You are currently viewing What is metropolitan area network in hindi | MAN नेटवर्क क्या है
Metropolitan area network

What is metropolitan area network in hindi | MAN नेटवर्क क्या है

आपने लोकल एरिया नेटवर्क के बारे में पढ़ा होगा, वाइड एरिया नेटवर्क के बारे में भी पढ़ा होगा लेकिन क्या आपने MAN नेटवर्क के बारे में पढ़ा है? MAN का Full form होता है, मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क, तो चलिए जानते हैं, MAN नेटवर्क क्या होता है, यानि Metropolitan area network in Hindi 

मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क क्या है | Metropolitan area Network in Hindi

मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (MAN) भी LAN की ही तरह एक कंप्यूटर नेटवर्क है, लेकिन इसका दायरा LAN नेटवर्क की तरह किसी एक बिल्डिंग या ऑफिस तक सिमित नहीं होता है, बल्कि यह महानगरीय क्षेत्र में मौजूद computers को आपस में connect करने का काम करता है, जो की एक बड़ी City हो सकती है, या छोटे कसबे हो सकते हैं, कोई कॉलेज कैंपस या यूनिवर्सिटी हो सकती है, जो की एक बढे क्षेत्र में फैला हुवा हो। 

विभिन्न LAN नेटवर्क के एक साथ जुड़ने पर MAN network तैयार होता है, और इसीलिए MAN नेटवर्क लोकल एरिया नेटवर्क की तुलना में बहुत बढे भौगोलिक क्षेत्र को कवर कर सकता है। LAN नेटवर्क की आपसी कनेक्टिविटी के लिए हाई स्पीड बैकबोन फाइबर ऑप्टिक इनस्टॉल की जाती है, ताकि उनके बीच कम्युनिकेशन लिंक स्थापित कर MAN नेटवर्क पर बेहतर स्पीड प्राप्त की जा सके। 

मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (MAN) नेटवर्क आमतौर पर LAN और WAN के बीच में आता है, जहाँ पर यह LAN की तुलना में तो बढ़ा होता है, लेकिन वहीँ यह (WAN) वाइड एरिया नेटवर्क की तुलना में काफी छोटा होता है, लेकिन यदि बाद की जाए performance की तो (WAN) वाइड एरिया नेटवर्क की तुलना में MAN नेटवर्क पर बेहतर परफॉरमेंस और स्पीड प्राप्त होती है, क्योंकि इसमें डाटा को अधिक लंबे समय और दूरी तक ट्रेवल नहीं करना पड़ता है, जिसके फलस्वरूप MAN network पर बेहतर आउटपुट प्राप्त होता है। 

MAN नेटवर्क wired या wireless दोनो प्रकार का हो सकता है, और इसकी रेंज लगभग 50 KM से 70 KM तक की होती है, यानि यह इतने बढे क्षेत्र को कवर करता है। इस प्रकार के नेटवर्क का उपयोग बढे इंस्टीटुएशन, एंटरप्राइज कंपनियों, विभिन्न बिल्डिंग्स, यूनिवर्सिटी या कॉलेज कैंपस के लिए किया जाता है, जहाँ पर उनकी विभिन्न ब्रांचेज की आपसी कनेक्टिविटी के लिए MAN network create किया जाता है, इसलिए MAN नेटवर्क को campus network भी कहा जाता है। 

Advantage of (MAN) Metropolitan area network in Hindi

  • MAN नेटवर्क पर फाइबर ऑप्टिक कम्युनिकेशन लिंक होने के कारण इसमें High speed प्राप्त होती है, यानि इसमें डाटा ट्रांसमिशन स्पीड काफी फ़ास्ट होती है, जो की 1Gbps से 100 Gbps तक की हो सकती है। 

  • इसे WAN नेटवर्क की तुलना में कम खर्चीला माना जाता है, क्योंकि एक बढे क्षेत्र में कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए High Implementation cost आती है, जिसे MAN नेटवर्क इम्प्लीमेंट कर के कम किया जा सकता है। 

  • MAN नेटवर्क पर लोकल E-mails को तेजी से और फ्री में Send/Receive किया जा सकता है। 

  • LAN और WAN की तुलना में MAN network को अधिक Secure माना जाता है।  

  • मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क को एक बढ़ा प्राइवेट नेटवर्क तैयार करने, किसी City के विभिन्न हिस्सों को आपस में जोड़ने यानि कम खर्चे में Inter-connectivity के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है। 

  • MAN नेटवर्क इम्प्लीमेंटेशन से हाई इंटरनेट स्पीड का लाभ Multiple Users तक पहुँच पाता है।  

Disadvantages of Metropolitan area network in Hindi

  • इसमें ऑप्टिकल फाइबर केबल का उपयोग किया जाता है, ऐसे में जितनी अधिक ऑप्टिकल फाइबर की लंबाई बढ़ती है उतनी अधिक इंस्टालेशन कॉस्ट बढ़ती है। 

  • इसमें जितनी अधिक LAN नेटवर्क की संख्या बढ़ती है, उनका मैनेजमेंट करना उतना मुश्किल होता चला जाता है। 

  • MAN नेटवर्क के सही मैनेजमेंट के लिए तकनिकी रूप से निपुण स्टाफ की आवश्यकता पड़ती है, ताकि समस्या होने पर उसे सही से Troubleshoot किया जा सके।  

  • LAN की तुलना में MAN नेटवर्क को मैनेज करना और उसका इम्प्लीमेंटेशन करना महंगा होता है। 

  • MAN नेटवर्क जितना बढ़ता है, उसे मैनेज करना उतना मुश्किल होता चला जाता है। 

Characteristics of Metropolitan area network in Hindi

  • MAN नेटवर्क विभिन्न LAN नेटवर्क के इंटरकनेक्शन से मिलकर तैयार होता है। 

  • MAN नेटवर्क को इम्प्लीमेंट करने का उद्देश्य किसी नगर या महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद शाखाओं को एक साथ जोड़ना होता है। 

  • मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क को आमतोर पर किसी User group या Service provider द्वारा इम्प्लीमेंट करवाया जाता है, जो की users को सर्विसेज प्रदान करते हों। 

  • MAN नेटवर्क LAN से बढ़ा और WAN से छोटा नेटवर्क होता है। 

  • यह पब्लिक या प्राइवेट दोनों रूप में हो सकता है। 

  • MAN नेटवर्क पर मौजूद Users एक दूसरे के साथ Resources शेयर कर सकते हैं। 

  • मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क द्वारा High-quality वौइस्, वीडियो और डाटा ट्रांसमिशन किया जा सकता है। 

मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क का उदाहरण

(MAN) मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क के निम्नलिखित उदाहरण हैं, जिनका उपयोग आम तौर पर हम सभी करते हैं। 

  • केबल नेटवर्क 
  • टेलीफोन नेटवर्क 
  • टीवी नेटवर्क 
  • गवर्नमेंट एजेंसियों 
  • हॉस्पिटल्स 
  • एयरपोर्ट्स 

Use of Metropolitan area network in Hindi

MAN नेटवर्क का उपयोग आम तोर पर बैंकों, कॉलेज कैंपस, हॉस्पिटल, स्कूलों, ऑफिस बिल्डिंग्स इत्यादि के लिए किया जाता है, जहाँ पर किसी city के भीतर जब इनकी विभिन्न शाखाएं होती हैं, विभिन्न LAN नेटवर्क होते हैं, तो उन सभी को MAN नेटवर्क के द्वारा Interconnect किया जाता है। इसके लिए high Bandwidth की आवश्यकता होती है, जो की MAN नेटवर्क प्रदान करने में सक्षम होता है। मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क का उपयोग आमतौर पर बिज़नेस कार्यों के लिए किया जाता है। 

निष्कर्ष (Conclusion)

जिस प्रकार अपने ऑफिस, घर, स्कूल इत्यादि में हम लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) तैयार करते हैं, उसका उपयोग करते हैं, लेकिन LAN नेटवर्क की एक सीमा है, जो की उस बिल्डिंग या ऑफिस तक ही सिमित होती है, उसके द्वारा पूरी City को कवर नहीं किया जा सकता है। तो ऐसे में MAN network एक reliable solution है, जिससे किसी City में मौजूद विभिन्न LAN नेटवर्क को Link कर दिया जाता है। 

आपने MAN Network के बारे में जाना Metropolitan area network in Hindi और इसके लाभ व नुकसान भी जाने, हमें उम्मीद है, यह जानकारी आपको ज्ञानवर्धक लगी होगी। यदि इस पोस्ट से जुड़े आपके कोई सवाल हैं, तो आप कमेंट द्वारा हमसे पूछ सकते हैं। 

 

Share this:

Leave a Reply