You are currently viewing groww app से पैसे कैसे निकालें (Withdraw करें) क्या कोई लगेगा?
groww app se paise kaise nikale

groww app से पैसे कैसे निकालें (Withdraw करें) क्या कोई लगेगा?

हमारी पिछली पोस्ट में आपने groww app में पैसा लगाने का तरीका जाना था, इसी कड़ी में आज आप जानेंगे groww app से पैसे कैसे निकालें, क्योंकि कई लोगों का सवाल होता है, की जो पैसा हमने Groww balance में add कर दिया है, या जो पैसा Groww के द्वारा stocks या mutual fund में लगा दिया है, उसे Groww से Withdraw कर वापस अपने बैंक अकाउंट में कैसे लाए। 

निश्चित तोर पर यह एक महत्वपूर्ण सवाल है, क्योंकि Groww app पर Money Withdraw करने का ऑप्शन दिखाई नहीं देता है, ऐसे में Groww users का यह सवाल वाजिब है। Groww में आय दिन नए users अपना अकाउंट क्रिएट करते हैं, और  इसमें ऐसे Users की एक बहुत बड़ी संख्या है, जो सिर्फ Groww Referral link द्वारा ही काफी पैसा कमा लेते हैं, लेकिन उन्हें कमाए गए उस पैसे को Groww app से Withdraw करना, निकालना नहीं आता है, तो अक्सर उनका यही सवाल रहता है, की groww से पैसा निकालने का क्या तरीका है। 

आपको बता दें, Groww से पैसा निकालने का बहुत ही simple तरीका है, जिसे step by step नीचे बताया गया है, इन स्टेप्स को follow करके आप आसानी से Groww account में जमा पैसे को अपने बैंक अकाउंट में transfer कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं, Groww app se paise kaise nikale

यदि आप एक नए User हैं, और Groww में आपका अकाउंट नहीं है, तो आप नीचे दिए गए लिंक द्वारा Groww app में अकाउंट बना कर अपने Groww wallet पर तुरंत 100 रूपये का bonus प्राप्त कर सकते हैं। 


groww app से पैसे कैसे निकालें?

जब आप Groww app से पैसा निकालने का तरीका जानना चाहते हैं, तो यहाँ पर तो बातें हो सकती हैं, या तो आप Groww balance में मौजूद पैसे को अपने बैंक अकाउंट पर ट्रांसफर करना चाहते हैं, या फिर Groww app के द्वारा स्टॉक्स, म्यूच्यूअल फंड इत्यादि में जो पैसा आपने इन्वेस्ट किया है, उसे निकालकर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाह रहे हैं, चलिए पहले हम इन्वेस्ट किये गए पैसे को निकालने का तरीका सीखते हैं।  

यह तो आप जानते ही होंगे की जब आप Groww app में balance add करते हैं, तो उस बैलेंस का उपयोग Stocks या mutual fund में invest करने के लिए किया जाता है, यानि Groww में पैसा add करके आप उस पैसे से स्टॉक्स buy करते हैं, या पैसे को Mutual fund में इन्वेस्ट करते हैं। 

ऐसे में यदि आपातकाल की स्तिथि में आपको पैसे की जरुरत पड़ती है, और आप Groww में लगाए गए अपने पैसे को निकालना चाहते हैं, तो इसके लिए पहले आपको उन Stocks को Sale करना होगा जिनमें आपने पैसा लगाया है।

स्टॉक्स को सेल करते ही जितने value के स्टॉक्स आपने sale करे हैं, उसका लगभग 80% पैसा तुरंत आपके Groww balance में दिखाई देने लगेगा जिसे आप हाथोहाथ अपने बैंक account में transfer कर सकते हैं, और बाकि का 20% पैसा 24 घंटों के भीतर Groww बैलेंस में show होने लगेगा और उसी तरह से आप उस पैसे को भी निकाल सकते हैं। 

नीचे picture के साथ स्टॉक्स को sale कर Groww app से पैसा निकालने का तरीका बताया गया है। 

Groww app


स्टेप 1:-
सबसे पहले आप Groww app पर login होंगे और Holding के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। 
होल्डिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको उन सभी स्टॉक्स की लिस्ट दिखाई देगी जिन स्टॉक्स में आपने Invest किया है।

स्टेप 2:- इसके बाद जिस भी स्टॉक को आप Sale करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर देंगे। ध्यान रहे एक समय पर एक ही स्टॉक को ख़रीदा या बेचा जा सकता है। 

स्टेप 3:- स्टॉक पर क्लिक करने के बाद दो ऑप्शन खुलकर आएँगे Sell और Buy तो sell के ऑप्शन को चुन लें।

Stock sale

स्टेप 4:- इसके बाद वह स्टॉक ऊपर दिख रही Image की तरह खुल जाएगा, जहाँ पर आपको Qty के स्थान पर जितने स्टॉक आप सेल करना चाहते हैं, उतनी qty डालनी है, और फिर price देखकर, नीचे Sell पर क्लिक कर देना है। कई बार स्टॉक Sell करते समय आपसे TPIN (ट्रांसेक्शन पिन) के लिए भी पूछा जाता है, जो की डीमैट अकाउंट खोलते समय आपको ईमेल पर प्राप्त होता है, तो Tpin को आप एक पेपर पर लिख कर रख लें।

स्टेप 5:- स्टॉक सेल होते ही सेल हुई वैल्यू का लगभग 80 प्रतिशत पैसा तुरंत आपके Groww balance में दिखने लगेगा और बाकि का 20 प्रतिशत पैसा भी 24 घंटों के भीतर groww बैलेंस में आ जाएगा।

स्टेप 6:- इस प्रकार शेयर मार्किट में इन्वेस्ट किये गए पैसे को आप अपने Groww balance में ला सकते हैं, और इसके बाद अब बस अगला स्टेप होता है, जहाँ पर Groww balance में मौजूद फंड यानि पैसे को आपके बैंक अकाउंट में transfer करना है।   

Groww wallet से पैसा अपने bank account में ट्रांसफर कैसे करें

स्टेप 1:- Groww app लॉगिन करने के बाद सबसे पहले ऊपर सीधी तरफ अपनी groww profile pic पर click करें।

Groww balance

स्टेप 2:- अब आपको Groww balance का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।



स्टेप 3:- इसके बाद आपको ऊपर Groww से लिंक अपना बैंक अकाउंट नजर आएगा और नीचे withdraw का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।

groww transfer

स्टेप 4:- अब जो भी अमाउंट आप withdraw करना चाहते हैं, उसे ऊपर टाइप कर नीचे Withdraw के ऑप्शन पर क्लीक कर दें, जिसके बाद Groww बैलेंस पर दिख रहा पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा। 

स्टेप 5:- इस प्रकार आप Groww app से अपने Bank account में पैसा transfer कर सकते हैं। 

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों आपने step by step जाना groww app से पैसे कैसे निकालें, और किस प्रकार Groww बैलेंस को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है। हमें उम्मीद है, यह पोस्ट आपके लिए सहायक साबित हुई होगी, और इस पोस्ट की मदद से आप भी आसानी से अपने Groww बैलेंस को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे। यदि इस पोस्ट से जुड़े आपके कोई सवाल हैं, तो नीचे कमेंट द्वारा आप हमसे पूछ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें :-

Groww app में पैसे कैसे लगाएं 

ट्रेडिंग क्या है 

Share this:

Leave a Reply