You are currently viewing Internal Storage और External Storage में क्या Difference है।
Internal storage

Internal Storage और External Storage में क्या Difference है।

आज की इस पोस्ट में आप Internal थता External storage के बारे में जानेंगे की इन दोनों के बीच क्या difference है।  

यदि आप Desktop, laptop, Smartphone इत्यादि जैसी devices या gadgets का उपयोग करते हैं, तो इनके उपयोग के दौरान अक्सर आपको storage शब्द सुनने में आता होगा जो की किसी डिवाइस या गैजेट का ऐसा स्थान होता है, जहाँ उस डिवाइस की system files और User data को स्टोर किया जाता है। 


इसी प्रकार यदि आप अपने Android smartphone के स्टोरेज को देखते हैं, तो आप पाएंगे की उसमे दो प्रकार के storage होते हैं, पहला होता है Internal storage और दूसरा होता है External storage, तो क्या आप जानते हैं Internal storage और External storage में क्या difference है,अगर नहीं तो चलिए इसे समझते हैं। 

Internal storage in Hindi

Internal storage वह स्टोरेज होता है जिसमे डिवाइस की system files थता application files स्टोर होती हैं। जब आप अपने मोबाइल फोन में कोई app इनस्टॉल करते हैं, तो वह app खुद का private folder और कुछ files generate करता है, जो default रूप से डिवाइस के Internal storage में स्टोर होते हैं। 

इसी तरह से आपके स्मार्टफोन की Android system files भी Internal storage में ही स्टोर रहती हैं, जिन्हे आप सीधे तोर पर तो access नहीं कर सकते हैं, लेकिन स्मार्टफोन को root कर के या किसी App के द्वारा ये files access की जा सकती हैं।

कुल मिलाकर इंटरनल स्टोरेज का पहला उपयोग device या gadget के file system थता Apps द्वारा किया जाता है और उसके बाद जो भी space खाली बचता है, उसमे यूजर अपना  डाटा स्टोर कर सकता है, यानि किसी डिवाइस या गैजेट से जुड़ी Critical files इंटरनल स्टोरेज में ही स्टोर होती हैं। 

External storage in Hindi

External storage यानि ऐसा स्टोरेज जिसे आप डिवाइस में खुद से add या remove कर सकते हैं। एक्सटर्नल स्टोरेज का उदाहरण आप ना सिर्फ स्मार्टफोन से ही बल्कि किसी भी कंप्यूटिंग डिवाइस से ले सकते हैं,

जैसे अगर कंप्यूटर या लैपटॉप की बात करें तो उनमे आप USB flash drives का काफी ज्यादा उपयोग करते हैं, या फिर अगर लैन नेटवर्क से जुड़े हैं तो NAS storage का उपयोग करते हैं, तो यह सभी external storage कहलाते हैं।  

यदी स्मार्टफोन की ही बात करें तो आप उस डिवाइस की Internal storage के अलावा उसमे अपनी जरुरत अनुसार SD card लगवाते हैं ताकि अपना ज्यादा से ज्यादा डाटा स्टोर कर सकें तो आपके द्वारा लगाया गया यह स्टोरेज कार्ड भी एक External स्टोरेज है, और कोई भी फाइल जो एक्सटर्नल स्टोरेज में store रहती हैं उन्हें user द्वारा आसानी से access किया जा सकता है।  


आपने Internal और External storage दोनों के ही बारे में पढ़ा और जाना तो अब चलिए पोस्ट को समाप्त करने से पहले इन दोनो के बीच के difference को एक वाक्य में समझ लेते हैं।

Internal storage

:- इंटरनल स्टोरेज में system थता Apps से जुड़ी files को store किया जाता है।  

:- यह सिस्टम की sensitive files को स्टोर रखता है।

:- यह सिस्टम फाइल्स थता एप्लीकेशन फाइल्स को extra security प्रदान करता है।

:- इंटरनल स्टोरेज में स्टोर सिस्टम फाइल्स को यूजर directly Access नहीं कर पाते हैं। 


External storage

:- एक्सटर्नल स्टोरेज वह स्टोरेज होता है जिसे यूजर द्वारा डिवाइस में खुद से Add किया जाता है।

:- यह यूजर को उसका unlimited डाटा स्टोर करने की सुवधा प्रदान करता है,यानि External storage को डाटा के आकार और अपनी आवश्यकता अनुसार बढ़ाया जा सकता है। 

:- इस में स्टोर files को यूजर access कर सकता है।  


Share this:

This Post Has One Comment

  1. Abhay kumar

    External storage device

Leave a Reply