You are currently viewing गूगल ट्रेंड्स क्या है, What is Google trends in Hindi और इसका उपयोग
Google trends kya hai

गूगल ट्रेंड्स क्या है, What is Google trends in Hindi और इसका उपयोग

गूगल ट्रेंड्स क्या है (Google trends in hindi)

क्या आप जानना चाहते हैं गूगल ट्रेंड्स क्या है (What is Google trends in Hindi) इंग्लिश का शब्द ट्रेंड्स मतलब जो ट्रेंडिंग में है यानि के चलन में है।

गूगल ट्रेंड्स गूगल की ही एक Website है, जिसका काम दुनिया भर में गूगल पर की जाने वाली सर्च का डाटा रखना है, जैसे की किस देश में, किस समय में, किस टॉपिक से सम्बंधित सबसे ज्यादा सर्च किये जा रहे है, इन सभी का डाटा गूगल ट्रेंड्स के पास होता है।

गूगल ट्रेंड्स कैसे काम करता है

जिस तरह से आपको किसी टॉपिक के बारे में जानना या समझना होता है, तो आप गूगल सर्च का इस्तमाल करते हैं और आसानी से आपको उस टॉपिक की जानकारी मिल जाती है। ठीक उसी तरह से दुनियाभर में भी लोग जानकारी ग्रहण करने के लिए गूगल सर्च का इस्तमाल करते हैं।

हम सभी के द्वारा जो भी गूगल पर सर्च किया जाता है, उसका डाटा गूगल ट्रेंड्स के पास सेव हो जाता है, और बाद में उसी सेव हुए डाटा को हम गूगल ट्रेंड्स का इस्तेमाल
करके अपने उपयोग में लेते हैं।

तो कहने का अर्थ है की, लोगो द्वारा सर्च किये गए डाटा को गूगल अपने डेटाबेस में सेव करता है, और उसी डाटा के आधार पर ट्रेंडिंग topics का पता लगाया जाता है, और यही गूगल ट्रेंड्स की कार्यप्रणाली है।

गूगल ट्रेंड्स कैसे इस्तेमाल करें (How to use Google trends)

आप गूगल ट्रेंड्स का इस्तेमाल बहुत आसानी से कर सकते हैं, इसके लिए आपको गूगल ट्रेंड्स कि वेबसाइट पर जाना है https://trends.google.com/trends और वेबसाइट के ऊपर वाले भाग में आपको नीचे दिया गया पोर्टल दिखाई देगा। 

इसके बाद अगर आपको ट्रेंडिंग टॉपिक्स का पता लगाना है, तो बांए तरफ बटन पर क्लिक करें और ट्रेंडिंग टॉपिक्स के ऑप्शन पर क्लिक करके आप उनका पता लगा सकते हैं।

यदि आप किसी विशेष टॉपिक का ट्रेंडिंग रेकिंग देखना चाहते हैं, तो आप को ऊपर दिख रहे सर्च बार में उस टॉपिक के बारे में लिखना है और सर्च पर क्लिक करना है जिस से टॉपिक की जानकारी आपके सामने आ जाएगी। इसके साथ ही आप किसी विशेष देश या राज्य की ट्रेंडिंग टॉपिक्स की जानकारी भी यहाँ से निकाल सकते हैं। 

उदाहरण के तोर पर अगर आप 2019 भारत का अभी का गूगल ट्रेंडिंग टॉपिक सर्च करेंगे तो, इस वक़्त ट्रेंडिंग में IND VS SA क्रिकेट मैच सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है।

Google trends
Google trends

गूगल ट्रेंड के द्वारा कीवर्ड रिसर्च कैसे करें

यदि आप एक ब्लॉगर हैं तो गूगल ट्रेंड्स आपके लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है।

  • अपने ब्लॉग के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक्स ढूंढ सकते हैं।
  • अपने टॉपिक से सम्बंधित कीवर्ड ढूंढ सकते हैं।
  • ऑडियंस की रूचि और समय समय पर उसमे होने वाले बदलाव को समझ सकते हैं।
  • कम मेहनत करके अपने ब्लॉग को रैंक करा सकते हैं।
  • रियल टाइम डाटा प्राप्त कर सकते हैं।

कीवर्ड रिसर्च कैसे करें

आप काफी समय अपने कीवर्ड रिसर्च पर लगाते होंगे, आपको पता ही होगा कीवर्ड्स का कितना महत्वपूर्ण रोल होता है किसी भी ब्लॉग को रैंक करने में।

यदि आपको अपना कीमती समय बचाना है और अपने टॉपिक से संबंधित कीवर्ड्स का आसानी से पता लगाना है, तो आपके लिए गूगल ट्रेंड्स काफी मददगार साबित हो सकता है, क्योकि गूगल ट्रेंड्स रियल टाइम कीवर्ड्स पर काम करता है और इसके जरिये आप ट्रेंडिंग टॉपिक्स से सबंधित अपना ब्लॉग या पोस्ट बना सकते हैं।  

बहुत से मार्केटिंग प्रोफेशनल्स गूगल ट्रेंड्स का इस्तेमाल करके ऑडियंस के मूड का पता लगाते हैं, और उसी के अनुसार अपनी रणनिति तैयार करते हैं।

जैसे की हम गूगल पर टाइप करके कोई भी जानकारी ढूंढ़ते हैं, ठीक उसी तरीके से गूगल ट्रेंड्स भी यह देखता है की किस कीवर्ड्स पर ज्यादा सर्च हो रहें हैं, और उसी के आधार पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स का चयन करता है और समय-समय पर उनमे होने वाले बदलाव की जानकारी भी हमें देता रहता है, यानि गूगल ट्रेंड्स के यह सभी फीचर्स इसे कीवर्ड रिसर्च के लिए एक बेहतरीन टूल बनाते है।

गूगल ट्रेंड्स की स्थापना

गूगल ट्रेंड्स को 5 Aug 2008 google insights for search के नाम से शुरु किया गया था, जिसे 27 Dec 2012 को इसका नाम बदलकर गूगल ट्रेंड्स कर दिया गया था।

निष्कर्ष

दोस्तों अब आपको जानकारी हो गई होगी  की गूगल ट्रेंड्स क्या है (what is google trends in Hindi) उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। 

यदि यह जानकारी आपको पसंद आयी है, तो अपने साथियो के साथ भी इसे शेयर करें और हमारा फेसबुक और ट्विटर पेज लाइक करना ना भूले और यदि हमारे लिए आपके कोई सुझाव हैं, तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते हैं, धन्यवाद।

गूगल क्या है

Share this:

Leave a Reply