You are currently viewing (NUI) Natural user interface in hindi | NUI क्या है
NUI in hindi

(NUI) Natural user interface in hindi | NUI क्या है

NUI का full form होता है, Natural user interface, तो चलिए समझते हैं, NUI क्या है, Natural user interface in hindi, लेकिन NUI के बारे में समझने से पहले एक नजर (UI) User interface पर डाल लेते हैं, ताकि आपको NUI को समझने में आसानी हो। 

(UI) को User interface या सिर्फ Interface भी कहा जाता है, UI एक सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर आधारित ऐसा सिस्टम या तरीका है, जिसके माध्यम से User किसी Software application या hardware device से Connect हो पाता है, और उसे Control कर पाता है। अब यहाँ पर अलग-अलग हार्डवेयर डिवाइस और सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन का अपना एक अलग User interface होता है, जहाँ हर UI के बीच कुछ समानताएं होती हैं, तो वहीँ कुछ difference भी होते हैं, लेकिन संपूर्ण रूप से देखा जाए सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर अनुसार हर एक User interface अद्वितीय (unique) होता है। 

अब यहाँ पर User Interface भी कई प्रकार के होते हैं, जैसे (GUI) Graphical user interface, (CLI) Command line interface, तो User interface के इन्ही types में से एक (NUI) Natural user interface भी है, तो चलिए अब सरल भाषा में NUI को समझते हैं, Natural user interface in Hindi 

Natural user interface in Hindi | NUI क्या है

NUI वह User interface है, जिसे रोजमर्रा की मानवीय क्रियाओं और व्यवहार को ध्यान में रखते हुवे डिज़ाइन किया गया है, यानि कुछ ऐसा इंटरफ़ेस जिसे ऑपरेट करना User को natural लगे, और वह सहजता से किसी कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर या मशीन को ऑपरेट कर सके। NUI को डिज़ाइन करने का उद्देश्य भी यही है, की कैसे यूजर इंटरफ़ेस को Natural, Simple और efficient बनाकर मानव और कंप्यूटर के बीच संपर्क करने के तरीके को आसान बनाया जा सके, जिसमें User सहज महसूस करे।

आम तोर पर कंप्यूटर या किसी डिवाइस को ऑपरेट करने के लिए हम कीबोर्ड, माउस या किसी दूसरे हार्डवेयर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन NUI, यूजर और डिवाइस के interaction को आसान बना देता है। NUI का आम उदाहरण आप touchscreen, Gesture और Voice Recognition सिस्टम से ले सकते हैं, जहाँ पर NUI आपको इन फीचर्स के द्वारा किसी कंप्यूटर, मोबाइल या दूसरे डिवाइस से interact करने उन्हें ऑपरेट करने की अनुमति देता है।

टचस्क्रीन इंटरफ़ेस में सिर्फ स्क्रीन पर अपनी उँगलियों की movement से ही आप कंप्यूटर को ऑपरेट कर लेते हैं, जो की काफी natural है, वहीँ आज कल मोशन सेंसिंग video games खेले जाते हैं, जो की User के gestures उनके movements को sense कर react करते हैं, जैसे की Xbox 360 गेमिंग कंसोल, वहीँ siri, alexa, cortana जैसी devices से voice कमांड द्वारा Interact किया जा सकता है, जो की यूजर के लिए काफी सहज और Natural है। 

कुल मिलाकर NUI वह सिस्टम है, जो User को उसकी सहज क्रिया, उसके Natural Behavior द्वारा कंप्यूटर, स्मार्टफोन या दूसरी डिवाइस से कनेक्ट होने और उन्हें ऑपरेट की अनुमति प्रदान करता है, और जिस प्रकार व्यवहार दिखाई नहीं देता है, उसी प्रकार Natural user interface भी invisible होता है। 

दोस्तों आपने जाना NUI क्या है, Natural user interface in hindi, उम्मीद है, जानकारी आपको ज्ञानवर्धक लगी होगी। यदि जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे दूसरों के साथ भी शेयर करने करें। 

यह भी पढ़ें :-

कंप्यूटर ग्राफ़िक्स क्या है 

वेक्टर और रास्टर ग्राफ़िक्स क्या है 

Share this:

Leave a Reply