You are currently viewing Home Automation क्या होता है?
Home automation

Home Automation क्या होता है?

नमस्कार दोस्तों अगर आप home automation के बारे में जानना चाहते हैं तो आप को हमारे इस पोस्ट में होम ऑटोमेशन की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Home automation क्या है और कैसे आप अपने घर को Smart Home बना सकते हैं। जैसे की आप सभी जानते होंगे आज के समय में दुनिया भर में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हर छेत्र में किया जा रहा है,

और कोशिश की जा रही है की कैसे टेक्नोलॉजी की मदद से इंसान के जीवन को आसान बनाया जाए, तो हम कह सकते हैं home automation भी इसी टेक्नोलॉजी का एक करिश्मा है, जिससे आप अपनी रोजमर्रा के कार्यो को अपने घर के सोफे पर बैठे हुए पूरा कर सकते हैं।

होम ऑटोमेशन किसे कहते हैं | What is Home Automation)

होम ऑटोमेशन सिस्टम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी का गठजोड है, इसे IOT (Internet of Things) भी कहा जाता है।

होम ऑटोमेशन के द्वारा हम अपने घर के इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल थता अन्य उपकरणों को ऑटोमेशन उपकरण के साथ जोड़कर केंद्रीकृत (Centralized) तरीके से अपनी जरुरत के हिसाब से कंट्रोल कर सकते है।

वैसे तो होम ऑटोमेशन पिछले दशकों से इस्तेमाल किया जा रहा है, पहले सामान्य तोर पर घर की लाइट्स और कुछ उपकरणों को ही कंट्रोल किया जा सकता था, पर हाल ही में टेक्नोलॉजी में और नए प्रयोग किये गए हैं, और अब Alexa को एक (Voice Command) आदेश देकर या मोबाइल फोन के एक टच से भी अपने घर पर लगे उपकरणों को अपनी जरुरत के हिसाब से इस्तेमाल किया जा सकता है।

IOT द्वारा आप अपने घर के हर कोने को अपने तरिके से कंट्रोल कर सकते हैं, भले ही आप घर के अंदर हों, या कही बाहर आप के पास हर समय अपने घर का पूरा कंट्रोल होता है, और आप जब चाहें पल-पल की जानकारी भी आप को मिलती रहती है, इससे यह कहा जा सकता है, की आने वाले समय में IOT की बहुत ज्यादा मांग बढ़ने वाली है। 

होम ऑटोमेशन (IOT) द्वारा क्या क्या कंट्रोल कर सकते हैं

ऑडियो विडिओ मनोरंजन (Audio Video Entertainment) 

अगर आप के घर में Audio और Video का कोई भी सिस्टम है जैसे Home Theater, Music System, satellite TV, Internet Videos या फिर DVR को program करना हो इत्यादि तो आपको उन सभी को अलग अलग से चलाने या कंट्रोल करने से छुटकारा मिल जाता है।

लाइटिंग कंट्रोल (Lighting Control)

अगर कोई भी पहली बार अपने घर पर ऑटोमेशन करता है, तो उसकी पहली पसंद Lighting ही होती है। क्योकि लाइटिंग ही हमारी रोज की जरुरत है, और ऑटोमेशन की मदद से इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान हो जाता है, थता बिजली की ज्यादा से ज्यादा बचत की जा सकती है। सिर्फ बचत ही नहीं आप यह भी तय कर सकते है, की कौन सी लाइट को कब कैसे किस रंग में जलना है और साथ ही उसकी brightness भी सेट कर सकते हैं।

वातावरण नियंत्रण (Climate Control)

Smart Thermostats द्वारा अपने घर के वातावरण को अपने अनुकूल बना सकते हैं, ज्यादा गर्म और ज्यादा ठण्ड का चक्कर ही नहीं रहेगा और वातावरण शुद्ध बना रहेगा।
आप को ऑटोमेशन सिस्टम में सब कुछ सेट कर देना है, फिर ऑटोमेशन सिस्टम पर छोड़ दीजिये वो आप की जरुरत अनुसार कार्य करना शुरू कर देगा। इस तरह से आप अपनी सहूलियत के साथ साथ बिजली की काफी बचत भी कर पाएंगे।

सुरक्षा नियंत्रण (Security Control)

सुरक्षा नियंत्रण होम ऑटोमेशन का एक बहुत ही जरुरी भाग है,आज के समय में Security Industry के बढ़ते स्वरुप से आप अंदाजा लगा सकते हैं, अपराध कितना बढ़ चूका है।

तो ऐसे में लोग अपने घरो की सुरक्षा को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं,आप होम ऑटोमेशन से अपने घर के सभी सुरक्षा उपकरणों को जैसे की CCTV,ACCESS CONTROL, FIRE ALARM, SMOKE DETECTORS, SECURITY LOCKS या और भी किसी सुरक्षा उपकरण को कंट्रोल कर सकते हैं।

इन सभी के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते हैं जैसे के (IPS) Indoor Positioning System, Pet and Baby Care or Smart Kitchen इत्यादि।

होम ऑटोमेशन कैसे काम करता है | How does home automation works

होम ऑटोमेशन हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का गठजोड़ है, जो हमारी रोजमर्रा की devices का एक दूसरे से संवाद कराता है। सभी उपकरणों पर सेंसर्स लगे होते हैं, जो के इंटरनेट के द्वारा आपके मोबाइल फोन थता टेबलेट से कंट्रोल किए जाते हैं, चाहे आप घर पर हो, बाहर हो या हजारों किलोमीटर दूर किसी दूसरे देश में हों, आप पुरे घर में लगे उपकरणों को वहीँ से कंट्रोल कर सकते हैं। 

मुख्य तोर पर होम ऑटोमेशन के तीन (Elements) तत्व हैं (Sensors और Motion detectors, Controllers थता Actuators

सेंसर्स थता मोशन डिटेक्टर्स लाइट, तापमान और किसी भी गतिविधि को सेन्स कर सकते हैं, और उसके बाद आपके द्वारा सेट की गई सेटिंग्स के अनुसार कार्य करते हैं। 

कंट्रोलर्स शब्द से मतलब मोबाइल फोन, टेबलेट, कंप्यूटर है, इनके द्वारा ऑटोमेशन की सेटिंग की जाती है, उन्हें कंट्रोल किया जाता है, थता ऑटोमेशन की स्तिथि भी समझी जाती है। 

एक्टुएटर्स से मतलब लाइट के switches, motors और motorized सिस्टम यानि तंत्र से है, जिनके द्वारा होम ऑटोमेशन कार्य करता है, या चल पाता है। कंट्रोलर द्वारा कमांड देने पर एक्टुएटर्स यानि पूरा तंत्र काम करता है। 

होम ऑटोमेशन करने से पहले नेटवर्किंग प्रोटोकॉल का चुनाव करना आवश्यक होता है, चाहे वह wired हो या Wireless, या दोनों का गठजोड़ हो। अभी के समय में यह सभी प्रसिद्ध ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी हैं, UPB, INSTEON, Z-WAVE, ZigBee इत्यादि। 

साथ ही आप wireless Mesh topology सेटअप कर के भी होम ऑटोमेशन कर सकते हैं। होम ऑटोमेशन के सभी उपकरण वायरलेस से कनेक्ट हो जाएंगे और आप अपनी जरुरत अनुसार उन्हें कंट्रोल कर पाएंगे, तो ऐसे एक पूरी तरह से Automated घर को Smart home कहा जाता है।  

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना What is IOT in hindi, और How does IOT work, होम ऑटोमेशन क्या है, और कैसे काम करता है। 

हमें उम्मीद है, इस पोस्ट से आपको IOT से जुड़ी काफी जानकारी मिल गई होगी। यदि जानकारी आपको ज्ञानवर्धक लगी है, तो इसे अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें, और यदि इस पोस्ट से जुड़े आपके कोई सवाल या सुझाव हैं, तो नीचे कमेंट कर के हमें जरूर बताएं। 

Share this: