यह एक पर्सनल यानि व्यक्तिगत नेटवर्क होता है, जो की एक single user की रेंज तक ही सिमित रहता है, जो लगभग 10 से 12 मीटर तक होती है।

क्योंकि यह एक पर्सनल एरिया नेटवर्क है, तो इसमें पर्सनल उपकरण जैसे User का लैपटॉप, डेस्कटॉप, मोबाइल फोन, टेबलेट, प्रिंटर तथा मनोरंजन के उपकरण जैसे स्पीकर, वीडियो गेमिंग कंसोल इत्यादि सभी शामिल रहते हैं, और पर्सनल एरिया नेटवर्क ही इन सभी उपकरणों के बीच के कम्युनिकेशन को संभव बनाता है। 

PAN का एक सामान्य उदाहरण आप स्मार्टफोन और ब्लूटूथ एअरपीस के बीच स्थापित कनेक्शन से ले सकते हैं, टीवी और स्पीकर्स के बीच ब्लूटूथ के द्वारा स्थापित कनेक्शन या फिर स्मार्टफोन तथा स्पीकर के बीच के कनेक्शन यह सभी पर्सनल एरिया नेटवर्क के आम उदाहरण हैं। 

पर्सनल एरिया नेटवर्क (PAN) Wired और Wireless दो प्रकार का होता है, जहाँ वायर्ड PAN में कनेक्शन के लिए USB या Firewire का उपयोग किया जाता है, वहीँ वायरलेस में ब्लूटूथ या इंफ्रारेड सिग्नल्स का उपयोग किया जाता है, जिसे WPAN कहा जाता है। तो इस प्रकार पर्सनल एरिया नेटवर्क द्वारा पर्सनल उपकरणों के बीच कम्युनिकेशन स्थापित होकर उनके बीच डाटा शेयर होता है। 

पर्सनल एरिया नेटवर्क का इस्तेमाल आमतौर पर घरों और छोटे ऑफिसों में किया जाता है, और PAN कांसेप्ट को पेहली बार Thomas Zimmerman तथा उनके सहयोगी शोधकर्ताओं द्वारा डेवलप किया गया था। 

Characteristics of Personal area Network in Hindi

  1. इसकी रेंज कम होती है, जिससे नेटवर्क में स्थिरता बनी रहती है। 

  2. PAN नेटवर्क व्यक्तिगत उपकरणों के बीच इंटरकनेक्शन को संभव बनाता है।

  3. PAN नेटवर्क पर व्यक्तिगत उपकरण जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप, टेबलेट, गेमिंग कंसोल इत्यादि शामिल रहते हैं।

  4. इसमें डाटा ट्रांसमिशन के लिए ब्लूटुथ का उपयोग किया जाता है।

  5. PAN नेटवर्क को हैंडल करना आसान होता है। 

Advantage of PAN in Hindi

  1. PAN नेटवर्क को तैयार करना काफी आसान होता है, एक PAN नेटवर्क के निम्नलिखित लाभ होते हैं।

  2. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी होने से इसमें ना तो अतिरिक्त तारों की आवश्यकता पड़ती  है, और ना ही यह अधिक जगह घेरता है।

  3. इस नेटवर्क को सुविधाजनक और सुरक्षित माना जाता है।

  4. इसकी रेंज कम होती है, जो की 10 से 15 मीटर तक होती है, जिससे नेटवर्क कनेक्टिविटी में स्थिरता बनी रहती है।

  5. PAN नेटवर्क पर जुड़े सभी उपकरणों के बीच डाटा शेयर किया जा सकता है।

  6. इसे set-up करना काफी आसान होता है, और कम कीमत लगती है।

  7. इसे मैनेज करने के लिए अधिक टेक्निकल स्किल्स की आवश्यकता नहीं होती है 

Disadvantage of PAN in Hindi

  1. पर्सनल एरिया नेटवर्क के लाभ के साथ-साथ कुछ नुकसान भी हैं, जिन्हे नीचे बताया गया है।

  2. इसकी रेंज काफी कम होती है, यानि सीमित होती है।

  3. ब्लूटूथ के माध्यम से डाटा ट्रांसमिशन होता है, इसलिए डाटा ट्रांसमिशन काफी धीमा होता है।

  4. कई बार उपकरण एक दूसरे के अनुकूल (Compatible) नहीं होते हैं।

  5. यह नेटवर्क आमतौर पर वायरलेस होता है, और सिग्नल्स पर कार्य करता है, तो उपकरणों से निकलने वाले सिग्नल इंसानी शरीर के लिए नुकसानदेह होते हैं। 

 

दोस्तों आपने जाना (PAN) पर्सनल एरिया नेटवर्क क्या है, Personal area network in Hindi तथा इसके लाभ और हानियों के बारे में भी आपने पढ़ा। हमें उम्मीद है, जानकारी आपको ज्ञानवर्धक लगी होगी, यदि जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने दोस्तों से भी शेयर करें। 

Share this:

Leave a Reply