You are currently viewing मोबाइल से लाइव स्ट्रीम कैसे करें – लाइव स्ट्रीम करने का तरीका
मोबाइल-से-लाइव-स्ट्रीम-कैसे-करें

मोबाइल से लाइव स्ट्रीम कैसे करें – लाइव स्ट्रीम करने का तरीका

मोबाइल टेक्नोलॉजी में हो रहे बदलाव के साथ मोबाइल के उपयोग और उपयोग के तरीकों में भी तेजी से बदलाव हो रहा है। यही कारण है, की आज दुनियाभर में इंटरनेट यूजर की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आज मोबाइल फोन सिर्फ बात करने का जरिया भर नहीं है, बल्कि वह स्मार्टफोन बन गया है, और हम सभी बहुत हद तक इन स्मार्टफोन पर निर्भर करते हैं।

स्मार्ट
फोन का उपयोग आमतौर पर एक दूसरे से बात करने, काम करने और गेम खेलने इत्यादि के लिए किया जाता है, बल्कि सच तो यह की दुनिया अब अधिक मोबाइल फ्रेंडली होती जा रही है, और कंप्यूटर पर किए जाने वाले अधिक्तर कार्य अब मोबाइल फोन द्वारा किए जा सकते हैं। 

स्मार्टफोन के इस बढ़ते चलन का सबसे बढ़ा कारण इंटरनेट पर तेजी से उपलब्ध किया जा रहा कंटेंट है, जहाँ पर दुनियभर से कंटेंट क्रिएटर अपने टारगेट ऑडियंस को उनकी पसंद अनुसार कंटेंट प्रदान कर रहे हैं, और यह चलन बढ़ता ही जा रहा है। इसके चलते क्रिएटर्स द्वारा लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है, लाइव वीडियो शूट किए जा रहे हैं, लाइव ब्राडकास्टिंग इत्यादि की जा रही है।

तो इस पोस्ट में हम इसी विषय यानी लाइव वीडियो ब्राडकास्टिंग और मोबाइल फोन से लाइव स्ट्रीमिंग कैसे करें इसके बारे में जानेंगे। 

मोबाइल लाइव स्ट्रीमिंग का उपयोग क्यों करें

चाहे बात जानकारी ग्रहण करने की हो या बिज़नेस प्रमोशन की सोशल मीडिया और इंटरनेट को प्रमोशन के मामले में आज सबसे प्रमुख माध्यम के रूप में देखा जाता है। लोग प्रतिदिन विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर स्क्रॉलिंग, चैटिंग, लाइव स्ट्रीमिंग, वीडियो देखने और कंटेंट पढ़ने में अपना घंटों का समय बिताते हैं। 

ऐसे में यदि आप इन सोशल मीडिया मंचों का उपयोग बेहतर रूप से करना नहीं जानते हैं, तो यकीन मानिये इस डिजिटल युग में आपकी तरक्की की गति अवश्य प्रभावित होगी। तो इसी के चलते इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल लाइव स्ट्रीमिंग जो की हाल के समय में काफी चलन में है, इसके बारे में बताने जा रहे हैं। 

मोबाइल द्वारा लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए आपको किसी सेटअप की आवश्यकता नहीं पड़ती है, बल्कि आप कभी भी कहीं भी बैठे लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं। इससे पहले की हम बात करें मोबाइल लाइव स्ट्रीमिंग कैसे करें और यह क्या होता है, चलिए जान लेते हैं, मोबाइल लाइव स्ट्रीमिंग का उपयोग क्यों करें ?

(1) मोबाइल द्वारा लाइव स्ट्रीमिंग करने का सबसे पेहला और बढ़ा लाभ तो यह है, की यह काफी किफायती होता है, यानि रिकॉर्डिंग या स्ट्रीमिंग के लिए आप को किसी मेहँगे सेटअप को खरीदने की जरुरत नहीं पड़ती है, बल्कि स्मार्टफोन द्वारा आप कभी भी लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। 

(2) दूसरा लाभ यह है, की स्मार्टफोन हमेशा आपके पास रेहता है, जिससे चलते फिरते, काम करते, ऑफिस या घर किसी भी वक्त लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है, यानि आप किसी सेटअप पर निर्भर नहीं रेहते हैं। 

(3) यह काफी सुविधाजनक होता है, जिसके द्वारा कुछ ही सेकंड के भीतर आप अपने चाहने वालों या ग्राहकों से जुड़ सकते हैं, उन्हें संदेश दे सकते हैं, या जानकारी प्रदान कर सकते हैं। बस आपको जेब से मोबाइल निकालने और रिकॉर्ड करने भर की देरी होती है, जिसके बाद मैसेज तुरंत लोगों तक पहुँच जाता है। 

(4) मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग के आज ढेरों बेहतरीन app मौजूद हैं, तथा अधिक्तर सोशल मीडिया प्लेटफार्म द्वारा भी वीडियो स्ट्रीमिंग आसानी से की जा सकती है। इन मोबाइल apps पर किसी भी एंगल में वीडियो शूट किया जा सकता है, और अधिक एडिटिंग की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। 

मोबाइल से लाइव स्ट्रीम कैसे करें

यदी आप मोबाइल द्वार प्रोफेशनल तरीके से लाइव स्ट्रीम करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए इन live streaming app में से किसी भी एक app का उपयोग कर सकते हैं, जैसे नैनोस्ट्रीम, वायरकास्ट गो (IOS), ब्रॉडकास्ट मी, और स्ट्रीम गो, यह सभी प्रमुख ब्रॉडकास्टिंग एप्लीकेशन हैं, जिनका उपयोग लाइव स्ट्रीम के लिए किया जाता है। आप चाहें तो स्ट्रीमयार्ड ब्राडकास्टिंग प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे सीधे वेब पर लॉगिन कर उपयोग किया जा सकता है। 

इन प्रोफेशनल एप्प का उपयोग कर आप एक ही समय पर अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर live stream कर सकते हैं, जैसे facebook और insta पर एक साथ। यह App आपके सोशल मीडिया प्लेटफार्म से लिंक हो जाते हैं, जिसके बाद आप प्रोफेशनल तरीके से multiple platforms पर लाइव स्ट्रीम चला सकते हैं, गेमिंग कर सकते हैं, और साथ ही guest को invite कर सकते हैं, तथा जुड़े हुवे लोगों से Chat भी कर सकते हैं। 

उपरोक्त बताए गए सभी एप्प का layout और Dashboard एक दूसरे से थोड़ा भिन्न है, लेकिन यह User friendly भी है, जिन्हे आप आसानी से ऑपरेट कर सकेंगे।  

मोबाइल से यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम कैसे करें

मोबाइल द्वारा यूट्यूब पर live स्ट्रीम करने के निम्नलिखित स्टेप्स हैं। 

(1) मोबाइल पर यूट्यूब एप्प को खोलें 
(2) यदि लॉगिन नहीं हैं, यूट्यूब को अपने ईमेल और पासवर्ड द्वारा लॉगिन कर लें 
(3) लॉगिन हो जाने के बाद सबसे नीचे बीच में (+) का साइन दिख रहा होगा उसे क्लिक करें 
(4) इसके बाद आपको तीसरा ऑप्शन Go live का दिखेगा उसे क्लिक कर दें 
(5) इसके बाद यदि आप यूट्यूब की शर्तों अनुसार योग्य होंगे तो आपका live stream शुरू हो जाएगा 

मोबाइल से फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम कैसे करें

 मोबाइल द्वारा फेसबुक पर Live जाने के लिए 

(1) मोबाइल पर फेसबुक एप्प इनस्टॉल करें 
(2) फेसबुक एप्प पर लॉगिन हो जाएं 
(3) लॉगिन होने के बाद सबसे ऊपर दाएं तरफ (+) के साइन पर क्लिक करें (
(4) अब Live के ऑप्शन पर क्लिक करें 
(5) यहाँ पर फेसबुक द्वारा माइक और कैमरा के लिए नोटिफिकेशन दिखेगा उसे allow कर दें 
(6) इसके बाद आप चाहें तो अपने लाइव का डिस्क्रिप्शन डाल सकते हैं 
(7) अब Go live पर क्लिक कर आप लाइव जा सकते हैं 
(8) नीचे दिख रहे ऑप्शन द्वारा अपने लाइव ब्रॉडकास्ट को फ्रेंड्स और ग्रुप्स पर शेयर कर सकते हैं 
(9) रिकॉर्डिंग समाप्त करने के लिए finish पर क्लिक कर दें 
(10) अब अपने रिकॉर्ड किए गए वीडियो को पब्लिक में पोस्ट कर सकते हैं, ताकि सभी लोग आपका रिकॉर्ड किया वीडियो देख सकें

नोट :-

आपने जाना मोबाइल से लाइव स्ट्रीम कैसे करें और उसके क्या फायदे हैं, हमें उम्मीद है, हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। यदि इस पोस्ट से जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो आप कमेंट द्वारा हमसे पूछ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें :-

फेसबुक से लाइव लोकेशन ट्रैक करें 

Share this:

Leave a Reply